B. Tech जिसे हम Bachelor in Technology भी कहते हैं. यह एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है. यह कोर्स 4 साल का होता है, जिसमें इंजीनियरिंग की सभी जानकारी स्टूडेंट को मुहैया कराई जाती है.
आज की इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताएंगे कि आपको Bachelor in Technology क्या है? उसे कैसे पूरा कर सकते हैं और उससे करने के बाद आप क्या हासिल करेंगे. इसके साथ ही हम बात करेंगे यह आप एक अच्छा सा कैरियर कैसे ढूंढ सकते हो.
B. Tech information in Hindi:

इसमें आमतौर पर फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों की जानकारी स्टूडेंट को दी जाती है. वैसे तो इंजीनियरिंग में बहुत से प्रकार होते हैं लेकिन कुछ branch ऐसी होती है जिसे हर कोई स्टूडेंट करना चाहता है. इंजीनियरिंग करके आप एक अच्छा खासा जॉब पर सकते हो. हमने नीचे इंजीनियरिंग के बहुत सी ब्रांच बारे में जानकारी दी है.
बी टेक कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?
B Tech कोर्स में बहुत से Specialization होते हैं जो कि हर अलग-अलग Field से होते हैं.
- Mechanical Engineering (ME)
- Electrical and Electronics Engineering (EEE)
- Civil Engineering (CE)
- Aerospace Engineering
- Chemical Engineering
- Biotechnology Engineering
- Agricultural Engineering
- Environmental Engineering
- Industrial Engineering
- Information Technology (IT)
- Computer Science Engineering (CSE)
- Electronics and Communication Engineering (ECE)
हमें B. Tech क्यों करना चाहिए?
वैसे तो B Tech करने के क्या फायदे हैं. एक तो आपको अच्छा करियर choice करने का मौका मिलता है. इसमें कैरियर अपॉर्चुनिटी बहुत ज्यादा है आप अगर इंजीनियरिंग करते हो तो आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है. इसकी बहुत सी ब्रांच एस होने का फायदा है यह है कि अब अलग-अलग फैकल्टी में जॉब पा सकते हो.
बीटेक करके आप आईटी मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, एनर्जी, और ऑटोमोबाइल इन सभी इंडस्ट्री में काम कर सकते हो अगर आपके पास टेक्निकल एल और नॉलेज है तो आप इनमें से किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हो.
अगर आपके पास कुछ Innovative और Creative चीज है तो आप उसमें कुछ नया मुकाम हासिल कर सकते हो. आप अपना खुद का Product या फिर कोई भी Model Design करके कुछ Innovative और Creative Product बना सकते हो.
जिंदगी में हमें पैसा और एक अच्छी सी जिंदगी चाहिए, जिसके लिए हमें बी टेक करना चाहिए. इन दोनों चीजों को पाने के लिए और समाज में सम्मान पाने के लिए बी टेक करना एक अच्छा रास्ता हो सकता है. अगर आपके पास Passion और आपका किसी चीज में Interest है, तो उस चीज वही अपना करियर बना कर लगे रहे.
B Tech कैसे करें? (Eligibility Criteria for B Tech)
सबसे पहले तो आपके पास बी टेक एडमिशन लेने के लिए किसी भी बोर्ड से 12वीं Science Background होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होना भी अनिवार्य है.
किसी भी कोर्स को एडमिशन लेने के लिए आपको एक तो Joint Entrance Test Qualify होना जरूरी है. इसी के साथ ही अगर आपने JEE नहीं दी है तो आप किसी भी स्टेट की एंट्रेंस एग्जाम देकर बेटे को एडमिशन ले सकते हैं.
अगर आपने Entrance Exam Qualify कर दी और Qualifying Marks हासिल कर करआप एक अच्छे से कॉलेज को एडमिशन पा सकते हो. इसके साथ ही आपको Physics, Chemistry and Mathematics में भी Minimum Qualification Marks हासिल करने जरूरी है.
इंजीनियरिंग कोर्स कहां से करें?
किसी भी इंजीनियरिंग कोर्स को आप किसी भी Recognized University से Complete कर सकते हैं. भारत में यूनिवर्सिटी और कॉलेज इसमें बीटेक कोर्स पढ़ाया जाता है. आप अगर एडमिशन ले रहे हो तो सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटीज का रेपुटेशन उसका College Location, Infrastructure और College rating जरुर चेक करनी चाहिए.
इसके साथ ही आपको College Fees और University Rating भी चेक करनी चाहिए. अगर आप किसी भी Government University में Government College में एडमिशन लेते हो तो आपके लिए सबसे अच्छा होता है. अगर आप किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज से पास आउट होते हो तो आपको एक अच्छा खासा पैकेज वाला जॉब मिल सकता है.
बी टेक कोर्स कितने साल का होता है?
बहुत से कॉलेज में बीटेक कोर्स आमतौर पर 4 सालों का होता है. कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज में यह कोर्स 5 सालों का भी होता है. कई कॉलेज जिसमें यह Semester Pattern पर आधारित रहता है तो कई College में में इसका Annual Pattern रहता है.
इंजीनियरिंग करने में कितना खर्च आता है?
इंजीनियरिंग करने का खर्चा उसके ऊपर निर्भर करता है जैसे कि आपका कॉलेज कौन सा है,आप किस शाखा में पढ़ते हो, उस कॉलेज की फीस कितनी है. यही नहीं उस कॉलेज मैं आप किस ब्रांच में पढ़ते हो इस पर भी आपके इंजीनियरिंग करने का खर्चा निर्भर करता है.
अगर आप भारत में इंजीनियरिंग पूरा करना चाहते हो तो आप को 1 साल के लिए औसतन 2 से लेकर 3 लाख तक का खर्चा सकता है. कल कॉलेज में यह फीस बढ़ कर 3 से लेकर 400000 तक के हो होती होती हैं. यदि आप 4 साल तक का अगर आप 5 साल का हिसाब लगाते हो तो औसतन आपका खर्चा 1000000 के आसपास जाता है.
इंजीनियरिंग करने के बाद पैकेट कितना मिलता है?
अगर आप अच्छी खासी यूनिवर्सिटी से और अच्छे रेपुटेशन वाले कॉलेज से इंजीनियरिंग पास आउट होते हो तो आपको 400000 से 1000000 के बीच में से पैकेज मिलता है.