इस तरह करे e-pan card download तो नहीं कटेंगे पैसे !

दोस्तों अगर आपका Pan Card खो गया है? या फिर आपने नया पैन कार्ड को बनवाया है लेकिन बनने के बाद में अभी तक आपको Pan Card Receive नहीं हुआ और तो आज का यह आर्टिकल e-pan card download के बारे में है.

मैं आपको बताने वाला हूं कि किस तरीके से आप अपने Mobile Laptop से अपने Pan Card Download with UTI and NSDL कर सकते हैं. आप अपने पैन कार्ड को खुद से ही ५ मिनट के अंदर Download कर पाएंगे

E-pan card download with NSDL

  • अपने e-Pan card को download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने browser को ओपन कर लेना.
  • यहां पर आपको search करना है download e-pan card पर लिख कर के जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए website link आ जाती है.
  • तो यहां पर पहले download e-pan uti क्लिक करेंगे.
  • यहां पर मैं एनएसडीएल के ऑप्शन पर क्लिक कर दे तो करते ही आपके सामने डाउनलोड ई पन कार्ड करके एक पेज डिस्प्ले होता है.
  • जहां पर आपको कुछ Basic information मांगी जा रही आपको पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए तो आपसे पूछा जाता है.
  • अगर आपके पास में पैन कार्ड नंबर मौजूद है अगर आपको अपना पैन कार्ड नंबर SMS के माध्यम से मिला है.
  • अभी तक आपको पैन नंबर भी नहीं मिला है तो आपको Acknowledgement option पर क्लिक करना है . आज हमें पैन कार्ड मिला है तो मैं पहले ऑप्शन पर क्लिक कर देता हु.
  • तो आपको आप अपना पैन नंबर डालना है यहां पर पैन नंबर को Capital letterर में फेल करना है. इसके बाद में आपको आधार नंबर के बॉक्स में आधार नंबर डालना है.
  • आधार नंबर को डालने के बाद में आपको Date of Birth के ऑप्शन में आ जाना है.
  • यहां पर आपकी जो भी Date of Birth है उसका month and Year enter करना है.
  • अगर आप GSTN Details देना चाहते हो तो आप उस नंबर को भी दाल सकते हो.
  • उसके बाद में आपको Accept Declaration पे क्लिक कर लेना और नीचे की तरफ आ जाना है.
  • निचे Capture Code डाल के submit कर देना है.
  • जब submit पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरीके का Page आ जाता है, जहा पर आपको आपका पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Verification कराना है तो Verification करने के लिए आप Email ID या फिर Mobile OTP की मदत ले सकते है.
  • आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना Verification करा सकते हैं
  • तो मोबाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर देता हूं और यहां पर की Terms and conditions Accept कर लेना और इतना करते ही Registered Mobile Number पर एक One time password send किया जाएगा.
  • OTP को डालने करने के बाद में आपको Validate yout details के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इतना करते ही आपके सामने Download e-pan करके एक page display हो जाता
  • यहां पर अपने Pan card  को download करने के लिए आपको Payment करना है.
  • Payment करने के लिए आप Credit card या फिर Debit card का option का इस्तेमाल कर सकते हो.
  • यहां पर आप पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए यहां पर आपको ₹8 का पेमेंट करना है.
  • आपको यहां पर Agree के option पर click कर देना और यहां पर Proceed Payment के option पर क्लिक कर देना है. आपको ८ रुपयों का payment करना है.
  • इसके बाद में आपको Card details सही से डालनी है. अपना कार्ड नंबर पर कर देना और Make payment की optionपर click कर देना है.
  • आपके बैंक खाते से जो भी मोबाइल नंबर जादा है उसपर OTP जाएगा.
  • उसे सही से डालने के बाद आपका Payment सफलतापूर्वक हो चुका है.
  • अब यहां पर पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पर continue के option पर क्लिक कर देना.
  • अगर आप Pan card PDF download करना चाहते हो तो आपको वो भी मिलेगी. आप Pan card pdf जो की payment के बाद तैयार हो चकी है उसे आपके फ़ोन या PC में save कर सकते हो.
  • PDF download होने के बाद में आपको उसे open करने के लिए password की जरुरत पडेगी. किसी भी Pan card pdf का Password उसकी Date of Birth होती है.
  • आपको सही से आपकी date of birth डालके Pan card file को open करना है और उसकी Print निकालनी है.

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो HowDoThis को Facebook, Instagram, Telegram, और Twitter पे follow करना मत भूलना. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके बताए. धन्यवाद.

error: Content is protected !!