दोस्तो आज हम आपको amazon se paise kaise kamaye इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है । इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताएंगे जिनकी मदत से आप दिन के १००० रूपयो तक आमदनी कमा सकते हो ।
अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हो तो आप आई अच्छी खासी राशि हर महीने कमा सकते हो । Amazon se paise kaise kamaye ये जानने के लिए आपको कुछ अलग करना नही है, ना ही आपको कोई educational degree हासिल करनी है । आप शिक्षित नहीं है तो भी चलेगा । बस आपके पास आपका smartphone होना चाहिए और इसी में आपको internet की सुविधा होनी चाहिए ।
मुझे पता है की कई लोग कहेंगे की हमे तो यह पता है । तो मैंने नीचे बहुत आसान भाषा में समझाया है की, सही से एक अच्छी खासी राशि आप कमा सकते हो । तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिस से आपको एमेजॉन से पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी मिलेगी ।
Amazon kya hai?
एमेजॉन एक ट्रस्टेड e-commerce platform है । यह से आप बहुत सी चीजे ऑनलाइन मंगा सकते हो । आज इस की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ चुकी है की सबसे पहले किसी के भी मुंह से सिर्फ एमेजॉन ही वर्ड सुनने को मिलता है ।
अभी आई समय के दुनिया के second richest person जो की Jeff bejos है, वो इस एमेजॉन के मालिक है । एमेजॉन कैसे पैसे समझाता है?
बहुत से लोगो को confusion होता है की, एमेजॉन के साइट पे जो प्रोडक्ट सेल करने के लिए होते है वो एमेजॉन के खुद के होते है ।
तो हम आपको बता दे की ऐसा नहीं है, एमेजॉन एक सेलिंग प्लेटफॉर्म है जहा पे लोग आकर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करते है और जब भी कोई व्यक्ति उसे खरीदता है तो एमेजॉन को commission मिलता है । ये buyer and seller के बीच में प्लेटफॉर्म बनाता है ।
आज एमेजॉन पे इतने ज्यादा प्रोडक्ट लिस्ट है की आप सच भी नही सकते । तकरीबन हर कैटेगरी की चीजे आपको एमेजॉन पे मिलेगी ।
अगर आपने कोई भी चीज ऑर्डर कर ली । तो उसे पहुंचाने के लिए delivery charges तो लगेंगे । ये डिलीवरी चार्जेस एमेजॉन लेता है । इसी के साथ कुछ और percentage charge होता है जिसमे उनके प्लेटफॉर्म से ऑर्डर करना, डिलीवरी quick deliver करना, और return लेकर जाना ।
एमेजॉन से पैसे कैसे कमाए?
तो असली बात आती है की, एमेजॉन से किस तरह पैसे कमा सकते है । तो हम घुमा के बात नही करेंगे ।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
आप कोई भी प्रोडक्ट देखते हो तो वो हर बार एमेजॉन पे जाकर ही नही देखते, कई बार कोई आपको फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, या अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म पे वो लिंक आपको मिल जाता है । जब आप प्रोडक्ट खरीदने जाते हो तो आप उस लिंक पे क्लिक करते हो । क्लिक करने के बाद आप एमेजॉन पे redirect होते हो ।
इसका मतलब समझ गए नही समझे तो मैं समझाता हूं । आपको एमेजॉन के प्रोडक्ट सेल करने के लिए एक अच्छी खासी कमीशन मिलती है । ये commission है प्रोडक्ट पे अलग अलग होती है । एक उदाहरण। लेते है जिससे आपको चीज सही से समझे ।
मान लो कि, आपके मित्र को एक मोबाइल फोन खरीदना है । उसने decide कर लिया है उसे iphone ११ खरीदना है । अब वो आपके पास आया तो और आपने अगर आपके account से उसे iphone ११ की product link whatsapp पे भेजी । अब उसी लिंक से उसने वो product purchase किया तो आपको कमीशन मिलेगा ।
मुझे लगता है की आपको समझ आ चुका है । तो पैसे कमाने के लिए जिस भी प्रोडक्ट पे ज्यादा कमीशन है उसे ढूंढो और promote करो ।जितने ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी । इसके लिए आपको एमेजॉन affiliate अकाउंट बनाना पड़ता है ।
इस एप से आप करोडो रुपये कमा सकते हो
Amazon seller बनके पैसे कैसे कमाए?
यह दूसरे और कारगर तरीका है पैसे कमाने का । इसमें आपको amazon seller account बनाना पड़ता है । इसके लिए आपको शॉप दिखानी पड़ती ही । अगर शॉप नही है तो भी चलेगा आपको आप किसी भी जगह को शॉप दिखा सकते हो बस वो आपने खुद ली हो ।
शॉप बनाने के बाद आप अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो ।
जब भी आपके area में किसीने आपके शॉप में मौजूद प्रोडक्ट की order की तो delivery boy आपसे वो product pick up करेगा । आपकी ऑनलाइन शॉप पे ऑडियंस लाने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हो जिसमे आप instagram, facebook, अपनी खुद की website यानी हमारी वेबसाइट howdothis की मदत ले सकते हो ।
दिखने में ये आम चीज लग रही है । पर दोस्तो आप यह से उतना पैसा बना सकते हो जितना आपने सोचा भी नही है । हर आपने सही से प्रमोशन किया आपके ऑनलाइन शॉप पे ऑडियंस लाए और अगर मान लो की दिनभर में ५०००० की खरीदारी लोगो ने की तो आपको अच्छी कमीशन मिलेगी ।
कमीशन हर प्रोडक्ट पे अलग अलग होती है । अगर आपके पास शॉप नही है तो आप किसी और की भी शॉप ले सकते हो और उसे amazon पे वेरिफाई कर सकते हो । कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट को buy करेगा तो commission छोड़ के बाकी रकम एमेजॉन अपने पास ले लेगा और कमीशन आपके अकाउंट में जमा होगी ।
Amazon seller बनने का फायदा है की, आपको customer को आपके पास लाना नही पड़ता । Amazon का customer base इतना बढ़ा है की, वो आपके पास आएंगे । वही अगर बात करे affiliate marketing की तो आपको उनके पास जाना रहता है ।
यही दो तरीके है जिसकी मदत से आप एमेजॉन से पैसे का सकते हो । Amazon se paise kaise kamaye पे लिखा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो इसे शेयर करे ।