Essay on Computer in Hindi – कंप्यूटर पर निबंध

Essay on Computer in Hindi : पूरे विश्व में बहुत से अविष्कार हुए इन अविष्कारों में से एक कंप्यूटर का आविष्कार है. इस आविष्कार ने बहुत लोगों के सपने को साकार किया. अभी के समय में हम अपने जीवन की कल्पना मोबाइल और कंप्यूटर के बिना नहीं कर सकते. यह हमारी रोजमर्रा की चीज बन चुका है. (कंप्यूटर पर भाषण)

कंप्यूटर एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने काम को जैसे कि मैसेज करना, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग करना किसी को डाटा को सुरक्षित रखना डाटा प्रोसेसिंग करना इन कामों को बड़े ही आसानी से कर सकते हो. (कंप्यूटर पर निबंध)

Essay on Computer in Hindi – कंप्यूटर पर निबंध

कंप्यूटर में एक डेक्सटॉप होता है. उसके साथ-साथ एक सीपीयू होता है. कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक यूपीएस, कीबोर्ड, और माउस की जरूरत पड़ती है. इसके विपरीत अगर आपके पास एक लैपटॉप है तो आप के सभी काम एक ही लैपटॉप में ऊपर ही मौजूद मिलते हैं.

कंप्यूटर एक ऐसा डिवाइस है जो किसी भी डाटा को सुरक्षित रखता है. 90 के दशक में खोज किया हुआ. कंप्यूटर आज एक स्मार्टफोन की मदद से स्मार्ट होकर छोटा हो गया है. अब वह हर किसी के जेब में आसानी से दिखाई देता है.

21वीं सदी में इसमें और बढ़ोतरी होकर यह हर आदमी के हाथ पर दिखाई देगा. छोटे बच्चे आजकल आसानी से कंप्यूटर का इस्तेमाल करना सीख जाते हैं. उनका दिमाग आज के दशक के मुकाबले काफी तेज हो गया है. हर आदमी अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करने लगा है. जिसमें आप सभी चीजें देख सकते हो जैसे कि आपके व्यापार पर नजर रख सकते हो.

आप की आमदनी कितनी गई आपने खर्चा कितना किया इन सभी का ताल में लगा सकते हो. इसी के साथ-साथ आप परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हो. आप मौसम का हाल भी ले सकते हो और आप शिक्षा भी ग्रहण कर सकते हो.

जन धन योजना पर निबंध

अन्य इलाकों में जैसे कि आप मेडिकल क्षेत्र में किसी भी काम को करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हो. अगर आपको जानकारी हासिल करनी है तो भी आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हो. जितने कंप्यूटर के फायदे हैं उतने उसके नुकसान भी हैं. जैसे फायदे की चीजें हमारे लिए अच्छे हैं वैसे ही नुकसान बड़ी चीजें भी हमारे लिए बुरी साबित होती है.

कंप्यूटर हमारे लिए कुछ अच्छी चीजें लाया है इसी के साथ-साथ कुछ बुरी चीजें भी उसके साथ आ गई है. कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना आवश्यक है. जिसकी वजह से आप कोई भी चीज का अध्ययन कर सकते हो.

आज के समय में कोई भी इंसान अपने जीवन की कल्पना को कंप्यूटर के बिना नहीं कर सकता. लोग इसके आदी बन चुके हैं. हर कोई अपने जीवन में इसका इस्तेमाल कर रहा है. और उन्हें लगता है कि यह हमारे जीवन का एक मूलभूत अंग है.

कंप्यूटर का इस्तेमाल विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. कोई भी विद्यार्थी किसी भी परेशानी का हल आसानी से कंप्यूटर की मदद से निकाल रहा है. पहले के जमाने में कंप्यूटर काफी महंगा हुआ करता था. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया कंप्यूटर अब सस्ता हो गया है. हर कोई आसानी से इसे खरीद सकता है और इसका इस्तेमाल कर सकता है.

भारत पर निबंध

विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट बनाने में नोट्स डाउनलोड करने में तथा अपना होमवर्क करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं. जो विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरी कर चुके हैं वह शिक्षा के बाद नौकरी की तलाश करने के लिए कभी कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं.

इसके साथ-साथ कंप्यूटर का इस्तेमाल करके लोग पैसे भी कमा रहे हैं. अभी किस जमाने में सब कुछ ऑनलाइन हो जाने की वजह से हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है. ऐसे में लोग ऑनलाइन काम कर कर पैसा कमा रहे हैं.

यदि कोई अपने व्यापार को बढ़ोतरी देना चाहता है. वह भी कंप्यूटर की मदद से आसानी से उस काम को कर सकता है. आपका जो भी व्यापार है उसे ऑनलाइन लेकर अपने ग्राहक को पहुंचाने के लिए कंप्यूटर एक बेहतरीन जरिया है.

कंप्यूटर में इंटरनेट का बहुत ज्यादा महत्व है. यह एक वैश्विक नेटवर्क बन चुका है. जो पूरी दुनिया के कंप्यूटर को एक साथ जोड़ता है. इंटरनेट की मदद से आप एक कंप्यूटर की मदद को दूसरे कंप्यूटर के साथ आसानी से जोड़ सकते हो.

इससे काम करने में काफी आसानी हो चुकी है. पहले के जमाने में एक काम करने के लिए जो 1 हफ्ते का समय लगता था अब वही काम कुछ चुटकियों में होने लगा है.

राष्ट्रवाद पर निबंध

पहले के जमाने में यदि आपको एक एक चीज के बारे में पता करने के लिए 2 से 3 दिनों का समय लगता था. ऐसे में वही चीज आज आपको कुछ सेकंड में पता चल रही है. आज ऐसा कोई काम नहीं है जो आप कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से नहीं कर सकते.

आपको कहीं भी जाना हो, आप उसका पता यहा से लगा सकते हो. आप हर किसी से बात कर सकते हो. आप टिकट खरीद कर सकते हो. प्लेन की टिकट खरीद सकते हो. इसके साथ साथ आप छुट्टियों में किसी को भी कोई भी संदेश भेज सकते हो.

कंप्यूटर और इंटरनेट का फायदा व्यापार जगत को बहुत ज्यादा हो. इसमें व्यापार के क्षेत्र में, मेट्रो, रेलवे, व्यापार, उद्योग, दुकानों को कंप्यूटर का फायदा बहुत हो गया. कंप्यूटर के वजह से उनकी आमदनी 2 से 3 गुना बढ़ गई. इसके साथ-साथ स्कूलों में कॉलेज में कंप्यूटर लगने की वजह से बच्चों में काफी तेजी आ गई. वह पहले से ज्यादा होशियार बन गए.

अब्दुल कलाम पर निबंध

ऑनलाइन डाटा स्टोर होने की वजह से कागज में काफी गिरावट आ गई. पहले के जमाने में जितने कागज लगते थे उससे उससे कम कागज से अभी के दिनों में गुजारा होने लगा. आप कोई भी बिजनेस कर रहे हो आपको उसका ऑनलाइन रिकॉर्ड रखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. जिससे आपकी आमदनी जरूर बढ़ेगी और इसके लिए कंप्यूटर एक बेहतरीन जरिया बन गया.

पहले के जमाने में लोग जब बिना इंटरनेट कोई भी काम करते थे तो एक काम होने में तकरीबन 2 से 3 दिनों का समय लगता था लेकिन अब के समय में वही काम आप बस पांच 10 मिनट में कर सकते हो.

कोई भी आपको मीटिंग करनी है, वीडियो कॉन्फ्रेंस करनी है, कॉलिंग करनी है, या फिर किसी से बात करनी है. तो आप आसानी से कर सकते हो. बैंकिंग क्षेत्र में भी कंप्यूटर की वजह से अभूतपूर्व क्रांति आ गई है. जिन कामों को बैंकों में करने के लिए बहुत से दिन लगते थे अब वह एक ही दिन में होने लगे.

संगीत पर निबंध

बैंकिंग लेनदेन से लेकर लोन से लेकर पास आने से एक ही दिन में करना अब दिन मुमकिन हो गया. सरकारी कोई भी काम हो वह अब ऑनलाइन मिलने लगा है सरकारी कोई भी डॉक्यूमेंट हो वह भी आपको ऑनलाइन मिलने लगी.

कंप्यूटर के जैसे फायदे हैं वैसे ही नुकसान भी है लोग ज्यादातर बच्चे लोग अश्लील चीजें देखना पसंद करने लगे. इसके अलावा गैर कानूनी चीजें भी ऑनलाइन की मदद से होने लगी.

शिक्षा नौकरी स्वास्थ्य विकास व्यापार इन सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर में एक अभूतपूर्व क्रांति लाई. देश का विकास होने के कारण यहां के लोगों का भी विकास हो गया और इससे कम लागत में और कम समय में लोगों ने ज्यादा तरक्की हासिल कर ली.

error: Content is protected !!