घर बैठे आधार कार्ड आर्डर करे, जानिए पूरी जानकारी

आज की यह जानकारी आपके लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकती है. आधार कार्ड का नया पोर्टल आ गया है. इसकी मदत से हम सीखेंगे की आप घर बैठे बैठे आधार कार्ड ऑर्डर कैसे कर सकते है. (aadhar pvc card order kaise kare)

अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है या फिर आपसे आधार कार्ड फट गया है. तो आज के इस आर्टिकल पढने के बाद आप घर aadhar card order kaise kare यह सिख जाएंगे. इसी के साथ आप उसका स्टेटस कैसे चेक कर सकते है इसकी भी जानकारी आज हम आपको देंगे.

Aadhar PVC card order करने का सही तरीका:

  • आप किसी भी browser में आधार कार्ड की official website uidai.gov.in/ या फिर myaadhaar.uidai.gov.in/ जो की अभी नया पोर्टल खुला है वो ओपन करे.

  • यहाँ से आप दो प्रकार से आधार कार्ड आर्डर कर सकते है. पहला है अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है तो आप लॉग इन करके  PVC आधार कार्ड आर्डर कर सकते है. अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप आर्डर कर सकते है. हम लॉग इन करके आधार पिव्हीसी कार्ड आर्डर करेंगे.

  • आप log in पे क्लिक करके आपका आधार नाम और मोबाइल नंबर पे आया otp सही से enter करके लॉग इन करे. आप आधार के पोर्टल पे लॉग इन हो चुके है.

  • आपको Order Aadhar PVC card पे क्लिक करना है. इसके बाद आपको preview नजर आएगा जिसमे आपको आपको कैसा आधार कार्ड मिलेगा इसकी जानकारी दी जाएगी. इसमें आपका Name, Photo, Address, QR Code, Date of Birth, Gender, और Biometric की जानकारी होगी. आप next पे क्लिक करे.

  • जैसे ही आप NEXT पे क्लिक करेंगे तो आपको ५० रुपयों का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा. आप अपने Debit card, Credit card, Net Banking, या फिर UPI से ५० रुपयों का भुगतान करे.

  • Payment करने के बाद आप Download Acknowledgement पे क्लिक करके Receipt download करे. इसी के साथ आप इसे प्रिंट करके भी रखे. आपका स्टेटस आप इसी SRN और Receipt number से देख सकते है.

  • अब आप अपने Dashboard पे आए और निचे आपको पता चलेगा की आपने जो आधार PVC card order किया है उसकी details नजर आएगी. आप उसपर क्लिक करेंगे तो आपका SRN number और अन्य जानकारी आपको दिखाई देती है.

आप भी घर बैठकर बदल सकते आधार कार्ड का पता, जानिए पूरी जानकारी

आधार कार्ड के बारे में आज आपने क्या सिखा?

यदि आपको हमने शेयर की हुई जानकारी aadhar pvc card order kaise kare अच्छी लगी हो या फिर कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks sites पे share कीजिए. नई जानकारी और अपडेट के लिए HowDoThis ko Facebook, Instagram, Telegram, and Twitter पर फॉलो करें.