चेहरे से ब्लैकहेड्स कैसे निकाले?

हर कोई चाहता है कि, उसका चेहरा सुंदर दिखे ऐसे में वह चाहता है कि, आप उसका चेहरा नीट एंड क्लीन (Clean and Beautiful) हो. लेकिन कहीं बार ऐसा भी होता है कि, तरुणाई में हमारे चेहरे पर ब्लैकहेड्स (Blackheads) निकल आते हैं. जिससे चेहरे की सुंदरता थोड़ी कम हो जाती है. आज हम जानेंगे blackheads kaise hataye.

हम आपको बताएंगे कि, blackheads kaise nikale, ब्लैकहेड से कैसे छुटकारा पा सकते हो. naak ke blackheads kaise hataye? तो आप इन 5 घरेलू नुस्खे अपनाकर कैसे उन उन्हें निकाल सकते हैं.

ब्लैकहेड क्यों आते है? 

 

ब्लैकहेड होने का प्रमुख कारण यह है कि, आपके चेहरे पर डेड सेल्स (Dead cells) मौजूद होती है. उन नीचे डेड सेल्स के नीचे छोटे रूप में ऑयल (Oil) जमा होना चालू हो जाता है. जो आगे जाकर हवा के संपर्क में आता है. उसका रूपांतर काले ब्लैकहेड्स में हो जाता है.

इससे आपकी त्वचा काली पड़ जाती हैं. ज्यादातर यह ब्लैकहेड्स आपके नाक के आसपास वाले भाग में ज्यादा मौजूद हो जाते हैं. इसकी दूसरी वजह भी है कि आप क्या चेहरा बार-बार ऑयली होने की वजह से चिपचिपा रहता है. जिसकी वजह से वो ऑयल चेहरे की डेट से उसके नीचे चला जाता है.

Blackheads kaise nikale / (blackheads kaise hataye) 

तो चलिए जानते हैं कि face se blackheads को आप किस आसान तरीके से निकाल सकते हो या फिर कम कर सकते हो.

हल्दी (Turmeric)

आपको तो पता ही होगा कि हल्दी में बहुत आयुर्वेदिक (Ayurvedic) और एंटीऑक्सीडेंट (Anti oxidant) गुण रहते हैं. आपके चेहरे को नीट एंड क्लीन करने के लिए हल्दी एक असरदार हथियार के रूप में काम करता है. तो आपको हल्दी में नारियल का तेल मिलाकर उसके पेस्ट बना लेनी है.

इस पेस्ट को आपके चेहरे पर 10 या 15 मिनट के लिए लगा देना है. इसे हफ्ते में आपको 3 बार कर लेना है. और 15 मिनट से ज्यादा न समय लगाते हुए आपको इसे तुरंत ही धो देना है. ऐसा हफ्ते भर करने से आपके ब्लैक एड्स कम होते हुए आपको दिखाई देंगे. आपका चेहरा क्लीन एंड सुंदर दिखने लगेगा.

केला (Banana)

जब भी हम केला खाते हैं, तो ऊपर वाला छिलका हम निकाल कर फेंक देते हैं. ऐसे में उसके ऊपर वाला छिलके का अंदरूनी भाग अगर आप जहां भी आपके ब्लैकहेड्स जहा मौजूद है, वहां पर रगड़ते हो तो वह अंदरूनी ऑइल जमा होता है, वहां तक जाकर उसे कम कर देता है.

धीरे धीरे आपका कालापन दूर कर देता है. ऐसे में केला ही असरदार हथियार है, जो 15 या 10 मिनट तक आपके ब्लैकहेड्स वाली जगह पर रगड़ने से उसमे कमी आती है.

बेकिंग सोडा (Baking Soda)

क्या आपको पता है कि, बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटर (Exfoliator) का काम करता है. इसका मतलब अगर आप बेकिंग सोडा की पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा सा पानी इस्तेमाल करके उस ब्लैकहेड वाली जगह पर लगा देंगे.

इसे थोड़ा 10-15 मिनट सुखा देंगे और उसके बाद धो देंगे तो आप ऐसा 4 से 5 दिन करने के बाद आपको दिखाई देगा कि आपके Blackhead गायब हो रहे हैं.

अंडा (Egg)

अंडे की पेस्ट बनाने के लिए उसमें शहद (Honey) मिलाकर उस मिश्रण को ब्लैकहेड्स  वाली जगह पर मलने से और उसको 10 से 15 मिनट बाद गरम पानी से धोने से आपके ब्लैकहेड्स में कमी आ सकती है.

ग्रीन टी की पत्तीया

इसके अलावा आप ग्रीन टी को बनाने के लिए लगने वाली पत्तियों की पेस्ट बनाकर भी उस पेस्ट को ब्लैकहेड वाली जहग पर उस मिश्रण को लगाने से और बाद में उसे गर्म पानी के साथ धोने से आप को राहत मिल सकती है.

ये 1 दिन में कम नहीं होते. इसके लिए आपको निरंतर कुछ दिनों के लिए यह तरकीब अपनानी पड़ेगी. अगर आपने सही से निरंतर हफ्ते 2 हफ्ते तक यह बातें अपना ली तो आपको रिजल्ट अच्छे ही मिलेंगे. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

SIP में निवेश करके अमिर बनने के तिन फोर्मुले…

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का सलाह को आजमाने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. howdothis.com किसी भी तरह की सलाह आपको नहीं देता.)

error: Content is protected !!