अभी के समय में आप ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करेक्शन कर सकते हो। Uidai ने सभी आधार कार्ड धारकों को इस सुविधा मुहैया कराए कि वह घर बैठे ऑनलाइन aadhar card date of birth correction kaise kare कर सकते हैं जिसमें वह अपना नाम पता Date of birth बदल सकते हैं।
आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण Document है। अभी के समय में सभी जगह आधार कार्ड एक प्रमुख वक्त मिल के रूप में लगता है। आधार कार्ड Government scheme में या फिर आपके Identity में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आधार कार्ड का Address proof और Identity proof वाली डॉक्यूमेंट मानते हैं।
अभी के समय में आधार कार्ड सभी जगह लिंक है मतलब आपकी कोई स्कीम है और सभी बैंक अकाउंट को, Pan card, अन्य पॉलिसी को आधार कार्ड जुड़ा होता है। UIDAI new portal launch हो चुका है जिसके मदद से आप आपके Personnel information change कर सकते हैं. आप के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है।
aadhar card date of birth change करने के लिए क्या करे? (how to change date of birth in aadhar card)
अगर आपको Date of birth change करनी है या फिर update करनी है तो आपको दो प्रकार से उसे अपडेट कर सकती हो। पहला जिसमें आप नजदीक के आधार सेवा केंद्र पर जाकर Form submitट कर के डेट ऑफ बर्थ चेंज कर सकते हो।
दूसरा तरीका जिसमें आप घर बैठे uidai की online portal की मदद से डेट ऑफ बर्थ बदल सकते हैं। आज हम दूसरे तरीके के बारे में जानेंगे कि कैसे आप online date of birth correction कर सकते हो।
डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशल वेबसाइट Aadhar self seva portal पर जाना है इसके लिंक है ssup.uidai.gov.in पोर्टल पर आने के बाद आपको Proceed to update aadhar पर क्लिक करना है।
आपका 12 डिजिट वाला आधार नंबर इंटर करना है। इसी के साथ नीचे आपको कैप्चर कोड मिलेगा उसे जैसा है वैसा ही भरना है।
आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करना है।
आपको update demographic data पर क्लिक करना है। इसमें आप नाम पता जन्म तिथि जेंडर और भाषा बदल सकते हैं।
जन्मतिथि बदलने के लिए आपको डेट ऑफ बर्थ का ऑप्शन का चयन करना है
सही वाली जन्म तिथि भर के आपको Supporting documents में वही Documents upload करना है जिस पर आपकी True date of birth मौजूद है। OTP verification के लिए आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक बार वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा आपको उस पासवर्ड को डालकर सबमिट वाले option पर क्लिक करना है।
ध्यान रखी थी जन्मतिथि बदलने के वक्त आपके मोबाइल नंबर का आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरूरी है। Online submit करने के बाद आपको Reference number मिलेगा जिसकी मदद से आप Date of birth update status check कर सकते हैं। इससे हम आधार कार्ड डेट ऑफ बर्थ अपडेट स्टेटस चेक भी कहते हैं।
आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदल सकते हैं?
Uidai की official notification के आधार पर आपको बताते हैं कि आप आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि सिर्फ एक ही बार बदल सकते हो। अगर आप के आधार कार्ड में सिर्फ साल ही नजर आ रहा है तो आप पूरी जन्म तिथि दर्ज कर सकते हो। इसके अलावा अगर आपको आपकी जन्म तिथि बदल दी है तो आप जन्मतिथि के पीछे या आगे 3 साल तक ही बदल सकते हैं।
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने की जरूरत क्यों पड़ती है?
इसके मुख्य रूप से दो कारण हैं पहला है कि पहले वाले आधार कार्ड में जो शुरुआत में बनना चालू हुआ था उस समय कई लोगों के आधार कार्ड में सिर्फ साल ही है। आपको आधार कार्ड मैं पूरी जिंदगी लाने के लिए उसे अपडेट करना जरूरी है। दूसरा कारण यह है कि अगर आपकी किसी कारणवश गलत जन्मतिथि आधार कार्ड पर लग चुके हैं या दर्ज हो चुकी है तो आपको उसे बदलना जरूरी है।
आधार कार्ड क्या दोबारा बन सकता है?
नहीं। यूआईडीएआई के अनुसार एक आदमी का एक ही बार आधार कार्ड बन सकता है क्योंकि उसका Biometric verification मतलब fingerprint scan, eye retina scan औरphoto आधार कार्ड के साथ जुड़ा होता है। एक आदमी एक से ज्यादा आधार कार्ड नहीं बनवा सकता। ऐसा करना क़ानूनन अपराध है क्योंकि उसके आधार कार्ड के दो नंबर बन जाएंगे।
दूसरा आधार कार्ड कैसे बनवाएं?
दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप उसे नजदीक या आधार सेवा केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं। अगर आपके आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर लिंक है तो आप अब घर बैठे ही आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आप नजदीक के किसी भी कहते से या फिर सेवा केंद्र से उसकी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
5 साल के अंदर के बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं?
अगर आपका बच्चा भी 5 साल के अंदर है और आप चाहते हो तो उसका आधार कार्ड बनाना तो आप आसानी से बच्चों का आधार कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए आपको बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र और उसके माता या फिर पिता के आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। 5 साल की बंदर के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ की जरूरत पढ़ती है।
इसके लिए आप बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता क्या आधार कार्ड या फिर घर का light bill या फिर Telephone bill देखकर आधार कार्ड बना सकते हो।
पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
aadhar card date of birth correction kaise kare के ऊपर लिखी जानकरी आपको अच्छी लगी होगी. धन्यवाद्.