शिक्षा पर निबंध – Essay on Education in Hindi

Essay on Education in Hindi : हमें शिक्षा प्रदान करने में शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है. बचपन से लेकर बूढ़े होने तक हम अपने जीवन काल में हर दिन हर वक्त हर घड़ी शिक्षा ग्रहण करते हैं. बचपन में हमें जो भी सिखाया जाता है, वह बुढ़ापे तक हम आत्मसात करते रहते हैं.

जब भी हम छोटे होते हैं, हमारी मां से हमें शिक्षा मिलती है. शिक्षा का पहला पठन हमारी मां हमें सिखाती है. हमारे जीवन में माता-पिता का स्थान बहुत ही अहम होता है. जब तक हम 3 या 4 साल के नहीं होते, तब तक हमें जो सिखाया जाता है. (Shiksha pe Nibandh)

Essay on Education in Hindi : शिक्षा पर निबंध

 

वह हम अपने आसपास के लोग जैसे कि परिवार मां पिताजी के जरिए ही सीखते हैं. इसके बाद जब हम स्कूल जाना चालू करते हैं, तो हमारे शिक्षक का हमारी जिंदगी में अहम किरदार होता है. बचपन में हमें जैसे सिखाया जाता है, हम पूरी जिंदगी वैसे ही जीते हैं. वही गुणों को अपने जीवन में अमल करते हैं.

जीवन में हमें बहुत सी परीक्षा देनी पड़ती है. कोई पारिवारिक परीक्षा होती है, तो कोई शैक्षिक परीक्षा होती है. ऐसे में हमारे जीवन में जो भी हम सीखते हैं, शिक्षा ग्रहण करते हैं उनका इस परीक्षा में अहम किरदार होता है. हमारे बचपन का टीचर हमें जिस तरह शिक्षा देखकर बड़ा करता है, उसमें भी हमें अच्छा बनाने का उसका प्रयास रहता है.

स्कूल में हम 10 वी कक्षा को उत्तीर्ण करते हुए आगे बढ़ते रहते हैं. स्कूल शिक्षा सही से पूरी करने के बाद हम कॉलेज के लिए भर्ती होते हैं. कॉलेज में हम पेशेवर डिग्री हासिल करने के लिए अलग-अलग माध्यम से और तकनीक से पढ़ाई करना चालू करते हैं.

उच्च शिक्षा हासिल कर कर हम यही चाहते हैं कि, उस शिक्षा की मदद से हम अपने जीवन में एक अच्छा इंसान बने, अच्छे मुकाम हासिल करें. शारीरिक, मानसिक,और बौद्धिक रूप से विकसित हो.

जीवन में एक अच्छा इंसान बनाने के लिए अपने मां पिताजी के साथ साथ शिक्षकों का भी अहम किरदार होता है, वह हमारी सफलता में और विफलता मैं हमारे साथ खड़े रहते हैं.

भारत में शिक्षा प्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए बहुत से प्रयास किए जा रहे. आज भारत में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है. कोई भी अशिक्षित नहीं रहा. ज्यादातर इलाकों में शिक्षा का स्तर तेजी से बढ़ रहा है.

शिक्षकों हर जिले में, हर शहर में, हर कस्बे में, हर बच्चे के घर में पहुंचाने के लिए सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं का तात्पर्य ही यही है कि, हर बच्चा पढ़ाई करें. अपने जीवन में शिक्षित होकर एक अच्छा सा मुकाम हासिल करें.

भारत सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बहुत से अभियान चलाए जा रहे हैं. पिछड़े ग्रामीण वर्ग के लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए शिक्षा लेनी बहुत आवश्यक है. अगर शिक्षा सही से मिले तो इस देश में हर वर्ग में शिक्षित लोग नजर आएंगे. इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, आर्किटेक्चर, इन सभी वर्गों में अगर सही से शिक्षा मिले तो देश तेजी से आगे बढ़ सकता है.

पहले के जमाने में 12वीं के बाद शिक्षा ग्रहण करना बहुत ही कठिन था. क्योंकि इसके लिए बहुत पैसा लगता था. लेकिन अब के समय में बढ़ते हुए कॉलेजों की संख्या, उसी के साथ कम होती हुई फीस वजह से अब शिक्षा लेना इतना महंगा नहीं रहा. इसका फायदा पिछड़े वर्ग के लोगों उसी के साथ गरीब कस्बे में से लोगों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए फायदेमंद साबित होता है.

Dr. APJ ABDUL KALAM

शिक्षा का महत्व

सरकार ने शिक्षा में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है. सर्व शिक्षा अभियान यह योजना अभी के समय में बहुत ही चर्चित योजनाओं में से एक है. इसी वजह से हमारा साक्षरता दर तेजी से बढ़ रहा है.

पहले के जमाने में पहले के जमाने में उच्च जाति के लोग ही शिक्षा ग्रहण करते थे. लेकिन अब निचले वर्ग के लोग भी शिक्षा ग्रहण करने में आगे नजर आते हैं. भारत सरकार ने शिक्षा को महत्व देते हुए बहुत से कानून बनाए. जिसकी मदद से निचली जाति वाला भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर कर देश में अच्छे कामों में अपना योगदान दे सकता है.

भारत सरकार ने शिक्षा प्रणाली को इतना सुगम बनाया है. पिछड़े क्षेत्र, गरीब, मध्यमवर्ग लोगों के लिए कोई भी शिक्षा लेना और उसमें अपना भविष्य देखना आसान कर दिया है.

अब आमिर से लेकर गरीब देश को मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान दे रहा है. समाज में और राष्ट्र में जो असंभव कार्य हैं, उनको पूरा करना है ऐसी सोच देश के हर आदमी के दिमाग में शिक्षा के रूप में बिठाई जा रही है. क्योंकि हर कोई व्यक्ति पढ़ाई करेगा तभी तो देश आगे बढ़ेगा.

प्रतिभा पाटिल पर निबंध

शिक्षा के फायदे

एक अच्छी शिक्षा पाने के बहुत सारे फायदे हैं. एक तो आप व्यक्तिगत रूप से मूल्यवान बनते हो. अच्छी शिक्षा पाने की वजह से आपको सामाजिक स्तर पर काम करने के लिए बढ़ावा मिलता है.

आप की सामाजिक आर्थिक और नैतिक दृष्टिकोण से प्रगति होती है. अच्छी शिक्षा के वजह से जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना आपके लिए आसान हो जाता है.

आप किसी भी विषय पर जागरूक रहते हो. आप अच्छे और बुरे में फर्क कर सकते हो. समाज में जो भी समस्याएं हैं आप उसका निराकरण कर सकते हो. जिस भी प्रकार की आप शिक्षा देते हो उस पर आप अगर निपुण हो जाते हो तो आप एक अच्छे स्तर पर पहुंच सकते हो.

एक शिक्षित आदमी या फिर औरत अपने परिवार को एक अच्छी सीख दे सकते हैं. उसके आने वाली पीढ़ी भी शिक्षित हो सकती है. वह अपने बच्चों को एक अच्छा शिक्षण देकर एक अच्छा आदमी बना सकती है और देश के और राष्ट्र के सफलता में सहयोग कर सकते हैं.

एक बार अगर आपने कोई शिक्षा ग्रहण कर ली तो वह आपसे कोई नहीं छीन सकता. लोग मानते हैं कि शिक्षा ही सर्वश्रेष्ठ है. शिक्षा ही असली धन है. जो व्यक्ति हमारे समाज में उच्च शिक्षित होता है उसका स्तर एक अलग ही मुकाम पर होता है.

हमारे समाज में उसके लिए एक ही अलग ही इज्जत होती है. तो हमारे समाज में अगर किसी को सम्मान हासिल करना है तो उसको उच्च शिक्षित होना बेहद जरूरी है. लोगों का उसकी तरफ देखने का नजरिया बदलता है.

संगीत पर निबंध

error: Content is protected !!