लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के चार तरीके | बस एक क्लिक….

नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है निलेश और आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप computer laptop pc me screenshot kaise le सकते हो । तो इस amazing trick को सीखने के लिए लेख को अंत तक पढ़े ।

कई बार ऐसी नौबत आ पड़ती है की कुछ important document सेव करने के लिए हमे अपने लैपटॉप या फिर पीसी में स्क्रीनशॉट लेना पड़ता है । स्क्रीनशॉट लेने के बाद वो चीज हमेशा आपके साथ बने रहे और जरूरत पड़ने पर आप उसे देख सकते हो । आज के इस आर्टिकल में हम आपको चार तरीके बताने जा रहे है जिसकी मदत से आप बड़े ही आसानी से स्क्रीनशॉट के सकते हो ।

Computer laptop pc me screenshot kaise le:

laptop me screenshot kaise le

  1. पहला तरीका है आपको आपके पीसी या फिर लैपटॉप के सर्च बात में snipping tool सर्च करना है । सर्च करने के बाद snipping tool का विंडो आपके सामने नजर आएगा । आपको new tab पे क्लिक करना है । अब आप screen area सिलेक्ट करेंगे । अंत ने आप इसे सेव करेंगे ।
  2. दूसरा तरीका यह जो की एक shortcut है । आपको Keyboard की मदत से तीन keys एक साथ दबानी है । आपको windiws key + shift key + S प्रेस करना है । जैसे ही आपने यह तीनो keys एकसाथ प्रेस की तो आप स्क्रीनशॉट लेने के लिए area सिलेक्ट कर । बस इतना करने से आपका स्क्रीनशॉट निकल जाएगा ।
  3. तीसरा तरीका है आपको कीबोर्ड से windows key + print screen बटन दबाना है । बस 1 second में आपका स्क्रीनशॉट निकल जाएगा । सेव हुआ स्क्रीनशॉट आपको आपके लैपटॉप में जो Picture folder होगा उसमे मिलेगा।
  4. चौथा रास्ता है की आप आपको सिर्फ print screen का बटन दबाना है । लेकिन उससे पहले आपको जिस भी जगह का screenshot लेना है उसे अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में ओपन करना है बाद में आपको print screen का बटन दबाना है । आपकी स्क्रीन कैप्चर हो चुकी है । अब आपको वो कॉपी किया स्क्रीन paint या फिर photoshop में पेस्ट करना है । अंत में उसे सेव करना है ।

पिंपल्स के दाग से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय

Computer laptop pc me screenshot kaise le की जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करना मत भूलना। ऐसी ही नयी और इम्पोर्टेन्ट जानकरी के लिए हमें फॉलो करे।

error: Content is protected !!