क्या Corona Virus shivpuran में है?: पिछले कुछ दिनों से यह न्यूज़ हवा की तरह फैल रही है की शिवपुराण में कोरोना वायरस का इलाज का उल्लेख किया है। आज के इस पोस्ट में हम जानने की करेंगे की क्या असल में ये सच है या फिर कोई अफवा? अगर आप भी इस पोस्ट को आखिर तक पढोगे तो आप भी चौक जाओगे। कुछ अनसुनी और अनकही बाते आज आपको पता चलने वाली है।
हर दिन कोरोना पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में सभी Scientist अपनी अपनी तरफ से इस के कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने में लगे है। हम भी आपको इस का शिव पुराण कनेक्शन के बारे मे जानकारी देने की कोशिश करेंगे। जिस तरह सोशल मीडिया पे Corona Virus का शिव पुराण connection होने की अफवा फैल रही है।
क्या शिव पुराण में कोरोना वायरस का इलाज के होने का सबूत है?
हम आपको बताना चाहते है और पूरी दुनिया को बता देना चाहते है की शिव पुराण और कोरोना वायरस का आपस में कुछ भी संबंध नहीं है। जो लोग यह अफवा फैला शिव पुराण में कोरोना वायरस का इलाज बताया है वो बिलकुल झूठ बोल रहे है ऐसी कोई जानकारी शिवपुराण या किसी अन्य ग्रंथ में नहीं दी है।
वही कुछ लोग ये भी फैला रहे है की, शिवपुराण के श्लोक बोलने से आपको कोरोना नहीं होगा। इन लोगो से बचके रहे। ऐसे Whatsapp Messages ना फैलाए।
रामायण के बाल कांड में मिलने वाले बालो का कोरोना सच:
कुछ लोग आपको Social मीडिया पे बालकांड की कथा सुनाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे है। वो आपको बताते है की बालकांड में मिलने वाला बाल पवित्र है और इसका पानी पिने से आपको Corona Virus Infection नहीं होगा। ये सरासर झूठ है।
क्या गौमूत्र पिने से कोरोना ठीक होता है?
इंडिया के उत्तरप्रदेश के रहने वाले कुछ लोगो में कुछ दिनों पहले गौमूत्र पार्टी का नियोजन किया था। उनका मानना था की इसका सेवन करने से कोरोना वायरस इन्फेक्शन नहीं होगा। माना की पुराण में गौमूत्र के काफी उपयोग बताए है पर कोरोना वायरस ठीक होने का गौमूत्र कनेक्शन का आपस में कोई भी तालमेल और दूर दूर तक संबंध नहीं है।
शिवपूराण मे कोरोना वायरस का इलाज से आपने क्या सीखा?
क्या शिव पुराण में कोरोना वायरस का इलाज है? इस बात का जवाब तो आपको मिल हो चूका होगा। हम आपसे निवेदन करते है की ऐसी बातो से दूर रहे। अगर किसी को Corona Infection दिखाई देता है तो उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करे। ऐसे धार्मिक प्रयोग ना करे।
यदि आपको यह क्या Corona Virus शिव पुराण में है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और Telegram पे शेयर करे। अपना और अपने परिवार का खयाल रखे।