लैपटॉप कंप्यूटर का पासवर्ड कैसे सेट करे?

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि, computer ka password kaise set kare. आप अपने Laptop, Computer या फिर PC जो भी आप Use  करते हो उसका Password कैसे बदल सकते हो.

कंप्यूटर, लैपटॉप का पासवर्ड Set करना काफी आसान है. इसके लिए आपको नीचे दिए गई जानकारी को पढ़ना जरूरी है. तो चलिए शुरुआत करते हैं कंप्यूटर लैपटॉप का पासवर्ड कैसे सेट करें?

लैपटॉप कंप्यूटर का पासवर्ड सेट करने का तरीका

computer-ka-password-kaise-set-kare

सबसे पहले आपको आपके Computer or Laptop में Start बटन होगा उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप को Control Panel Option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है.

Control Panel पर Click करने के बाद आपको User Account and Family Safety का Option दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है.

User Account से आपने Current SIgn in Account को ढूंढना है.

अब आपको एक नया पासवर्ड रखना है. जिसमें Uppercase, Lowercase, और number का combination होना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

लगातार दो बार एक ऐसा पासवर्ड चुने जो उसमें ऊपर दिए गए सभी combination का मिलाप हो. सही से दोनों बार पासवर्ड डालने के बाद आपको Create Password पर Click करे.बस इतना करते ही आपका पासवर्ड सेट हो जाएगा.

आपने सेट किया हुआ पासवर्ड सही है या नहीं है इसे देखने के लिए एक बार अपने Laptop या फिर Computer को Restart करें. इसके बाद देखें कि वही Password डालकर वह खुल रहा है या नहीं.

हमें अपने Laptop या फिर PC में पासवर्ड क्यों सेट करना चाहिए?

अगर आपका खुद का लैपटॉप है तो फिर आपको यकीनन अपने लैपटॉप को पासवर्ड सेट करना होगा. इसका फायदा आपको उन लोगों से होगा जो आपके लैपटॉप का गलत फायदा उठा रहे हैं.

आप अपने Computer के लिए एक पासवर्ड सेट कर सकते हैं, ताकि आपके Laptop को उपयोग करने के लिए Illegal people से बचाया जा सके।

बिना पैसा लगाए पैसे कैसे कमाए?

error: Content is protected !!