Essay on India in Hindi – भारत पर निबंध

Essay on India in Hindi : हमारा देश एक महान देश है. मुझे भारतीय होने पर हमेशा ही गर्व महसूस होता है. हमारा देश विश्व का पांचवा सबसे बड़ा और लोक संख्या में पहले नंबर पर मौजूद है. हमारे देश की जनसंख्या इसी साल सबसे ऊपर हो गई जिसमें हम ने चीन को पीछे छोड़ दिया. हमारे देश को भारत, हिंदुस्तान, इंडिया, और आर्यव्रत के नाम से जाना जाता है.

भारत की सीमा जो पूरब से बंगाल की खाड़ी से शुरुआत होती है. वह पश्चिम में अरेबियन सागर तक पहुंच जाती है. दक्षिण में भारतीय महासागर जैसे तीन महासागरों से भारत घिरा हुआ है. भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है. तथा राष्ट्रीय पक्षी मोर है. अगर बात करें हम राष्ट्रीय फूल की तो कमल है. भारत का राष्ट्रीय फल आम को घोषित किया गया है. (भारत पर निबंध)

अगर बात करें हम भारत के तिरंगे की तो, भारत के तिरंगे में तीन रंग है. पहला ऊपरवाला रंग केसरिया कलर का है. बीच में से का रंग सफेद कलर का है. वही नीचे का रंग हरा कलर का है. केसर वाला रंग शुद्ध देवता का प्रतीक माना जाता है. वही बीच में मौजूद सफेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता है. वही नीचे जो हरा रंग मौजूद है. उसका अर्थ उर्वरता है. (भारत पर भाषण)

Essay on India in Hindi – भारत पर निबंध

भारत के झंडे के बीच में एक चक्र है. जिसे हम अशोक चक्र से नाम से जानते हैं. अशोक चक्र में 24 तिलिया है. जो अपने आप को एक समान भागों में बांटती है. भारत का राष्ट्र गान जन गण मन है. वही भारत का राष्ट्रगीत वंदे मातरम है.

अगर हम बात करें भारत के खेल की तो भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है. भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है. इसके साथ ही अन्य भाषा भी भारत में बोली जाती है जिसमें राज्य के हिसाब से अलग-अलग भाषाओं का समावेश है. भारत में प्रमुख रूप से हिंदी भाषा बोली जाती है.

भारत के लोग विभिन्न है भारत में 29 राज्य है और 9 केंद्र शासित प्रदेश मौजूद है. भारत में अलग-अलग प्रकार की भाषाएं बोली जाती है. जो वहां के राज्य से जुड़ी होती है. इसके साथ ही भारत में अन्य धर्म के विभिन्न धर्म के लोग भी पाए जाते हैं जिसमें ज्यादातर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, क्रिश्चियन धर्म के लोग मौजूद है.

जन धन योजना पर निबंध

भारत की संस्कृति ऐसी है कि, वह हर धर्म हर पंथ के लोगों को एक साथ बांधकर रखने में कामयाब रहती है. इसी वजह से भारत को विविधता में एकता वाला देश कहा जाता है. भारत पर्यटन के क्षेत्र में भी जाना जाता है. यहां बहुत से ऐसे पर्यटन क्षेत्र मौजूद है जहां लाखों के संख्या में पर यात्री हर दिन घूमने आते हैं. भारत के विकसित भागों का तथा पर्यटन क्षेत्रों का आनंद लेते हैं.

भारत में ज्यादातर लोग खेती करते हैं यहां के किसान भारत की आबादी के 60 परसेंट तक है. औद्योगिक व्यापार और शैक्षणिक क्षेत्र में भारत ने नए मुकाम हासिल किए हैं. भारत ऐतिहासिक दृष्टिकोण से जाना जाता है, जहां पर पुराने किले ऐतिहासिक वस्तुएं, संग्रहालय, रमणीय और दर्शनीय अभयारण्य वन्यजीव अभयारण्य इसके साथ ही वास्तुशिल्प अभी भारत की शोभा बढ़ाने के काम आते हैं.

भारत में मौजूद हुए स्वर्ण मंदिर कुतुब मीनार, लाल किला, ताजमहल, कश्मीर, ऊटी, महाबलेश्वर, फतेहपुर भारत की शोभा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. भारत एक महान राष्ट्र होने के बहुत से कारण है. जिनमें से एक है कि इसकी भौगोलिक रचना इसे बाकी देशों से अलग बनाती है. भारत देश चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है जिसमें महानदी आप पहाड़ घटिया झील और महासागरों का समावेश है.

शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन पर निबंध

भारत एक कृषि प्रधान राष्ट्र होने के कारण यहां पर गेहूं, कपास, चावल, दाल आदि फसलों का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है. भारत के इतिहास के बारे में बात करें तो यहां वीर सेनानी अपने प्राणों की बलि देते हुए भारत को स्वतंत्रता दिलाई है. इनमें महान नेताओं महान नेताओं में गांधी, सुभाष चंद्र बोस, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इनका काम भारत के स्वतंत्रता में अहम था.

भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था. इसी दिन को स्वतंत्रता दिवस के नाम से मनाया जाता है भारत के पहले पंतप्रधान के रूप में पंडित नेहरू जी ने कार्यभार संभाला था.

इसके विपरीत भारत में इतने अच्छे काम होने के बावजूद भी गरीबी अब तक मौजूद है. इसकी एक प्रमुख कारण भारत की आबादी को बताया जा रहा है. भारत पिछड़े होने का कारण आबादी तो है ही उसके साथ-साथ यहां की राजनीति भी है.

यहां की राजनीति गंदगी से भरी हुई जो भारत को विकसित होने से रोक रही है. अभी के समय में राजनीति के साथ-साथ यहां की मीडिया भी ठीक से काम नहीं करती है जिस वजह से एक ही राजनीतिक पक्ष का इस देश पर प्रभाव दिखाई देता है.

संगीत पर निबंध

भारत एक शांतिप्रिय देश के रूप में पूरे जग में जाना जाता है. भारत हर राष्ट्र को शांति का संदेश देने में कभी नहीं भूलता. भारत के राज्य घटना 26 जनवरी को स्थापित हुई थी इसी दिन को हम प्रजासत्ताक दिन के नाम से मनाते हैं.

भारत में विभिन्न धर्मों के संस्कृति के और परंपरा के लोग मौजूद होने के कारण यह त्योहार भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं. हिंदू धर्म के त्योहार अलग होते हैं वही मुस्लिम, क्रिश्चियन, और सिख धर्म के भी त्यौहार अलग होते हैं.

सभी एक दूसरे के साथ मिल बैठकर रहते हैं. यही राष्ट्रीय एकात्मता का संदेश भारत पूरे जग को देता है. भारत एक खूबसूरत देश है. भारत में मौजूद ताजमहल एक महान स्मारक के रूप में जाना जाता है. इसके साथ-साथ यहां मौजूद हुए आकर्षक मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे, नदिया, घाटी, मैदाने पर्वत देश की शोभा बनाने में अग्रसर है.

पिछले 20 साल से हम खाली सुनते हैं कि हमारा देश विकसित होगा. लेकिन असल में हमारा देश अभी भी विकसित देशों मे शुमार नहीं है. इसका प्रमुख कारण यहां की गंदी राजनीति, बढ़ती हुई आबादी, और यहां पर मौजूद काम करने वाली मीडिया को माना जा रहा है.

शिक्षा पर निबंध

महंगाई पहले से ज्यादा बढ़ने के कारण इस देश की आय घटती जा रहे. वही इस देश पर मौजूद कर्जा बढ़ रहा है. यहां की सिस्टम इतनी अच्छी नहीं है जितने होनी चाहिए. बड़े-बड़े व्यापारी और राजनीतिक लोग देश को चलाने में, सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाते हैं.

इस देश को एक विकसित देश बनाने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन असल में वह पूरा करने के लिए कोई प्रयास नहीं करता. यहां के लोगों की राष्ट्र के प्रति होने वाली संवेदना कम हो चुकी है जो खाली अपने आप के बारे में विचार करते हैं. उसके बाद वह राष्ट्र के बारे में विचार करते हैं.

भारत पर लिखने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे. आप अपने हिसाब से और भी चीजें भारत के बारे में बता सकते हो. धन्यवाद.

error: Content is protected !!