एक खोके से कमाइए महीने के 40 से 50 रुपए. जाने केसे….

क्या आपको पता है की मधुमक्खी पालन (Beekeeping Business) करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है. कई राज्यों द्वारा भी इसे पूरा करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सहायता प्रदान की जाती हैं. आज आपको पता चला कि, beekeeping business idea in hindi कैसे करे. अगर आप भी मधुमक्खी पालन का बिजनेस करने में दिलचस्पी रखते हो, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

यह आईडिया सक्सेस (Idea to Success) करने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा, कितना निवेश लगेगा, आपको कहां से अप्लाई करना है और कैसे आप मधुमक्खी पालन करके पैसा बना सकते हैं. अगर आपके पास अभी के वक्त में पैसा मौजूद नहीं है तो भी आप केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा अप्लाई करके सब्सिडी (Subsidy) पा सकते हो.

आप दोनों प्रकार से पैसे कमा सकते हो. इसमें पहले तो आप मधुमक्खी पालन करके पैसे बना सकते हो और दूसरा यह है कि उनसे मिलने वाला शहद (Honey) इकट्ठा करके उसका प्रोसेसिंग (Honey processing) बनाकर अच्छा क्वालिटी वाला शहद (High Quality Honey) तैयार करके उसे बाजार में बेच सकते हो. इस यूनिट को आप छोटे पैमाने पर या फिर बड़े पैमाने पर भी चालू कर सकते हो.

आखिर मधुमक्खी पालन करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी क्यों दी जाती है?

 

राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड ने नाबार्ड के साथ मिलकर भारत में पालन के लिए आर्थिक मदद की शुरुआत की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्रोजेक्ट को करने के लिए सरकार द्वारा नाबार्ड द्वारा सरकार के साथ मिलकर आप 90% तक की सब्सिडी हासिल कर सकते हो.

कृषि एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा मधुमक्खी पालन एवं उसका विकास करने के लिए अलग-अलग योजनाएं चालू की गई है. इसमें मधुमक्खी पालन की एक योजना है. जिससे आप मधुमक्खियों की नस्ल को बचाने का काम करते हो. इसी के साथ साथ उनसे मिला हुआ शहद शानदार रहता है.

मधुमक्खी पालन करके हम अपने आप को ही बचा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को कर कर हम मधुमक्खियों के रक्षण तो करते हैं, साथ ही उनसे मिलने वाली शहद (Honey) से हमारा ही स्वास्थ्य अच्छा हो जाता है.

मधुमक्खी पालन का बिजनेस कैसे करें? (How to start Beekeeping Business)

शुरुआत के दिनों में आप 10 बक्से लगा कर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो. आपने एक बक्से से 30 किलो ग्राम तक का शहद इकट्ठा कर लिया तो, 10 बक्सों से आपका 300 किलोग्राम शहद इकट्ठा होता है.

अभी के समय में 1 किलोग्राम शहद की कीमत हे 500 रुपए क्या आसपास है.अगर आपने 300 किलो शहद इकट्टा किया तो आपके यह रकम डेढ़ लाख कहां पर हो जाती है.

दूसरी तरफ अगर हम खर्चे का अनुमान लगाते हैं तो, आपको पता ही होगा की एक बक्से की खर्चा तकरीबन ₹4000 के आसपास लगता है.

तो 10 बक्सों का ₹40000 तक का खर्चा आपको उठाना पड़ता है. अगर हम डेढ़ लाख से 40000 कम कर दे तो भी आपको 110000 तक का प्रॉफिट मिलता है.

आप इसे बड़े पैमाने पर करते हो तो, आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हो. अगर 1 साल में कमाया हुआ मुनाफा आप अगले 20 बक्से लेने में लगाते हो. अगले वक्त आपको ₹500000 तक का मुनाफा मिल सकता है.

इस तरह आप अपना बिजनेस बढ़ाकर पैसा कमा सकते हो. इसमें सब्सिडी भी आपको ज्यादा मिलती है. इसलिए आप आसानी से बिना लोन लिए इस बिजनेस को पूरा कर सकते हो. beekeeping business idea in hindi में बस इतना ही और जानकारी के लिए विस्तार से पढ़े.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का सलाह को आजमाने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. howdothis.com किसी भी तरह की सलाह आपको नहीं देता.)

LIC Scheme: करोड़पति बनाने वाली सुपरहिट स्कीम….

error: Content is protected !!