नमस्कार दोस्तों, आज के इस article हम सिख्नेगे की आप घर बैठकर ५ मिनट में अपने आधार कार्ड का पता कैसे बदल सकते है. आधार कार्ड का पता बदलने के लिए आपको आधार कार्यालय में जाने की कोई जरुरत नहीं है आप अपने mobile phone या फिर PC से इसे आसानी से अंजाम दे सकते है. (aadhar card address change kaise kare).
अगर आप एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हुए हो या फिर आपके आधार कार्ड के एड्ररेस में कोई गलती हुई है तो आपको आधार कार्ड का पता बदलने की जरुरत पड़ती है.
आधार कार्ड का पता बदलने का सही तरीका (aadhar card address change kaise kare)
-
घर बैठे आधार कार्ड पता बदलने के लिए आपको uidai.gov.in/ पे जाना है. यह आधार की official website है.
-
साल २०२१ में भारत सरकार द्वारा आधार का नया New aadhar portal launch किया है. अगर पुराना पोर्टल बंद होता है तो आप myaadhaar.uidai.gov.in से अपना आधार कार्ड पता बदल सकते है.
-
आधार कार्ड के official site पे जाने के बाद आपको update aadhar card में update demographic data का option select करना है.
-
इस से आप Name Date of Birth, Gender, Address, and Language online update कर सकते है. निचे आपको Proceed to update aadhar पे क्लिक करे.
-
अब आपको आपका आधार नंबर डालना है और capture सही से डालकर send otp पे क्लिक करना है. आपने जो mobile number आधार कार्ड के साथ लिंक किया है उसपर एक otpआएगा उसे सही से डालकर Login पे क्लिक कर दे.
-
आगे आपको Update Demographic Data पे क्लिक करना है. अब आपके सामने सभी option दिखाई देंगे उसमे Name, Date of Birth, Gender, Address, and Language आप बदल सकते हो.
-
आज हमको आधार कार्ड में से पता बदलना है तो हम address पे क्लिक करेंगे. अब आपके सामने एक नया window ओपन होगा इसमें आपको निचे declaration में Yes, I am aware of this के menu tick करके proceed पे क्लिक कर दे.
-
इसके बाद आपके सामने पुराना पता दिखाई देगा. निचे Care of में अपने पिता या फिर अगर आपकी शादी हुई है तो आप अपने पति ला नाम डाल दे. इसके बाद अपना New Address Details डाल दे.
-
सही से पता डालने के बाद निचे upload document में Address proof document upload करे. Address Proof में आप Voter ID, Driving Licence, Passport, Ration card, Bank Statement, Electricity Bill, Phone Bill, Pension Card, Water Supply Bill, Insurance Policy upload कर सकते है.
-
Proceed पे आप click करोगे तो नया वाला address preview आपके सामने आ जाएगा. एक बार सही से उस address को confirm करे.
-
अंत में Capture सही से डालकर Send OTP पे क्लिक करे. OTP सही से डालकर Make Payment पे क्लिक करे. Debit card, Credit Card या फिर Net Banking की मदत से ५० रुपयों का payment करे.
-
Payment करने के बाद आपको 8 Digit का URN Number मिलेगा इस की मदत से आप Address Change का status check कर पाएंगे.
-
Status Check करने के लिए आधार वेबसाइट पे Aadhar update online check update status पे click करके आधार नंबर और URN Number डालकर देख सकते हो.
बहुत आसान हुआ नवजात का आधार कार्ड निकालना, जानें पूरी प्रक्रिया
यदि आपको हमने शेयर की हुई जानकारी aadhar card address change kaise kare अच्छी लगी हो या फिर कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks sites पे share कीजिए. नई जानकारी और अपडेट के लिए HowDoThis ko Facebook,Instagram, Telegram, and Twitter पर फॉलो करें.