Essay on Elephant in Hindi – हाथी एक आज्ञाकारी जीव है. पृथ्वी में सबसे बड़े जीव में हाथी का भी शुमार होता है. ज्यादातर हाथी अफ्रीका तथा एशियाई खंड में पाए जाते हैं. हाथी का ग्रे रंग का होता है. कुछ हाथी सफेद कलर के होते हैं जो अमूमन जगत में थाईलैंड में पाए जाते हैं. (Speech on Elephant in Hindi)
हाथी की खासियत उसकी चेहरे में होती है. उसके नुकीले दांत बहुत ही कीमती होते हैं. ज्यादातर हाथी अपने झुंड के साथ ही पाए जाते हैं. लेकिन हाथी ज्यादातर शांत इलाकों में अकेला रहना ही पसंद करते हैं. उन्हें भीड़ भाड़ से दूर रहने में ही मजा आता है. (हाथी पर निबंध)
एक हाथी अपने समय काल में 100 साल तक जीवित रह सकता है. हाथियों का जीवन ज्यादातर जंगल के इलाकों में ही बसता है. लेकिन कुछ हाथी का पालन करते हुए लोग उन्हें चिड़ियाघर या फिर सर्कस में भी इस्तेमाल करते हैं. (हाथी पर भाषण)
Essay on Elephant in Hindi – हाथी पर निबंध
औसतन एक हाथी का वजन तकरीबन 10000 पाउंड के करीब होता है. हाथी की ऊंचाई 12 फीट से लेकर तेरा फीट के बीच में हो रही है. हाथी एक बड़ा जीव होने के कारण वह हर दिन तकरीबन 450 पाउंड के आसपास खाना खाता है. वही 30 गैलन के आसपास पानी पी सकता है. हाथी की त्वचा बहुत ही मजबूत और संवेदनशील होती है और संवेदनशील होती है.
एक हाथी तकरीबन 5 मील की दूरी से किसी भी कई आवाज सुन सकता है. नर हाथी अकेला रहना पसंद करता है, तथा महा देहाती झुंड में रहना पसंद करती है. जैसे ही नर हाथी की उम्र हो जाती है. जंगल मे अकेला रहना चालू कर देता है.
हाथी की देखने की क्षमता बहुत कमजोर होती है. लेकिन उनकी सुंगणे की ताकत बहुत ज्यादा होती है. हाथी की विशेषता उसके दो बडे कान उसके दो लंबे दात एक लंबी सी सोंड और एक विशाल शरीर जिसमें दो छोटी सी आंखें और एक छोटी पुंज होती है.
राष्ट्रवाद पर निबंध
लोग कहते हैं कि हाथी के दांत हर वक्त बड़े होते जाते हैं. लंबी सी सोंड का उपयोग हाथी खाना खाने में पता पानी पीने में इस्तेमाल करता है. हाथी का दिमाग बहुत ही तेज होता है. लोगों का कहना है कि, हाथी घटी हुई घटना को कभी नहीं भूलता और हमेशा अपने जीवन काल में उसे याद करते रहता है.
हाथी बहुत ही चालाक होता है जो एक दूसरे के साथ बड़ी धीमी आवाज से बात करते रहते हैं. हाथी अपने बच्चों का संगोपन अच्छी तरह करता है. हाथी के बच्चे को लोगों ने कोल्फ का नाम दिया है.
एक हाथी के बच्चे को विकसित होने के लिए 20 से लेकर 22 महीने लगते हैं. अन्य किसी भी जीव को इससे ज्यादा वक्त नहीं लगता जितना हाथी के बच्चे को विकसित होने में लगता है.
शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन
मादा हाथी तकरीबन 4 से लेकर 5 साल के भीतर एक ही बच्चे को जन्म देती है. एक मादा हाथी तकरीबन 100 किलो जो ऊंचाई से 33 इंच लंबा होता है ऐसे बच्चे को जन्म देती है.
शुरुआती क्षणों में हाथी का बच्चा कुछ चीजें करना नहीं जानता लेकिन वह तकरीबन जब 1 साल का बड़ा होता है तब वह सुंड का इस्तेमाल करना सीख लेता है.
एक हाथी का बच्चा 1 दिन में तकरीबन 10 लीटर दूध पी सकता है. हाथी अपने दिखावटी के कारण बहुत ही मजबूत लगते हैं. वह अपने आकार शरीर के कारण औरों से अलग पाए जाते हैं.
आज धरती पर हाथी खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम हाथियों का संगोपन अच्छे तरीके से करें और उनकी कम होती है. आबादी को बढ़ाने के लिए हर दिन कोई ना कोई प्रयास जरूर करें.
मेरा स्कूल
हाथियों की सुरक्षिता रखने के लिए हम सब को जागरूक होने की जरूरत है. पृथ्वी पर कम होती हुई हाथियों की आबादी बढ़ाने के लिए हम सब को एक साथ मिलकर अच्छे प्रयास करने चाहिए जिससे गैरकानूनी चीजों में होने वाली हाथियों की तस्करी, उनकी हत्या, और कम होती हुई उनकी आबादी को बढ़ाने के लिए हमें कुछ ना कुछ सहायता करने की जरूरत है. धन्यवाद.