खरीद लीजिए ये स्टॉक, क्या पता अगले 3 या 4 साल में आप हो जाओगे मालामाल…

दोस्तों, अगर आप भी शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हो. आप अगर इच्छा रखते हो कि, हम हमारा पैसा किसी अच्छी जगह शेयर मार्केट में निवेश करें. तो आज हम कुछ ऐसी ही आपको जानकारी प्रदान करेंगे. यह जानकारी केवल जानकारी देने के लिए प्रदान की गई. इसे कोई निवेश का तरीका मत समझिए. (best low price shares to buy today) (Tata Consumer Products Limited)

हम सबको पता है कि, आजकल स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पैसा लगाने के लिए लोगों की तादाद बढ़ रही है. ऐसे में कई लोग होते हैं कि, जो ढूंढते के अच्छा स्टॉक कौन सा है. तो आज हम आपको ऐसे ही एक Share के बारे में बताएंगे. जिन की Market Value दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. आप इस Stock पर दाव लगाकर अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हो.

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड:

 

हम सबको पता है कि, टाटा ग्रुप की मार्केट वैल्यू पहले से बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. लोगों का टाटा के प्रति विश्वास, प्रेम, और लगाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. ऐसे में टाटा ग्रुप में कुछ ऐसे New project open किए हैं, जिन्हें करने के लिए वह पूरी तरह आश्वस्त है.

निवेशकों की माने तो टाटा की तरफ लोगों का देखने का नजरिया बदल गया है. अब हर कोई टाटा के कंपनियों पर दाव लगा रहा है. निवेशकों का कहना है कि, आगे जाकर टाटा ग्रुप एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. जिसमें निवेश करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.

अगर आप टाटा ग्रुप में निवेश करना चाहते हो, तो आज हम आपको एकस्टॉक के बारे में बताएंगे, जिस मैं निवेश करके आप अपने पैसों को सुरक्षित जगह निवेश कर सकते हो.

हम जिस शेअर के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम है टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Limited.) एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) में यह स्टॉक आता है.

इस पर कई ब्रोकरेज हाउसेस (Brokerage House) बुलिश है. इन हाउसेस का मानना है कि, अभी के समय में अगर आप टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Limited) को बाय (Buy) करते हो तो आपको अगले 2 से 3 साल में लगभग 50 से 100% का मुनाफा मिल सकता है.

अभी के समय में इस शेयर की वैल्यू ₹735 के आसपास है. अगर आप इस में लंबे समय का रिजल्ट (Result) रखकर Buy करते हो. तो आपको अच्छा खासा रिटर्ंस (Returns) बन सकता है. अगर हिस्ट्री की बात करें तो इस स्टॉक ने पिछले 5 सालों में लगभग 200 से 250 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

हमने ऊपर ही बताया है हैं कि यह स्टॉक एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) में आता है. जिसकी वैल्यू दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप अभी के समय में इसमें निवेश करते हो, तो यकीनन आपको अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है. टाटा ग्रुप में अभी के समय में इसमें कई ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च (Tata Product Launch) किए हैं. इसमें खाद्य वस्तु के साथ-साथ खाया भारतीय पर और अन्य वस्तु भी जो एफएमसीजी सेक्टर में आती है.

Google pay Loan कैसे ले?