हर दिन १५० बचाकर बेटी के लिए बनाए १९ लाख….

पैसे कैसे कमाए एक नए आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, आप रोज १५० रुपए का बचाव कर अपने छोटे बच्चों के लिए वह पैसा लगाकर 25 साल में 19 लाख रुपए कैसे पा सकते हो. तो यह जानकारी सही से और पूरी पढ़ने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े. (best lic policy for child in hindi)

आज हम जिस इन्वेस्टमेंट आइडिया (Investment Idea) की बात करने जा रहे हैं उसमें आप अपने छोटे बच्चों को का भविष्य और भी सुदृढ़ और अच्छा बना सकते हैं. इसके लिए आपको आप की जमा पूंजी में से या आपके कमाई में से कुछ रकम अलग करके अपने बच्चों को भविष्य के लिए लगा देनी है.

बेटी के लिए LIC योजना – (best lic policy for child)

 

एलआईसी योजना (LIC Yojna) के अंतर्गत आप हर दिन 150 रूपये बचाकर अपने छोटे बच्चों के नाम से इस एलआईसी योजना (LIC Policy for child) को ओपन कर सकते हैं. जब भी आपका बच्चा 18 से 21 साल का हो जाएगा, तो उसके उस वक्त उसके जो भी खर्चे होंगे. वह आप इन बचाए हुए ₹150 की मदद से कर सकते हो.

हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम है न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan). इस प्लान के अंतर्गत आप अपने बच्चों के शादी का खर्च, पढ़ाई का खर्च इसी के साथ उनकी देखरेख का या फिर दवाई का खर्च भी आप इसे निकाल सकते हो.

इस योजना के अंतर्गत आपको आपके बच्चों के नाम से इस पॉलिसी का निर्माण करके उसे चालू कर देना है. हर महीने, हर 3 महीने, या फिर साल के हिसाब से, या फिर दिन के हिसाब से आपको उसके नाम पर प्रीमियम चालू करना है.

इस प्रीमियम (LIC Premium) की राशि कम से कम डेढ़ ₹150 से चालू होती है. इसे आप बढ़ा भी सकते हैं. इस प्रीमियम के मुताबिक आपको आपका बच्चा 18 साल के होने के बाद पहला प्रीमियम (LIC First Premium) मिलता है वही दूसरा प्रीमियम आपका बच्चा 20 साल का होने के बाद मिलता है. अंत में बचा हुआ प्रीमियम राशि आपको बच्चे के 25 साल पूरे होने के बाद में मिल जाती है.

जब भी आपकी पूरी रकम आपके बैंक अकाउंट में मिलती है तो आपको 40 परसेंट बोनस के रूप में दी जाती है. इस पॉलिसी को एक लाख तक के बीमा की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

जब भी आपका पेमेंट आपके खाते में जमा नहीं होता है. या फिर आप मुद्त से पहले इस policy को रद्द करना चाहती हो. तो तो आपको आपकी राशि ब्याज के सही आपके बैंक अकाउंट में मिल जाती है. इसमें आपको 60% रकम हफ्तों के हिसाब से मिलते हैं. वहीं 40% आपके मैच्योरिटी खत्म होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में आप को दी जाती है.

अगर आपने दिन में ₹800 बचाकर इस एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) में अपने बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए लगा दिया. तो आप एक साल में ₹55000 भरते हो।

इस पॉलिसी की आयु 1 साल से 25 साल के बीच में है अगर आप 25 साल की आयु तक 55000 बढ़ते हुए तो यह राशि आपकी 1400000 के करीब हो जाती है. इस पर 40% बोनस पकड़कर आपको 19 लाख रुपए मिलते है. (best lic policy for child)

महीने के एक से डेढ़ लाख तक कमाने ले लिए इस बिजनेस को करे…

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. howdothis.com किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

error: Content is protected !!