दोस्तों अगर आप अपने आधार कार्ड में date of Birth बदलना चाहते हो. तो आज का इस आर्टिकल जरुर पढ़े. इसी के साथ हम आपको बताएँगे की Date of Birth बदलने का नया तरीका कौनसा है. इसके अलावा आपको कौनसी सावधानिया बरतनी है इसकी भी जानकारी आज हमने प्रदान की है. (aadhar card date of birth change kaise kare).
कई लोगो के आधार कार्ड में पूरी जन्म तिथि नहीं आ रही है. कई लोगो के आधार कार्ड में सिर्फ साल ही नजर आ रहा है. अगर आप इसे भी बदलना चाहते हो तो पूरा आर्टिकल पढना भूलना मत और किस भी स्टेप को skip ना करे.
आधार कार्ड में जनम तिथि बदलने का सही तरीका: (how to change date of birth in aadhar card):
-
आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलने के लिए आप uidai.gov.in या फिर myaadhaar.uidai.gov.in official website पे चले जाए.
-
आधार सर्विसेज में my aadhar को select करे. उसके अंदर आपको Update your aadhar card को choose करे.
-
इस option पे क्लिक करने के बाद आपको Update your demographic Data Online का option दिखाई देता है. आपको उसपर क्लिक करे.
-
इतना करते ही आपके सामने आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल ओपन हो जाता है. आपको Name Date of Birth, Gender, address, and Language change करने के लिए Proceed to update Aadhar पे क्लिक करे.
-
क्लिक करते ही आपके सामने आधार नंबर और capture code को fill करे. इसके बाद send OTP पे क्लिक करे. आपके registered mobile number पे OTP आएगा उसे सही से enter करके Login पे क्लिक करे.
-
Login के option पे क्लिक करते ही आपके सामने update demographic data का option दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे.
-
क्लिक करते ही आपके सामने एक selection पेज नजर आएगा आपको उसमे से Date of Birth को choose करना है. एक बात ध्यान दे की आप Date of Birth limited दफा ही बदल सकते है. तो सावधानी बरते और अगर आप सही में इसे बदलना चाहते हो तो ही इस ऑप्शन का चयन करे.
-
Date of Birth पे क्लिक करने के बाद Proceed पे क्लिक करे. इसके बाद Confirmation page पे Yes I am aware of this के बॉक्स में tick करे और फिर से Proceed पे click करे.
-
आपकी पहली Date of birth दिखाई देगी. निचे आपको आपकी नई जन्म तिथि डालनी है. निचे आपको जन्म तिथि प्रूफ भी अपलोड करना है.
-
Upload Valid Document में School certificate, Birth certificate, Pancard, Passport, Centra Government Pension payment order, and Photo ID card issued by Govt. में से एक document upload करे.निचे preview पे क्लिक करे.
-
सही से Document JPG या फिर PDF format में होने चाहिए. Preview में सही check करे की आपने सही document upload किया है. निचे send OTPपे क्लिक करे.
-
OTP enter करे और अपने डेबिट, क्रेडिट, या फिर नेट बैंकिंग की मदत से ५० रुपयों का भुगतान करे.
-
Transaction Successful message आपको नजर आएगा. उसमे आपको URN number मिलेगा जिसकी मदत से आप आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर सकते है.
-
आपकी जन्म तिथि सही से अपडेट हुई है की नहीं इसे देखने के लिए आपको Online aadhar update status पे क्लिक करना है. इसके बाद आपको जो URN number मिला है उसकी मदत से आप आपका aadhar update status check कर सकते हो.
घर बैठे आधार कार्ड आर्डर करे, जानिए पूरी जानकारी
आधार कार्ड के बारे में आज आपने क्या सिखा?
यदि आपको हमने शेयर की हुई जानकारी aadhar card date of birth change kaise kare अच्छी लगी हो या फिर कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks sites पे share कीजिए. नई जानकारी और अपडेट के लिए HowDoThis ko Facebook, Instagram, Telegram, and Twitter पर फॉलो करें.