नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम आपको शेयर करेंगे की आप की आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ कैसे लिंक कर सकते है. इस में हम आपको यह भी बताएंगे की आप आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ कैसे जोड़ सकते है. तो चलिए सीखते है की aadhar card link to bank account.
इसे करना काफी आसान है आप महज कुछ मिनीटो में ही इसे कर सकते है. aadhar card link to bank account करने का फायदे बहुत है. अगर आपका आधार बैंक अकाउंट के साथ लिंक है तो आप आधार की मदत से पैसे निकाल सकते हो. इसी के साथ पैसे डाल भी सकते हो.
Aadhar card link to bank account kaise kare:
अगर आपका आधार बैंक अकाउंट के साथ लिंक नहीं है तो आप पैसे निकालने एवं डालने में दिक्कत आ सकती है. आपके अकाउंट की KYC करना बेहद ही जरुरी है. इसी के साथ किसी भी सरकारी योजनाओ का लाभ लेना है तो आधार लिंक होना जरुरी है.
ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसकी मदत से हम ऑनलाइन आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है. लेकिन अगर आप बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहते है तो आप कर सकते है.
अगर आप नेट बैंकिंग की मदत से आधार कार्ड को बैंक के साथ जोड़ना चाहते हो तो आप आसानी से कर सकते हो.
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करने के लिए आप नेट बैंकिंग से आपके अकाउंट में लॉग इन करेंगे. उसके बाद आप personnel information section में जाकर आपका आधार नंबर enter करे.
नंबर सही से डालने के बाद save करे. इसी में आपको आपका मोबाइल नंबर भी जोड़ने की सुविधा दी गयी है.
अगर आपका Net Banking नहीं है. तो आपको आपके बैंक में जाना होगा जहा पर आपने अकाउंट बनवाया है. इसके बाद आपको वहा Mobile number और aadhar card bank account link करने का Application form भरना होगा.
इसके बाद आपको वो फॉर्म वहा submit करना है. बैंक कर्मचारी द्वारा आपका आधार कार्ड और नंबर बैंक अकाउंट के साथ जोड़ दिया जाएगा.
इन दो रास्तो के अलावा और दूसरा कोई रास्ता नहीं है जिसकी मदत से आप आपका आधार और मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ जोड़ सकते हो.
आधार कार्ड के बारे में आज आपने क्या सिखा:
मुझे यकींन है की आपको aadhar card link to bank account के बारे में सही से जानकारी मिल गयी है. अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो निचे कमेंट करे. धन्यवाद.