संगीत पर निबंध – Essay on Music in Hindi

Essay on Music in Hindi: संगीत की खोज एक अनोखी खोज है. पूरे जग में हर जगह आपको अलग-अलग संगीत सुनाई देता है. संगीत बनाना भाषा पर निर्भर करता है. जिस भाषा में आप बोलते हो सुनते हो और समझते हो आपको उस तरह का संगीत सुनने के लिए अच्छा लगता है.

संगीत जो मन को मधुर लगे और उसे बार-बार सुनने का दिल करें वही संगीत असल में संगीत कहलाता है. हम सभी के जीवन में संगीत एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली भेंट है जो भगवान ने हमें दी है. (Sangeet pe Nibandh)

Essay on Music in Hindi – (संगीत पर निबंध)

 

हम सभी अपने जीवन में संगीत सुनना चाहते हैं उसे गाना चाहते हैं गुनगुनाना चाहते हैं. संगीत होने से जीवन का अर्थ कुछ और ही हो जाता है. एक व्यक्ति जो संगीत सुनता है उसे सुनने के बाद वह हमेशा मुस्कुराता रहता है या फिर खुश रहता है.

अगर आप परेशानी में होते हो तो आप संगीत सुनते हो. संगीत सुनने के बाद आप उस परेशानी से बाहर आ जाते हो. खुद के मन को आराम प्राप्त करने के लिए और जीवन में कुछ बेहतर करने के लिए आपको प्रेरणा की जरूरत पड़ती है. कई संगीत ऐसे होते हैं जो जिन्हें सुनने के बाद आप प्रेरित हो जाते हो. आप जीवन में हासिल करने के लिए उस चीज को तत्पर रहते हो.

इसके विपरीत अलग-अलग उत्सव में और कार्यक्रम है पर संगीत सुना जाता है. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो सुबह शाम दिन रात संगीत सुनना पसंद करते हैं. जब भी उसे उन्हें वक्त मिलता है वह संगीत ही सुनना पसंद करते हैं. चाहे वह आप घर में हो या फिर ऑफिस में या फिर अपने दोस्तों के साथ एक चीज जो होती है. वह अगर आप चाहते हो उसे सुनना तो आप किसी भी हालत में उसे सुन ही लेते हो.

जब भी आप संगीत सुनते हो तो आपका मन और जगह विचलित ना होते हुए आपके मन में और विचार ना आते हुए आप सिर्फ संगीत पर ही ध्यान देते हो. आजकल तो कंपनियों में आपको एक वक्त मिलता है, जब आपका मन फ्रेश करने के लिए आपको संगीत सुनाया जाता है. संगीत को सुनने के बाद आप तरोताजा होते हो. उसी के साथ आप एकाग्र मन से काम करना चालू करते हो. आपके मन को शांति मिलती है, इससे कंपनी का फायदा एक क्योंकि आप अगले दो-तीन घंटे के लिए अच्छा काम कर लेते हो.

आपके परिवार में अगर किसी को संगीत में रुचि हो तो, आपकी रुचि पहले से ही बढ़ जाती है. क्योंकि आपके परिवार में हर दिन हर रोज संगीत को सुनाया जाता है. संगीत आपके कान पर हर दिन पढ़ता रहता है. किसी के घर में पिताजी और दादा जी अगर संगीत के शौकीन हैं, तो उनका बेटा भी संगीत का शौकीन ही निकलता है.

कोई भी बच्चा अगर पढ़ाई के वक्त बोर हो जाता है, उसका ध्यान नहीं लगता है. ऐसे में वह संगीत सुनता है. ऐसा करने से उसका मन फिर से एक आग्रह हो जाता है और वह अच्छा से पढ़ाई करता है.

कोई इंसान एक जगह से दूसरी जगह ट्रेवल कर रहा है, या घूमने जा रहा है. ऐसे में वह अपने साथ संगीत की सामग्री लेकर जाता है. यदि उसको खाली वक्त मिलता है उस समय वह ट्रेन में बस में या फिर चलते हुए संगीत सुनना पसंद करता है.

कुछ लोग संगीत सुनकर उसे गाने की कोशिश भी करते हैं. वह बड़े शौकीन लोग होते हैं. वह वही संगीत सुनकर गाने का आनंद लेने के लिए गाना गाते हैं, खुलकर गाने में और बाथरूम में गाने में फर्क है, जिसको जहां अच्छा लगता है वह वहां जाता है और संगीत का आनंद लेता है.

अगर अगर आपको परिवार में कोई तकलीफ है, या फिर परिवार का माहौल कुछ अच्छा नहीं है. ऐसे में सब लोग इकट्ठा होकर उनको जो संगीत अच्छा लगता है उसे सुनते हैं. संगीत में सच में कुछ ताकत है. ऐसे ही नहीं करोड़ों अरबों लोग इसे हर दिन सुनते हैं. यह आपके लिए सकारात्मक होता है.

कोई इंसान अगर दुखी है, ऐसे में वह दुखी संगीत सुनना ही पसंद करता है. जिससे उसके मन की ठेस को कम किया जाए. अगर कोई प्यार में चोट खाया हुआ है, ऐसे में वह दर्द भरे संगीत सुनता है जिससे उसका मन हल्का हो.

अगर किसी का कोई दोस्त नहीं है, ऐसे में वह अपना दोस्त संगीत को ही बना लेते हैं. संगीत में बहुत ताकत है. आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि संगीत आपको एक नया जीवन देने के लिए कितना कारगर साबित हो सकता है. जो लोग अपने जीवन में रस की तलाश कर रहे उनके लिए संगीत एक अनमोल चीज के बराबर है.

संगीत की कोई सीमा नहीं होती सभी सीमाओं को पार करते हुए संगीत हर एक के दिल में बस जाता है. तू मेरी आपसे विनती है कि आप अपने जीवन में किसी भी संगीत का अध्ययन करके उसे आत्मसात करने के लिए कोशिश जरूर कीजिए. जैसा कि मैंने गिटार सीखना चालू कर दिया है. गिटार बजाते समय मुझे जो आनंद मिलता है और मैं सिर्फ अपने आप में ही खो जाता हूं. ऐसा मुझे कभी महसूस नहीं होता कि मैं अकेला हूं.

आपको जो संगीत अच्छा लगता है आपको उसे सीखना, गुनगुनाना, और बजाना चाहिए. ताकि आपके जीवन में भी कभी कोई कठिनाई आए तो उस समय अगर आपके पास आपका दोस्त आपका परिवार ना रहा तो आप उस संगीत को सुनकर अपने दिल का दुख दर्द कम कर सकते हो.

संगीत वही जो आपके मन को छूता है. आपके दिल को आपके दिमाग के साथ जोड़कर बस आप आप में ही खो जाते हो. ऐसा एहसास होने पर आपका जीवन सफल होगा ऐसा हमें लगता है.

भारत में संगीत की एक अलग ही परिभाषा है. यहां हर एक के दिल में संगीत बसता है. यहां सब तरीके से संगीत को सुनाया जाता है. उत्सव में, त्यौहारों में, शुभ कार्यों में, दुख में अलग-अलग तरीके का संगीत यहां पर सुनाई देता है. यहां अलग-अलग प्रकार की भाषाएं बोलने की वजह से यहां के संगीत को एक अलग ही स्वर है. कुछ लोगों को यह शांत संगीत सुनना पसंद है तो कुछ लोगों को यह शोर वाला संगीत सुनने में मजा आता है.

भारत में संगीत की कोई सीमा नहीं है. यहां हर दिन अलग-अलग प्रकार का संगीत बनता है. बच्चे से लेकर बुढ़ापे तक सभी लोग अलग प्रकार का संगीत सुनकर दिन अच्छा कैसा जाएगा इसकी कोशिश हर दिन करते हैं.

Essay on Dr Pratibha Patil in Hindi

error: Content is protected !!