नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि डॉक्टर कैसे बने? आपको कौन सी पढाई करने की जरूरत पड़ती है? इसी के साथ हम बात करेंगे कि, अब अगर आपको डॉक्टर के एग्जाम डॉक्टर की शिक्षा पूरी करनी है तो आपको Basic Subjects और कौन सा एग्जाम देना होगा। (Doctor Kaise Bane )
आखिर में हम बात करेंगे कि डॉक्टर की शिक्षा कितने साल की होती है? तो उस शिक्षा में कितने प्रकार होते हैं? आज हम Doctor Kaise Bane बताएंगे, तो अगर आपको भी डॉक्टर बनना है, तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपके सभी डाउट क्लियर हो जाए चलो आर्टिकल की शुरुआत करते हैं
आमतौर पर लोगों का सवाल उठता है कि डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट ले जिससे आगे से आगे आपको कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । इसी के साथ डॉक्टर बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है कौन से स्पेशल सब्जेक्ट है आपको डॉक्टर बनने के लिए रखने होंगे और आपको कौन सा entrance test देना होगा जिसके जरिए आप डॉक्टर के एजुकेशन के लिए सिलेक्ट हो सकते हो।
इसी के साथ लोगों का सवाल रहता है कि, डॉक्टर की पढ़ाई कितने साल की होती है? उसमें आपको कितनी फीज देनी पड़ती है? इसी के साथ कितने साल के लिए आपको पढ़ाई करनी पड़ेगी इन सभी सवालों का उत्तर नीचे पूरे आर्टिकल में आपको मिलेगा स्टेप बाय स्टेप आपको सभी सवालों के जवाब मिलेंगे तो चलिए शुरुआत करते हैं, Doctor Kaise Bane।
डॉक्टर क्या होता है? डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना होगा?
बचपन में जब हमें पूछते थे कि आपको क्या बनना है तो ज्यादातर स्टूडेंट कहते थे कि मुझे डॉक्टर बनना है डॉक्टर बनना हर स्टूडेंट का सपना होता है । दोस्तों, डॉक्टर बनने के लिए आपको दसवीं पास होने के बाद साइंस स्ट्रीम लेनी होगी साइंस में आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी जिससे हम पीसीबी स्ट्रीम भी कहते हैं वह आपको चॉइस करनी है। अगर आपको डॉक्टर बनना है तो आपको बायोलॉजी सब्जेक्ट कंपलसरी लेना होगा।
करने के लिए कौन सा entrance exam देना होगा?
किसी भी प्रोफेशनल कोर्स के लिए एग्जाम देना पड़ता है उसके लिए आपको अलग से एक एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ेगा हर फील्ड के लिए यह एक अलग एग्जाम रहता है आज हम डॉक्टर के लिए बात कर रहे हैं तो डॉक्टर बनने के लिए आपको NEET ENTRANCE EXAM देना होगा। Neet का full form है National Eligibilty Cum Entrance Test. एग्जाम को देने से आप डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए एलिजिबल होते हो अगर आपको नीट एग्जाम में अच्छे खासे परसेंटेज मिल गए तो आप एक अच्छे कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई के लिए अपनी सीट बुक कर सकते हो ।
कुछ साल पहले अलग-अलग इंसान रहते थे लेकिन सरकार द्वारा अभी यह सब एग्जाम बुक को मिलाकर Neet Exam कर दिया है । डॉक्टर के एग्जाम के लिए एलिजिबल क्राइटेरिया कौन सा है. अगर आपने अपनी 12वी बोर्ड से 50% से ऊपर पीसीएम ग्रुप में मार्क लाए हैं । इनमें रखिए कि अगर आप ओपन कैटेगरी से है तो आपको 50% से ऊपर मार्क्सलाने होंगे लेकिन अगर आप रिजर्व कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हो तो आपको 40% मार्क्स चाहिए। आप आप एलिजिबल हो । के साथ आपको नीट एग्जाम में अच्छे मार्क्स भी लाने होंगे ।
डॉक्टर बनने के लिए आपको कौन सा कोर्स करना पड़ेगा? (Doctor Kaise Bane)
डॉक्टर बनने के लिए आपको अलग-अलग कोर्स रहते हैं कुछ अलग अलग साल के लिए में रहते हैं आपको अगर डॉक्टरेट डिग्री हासिल करनी है तो आपको एमबीबीएस की शिक्षा लेनी जरूरी है एमबीबीएस मतलब बैचलर इन मेडिसिन एंड बैचलर इन सर्जरी यह 5 साल की डिग्री होती है जिसके अंदर आप डॉक्टरेट डिग्री हासिल कर सकते हैं इसके अलावा और दो कोर्स है जिससे हम बीएएमएस और बीएचएमएस कहते हैं।
अच्छे कॉलेज में अगर आपको एमबीबीएस के लिए शिक्षा देनी है तो आपको नीट में अच्छे मार्क्स लाने होंगे नीट का एग्जाम फॉर्म जनवरी या फरवरी में भरना होता है अगर आपने नेट का एग्जाम फॉर्म सही से भरा तो आपको इसकी एग्जाम मई में देनी होगी।
ध्यान रखिए कि आपको 1500 रुपए एंट्रेंस एग्जाम के लिए भरने होंगे। एंट्रेंस एग्जाम में 10वीं 12वीं मैं मौजूद सिलेबस के क्वेश्चन पूछे जाते हैं आपको NEET की तैयारी करने से पहले अपने 10वीं और 12वीं के सिलेबस की जानकारी होनी
Neet question paper कैसा रहता है?
Question paper को आपको मैं के महीने में देना होता है । इसमें आपको 180 questions पूछे जाते है । पेपर को तीन भागों में विभाजित किया है । इसमें आपको 45 questions physics के पूछे जाते है । 45 questions आपको chemistry के बारे में पूछे जाते है और अंत के 90 questions biology के होते है । अगर आप थोड़ी अच्छी पढ़ाई करते हो तो आप आसानी से Neet entrance exam pass कर सकते हो ।
Neet selection procedure कैसे होता है?
Neet की entrance देने के बाद जब आपका result लगता है । उसके बाद आपको counselling के लिए apply करना होगा । इस प्रोसेस में आपको अच्छे कॉलेज के लिए अप्लाई करना है । अगर आपकी रैंक अच्छी है तो आपको अच्छा कॉलेज मिलेगा ।
MBBS BAMS BHMS BDS Course कितने साल का होता है?
दोस्तों MBBS ka course साडे पांच साल का होता है । इसमें साड़े चार साल आपकी पढ़ाई होती है और एक साल का internship होता है ।
अगर आपको थोड़ी कम मार्क्स मिलते है । तो आपको आप BDS के लिए अप्लाई कर सकते हो । BDS की पढ़ाई करके आप Dentist बन सकते हो ।
BAMS करके आप आयुर्वेदा का में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर सकते हो । वही बात करे BUMS की तो आपको UNANI की शिक्षा लेनी है तो आप BUMS कर सकते हो। HOMEOPATHY की शिक्षा को BHMS कहते है ।
डॉक्टर बनने के लिए कितने पैसे लगते है?
दोस्तो डॉक्टर बनने के लिए आपको कितने मार्क्स मिले है इसी पर आपकी फीज कितनी लगेगी ये निर्भर करता है । आपकी रैंक अच्छी आयी तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिल सकता है जहा पर फीज लगभग ५०००० रूपयो के करीब है । वही अगर आपको प्राइवेट कॉलेज मिलता है तो आपको प्रति वर्ष ३ लाख से १० लाख तक की राशि देनी पड़ेगी ।
मुझे यकीन है की Doctor Kaise Bane पे हमने दी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और समझ भी होगी । ऐसी ही नई जानकारी के लिए हमे social media पे follow करे ।