दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि कैसे आप facebook account delete kaise karen. ऐसा एक वक़्त आता है जब हमें लगता है की हमारा फेसबुक अकाउंट डिलीट कर्ण ही बेहतर है. या हमारे पास एक से ज्यादा फेसबुक अकाउंट हो जाते है तब हमें लगता है की हमें उन मे से एक अकाउंट को बंद करना ही सही होगा.
फेसबुक अकाउंट डिलीट करना काफी आसान है. और आप बस कुछ मिनट में ही उसे डिलीट कर सकते है. तो चलिए सीखते है की Facebook account Permanently delete kaise kare.
फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे?
फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए दोस्तों पहले आपको अकाउंट सेटिंग वाला ऑप्शन मिल जाता था. अभी यह आप्शन थोड़ा चेंज हो चुका है. फेसबुक का न्यू अपडेट आ चुका है.
तो सबसे पहले फेसबुक ओपन कीजिए. यहां पर Setting and Privacy का ऑप्शन मिलेगा. तो इसपर क्लिक करना है. इसके बाद आपको यह अगले विंडो में ले जाएगा. अगली विंडो में जाने के बाद आपको फिरसे सेटिंग पे क्लिक करना है.
अब आपके सामने फेसबुक का सेटिंग आप्शन में जितने भी मेनू है वो दिख जाएंगे. आपको इन मे से your Facebook Information में account ownership and control पे क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद या थोडा टाइम लेगा. आपको इंतजार करना है.
अब आप[के सामने तिन आप्शन नजर आएंगे. उसमे से आपको De activation and Deletion के आप्शन पर क्लिक करना है. अगर आपको अकाउंट deactivate करना है तो आप उसपर क्लिक करेंगे. अगर आपको आपका अकाउंट डिलीट करना है. तो आप डिलीट अकाउंट पे क्लिक करेंगे.
आज हम बात कर रहे है डिलीट अकाउंट की तो हम डिलीट अकाउंट पे क्लिक करेंगे और निचे Continue to Account deletion पे क्लिक करेंगे. उसके बाद यह आपसे पूछेगा की आप क्यों अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हो. तो आप उन मे से एक पर्याय का चयन करे और निचे फिर से Continue to Account deletion पर क्लिक करे.
अब आप निचे Delete account पे क्लिक करेंगे. अब आपको आपका पासवर्ड इंटर करना है. निचे continue का आप्शन दिखेगा आपको वहा क्लिक करना है. अंत में आपसे पूछेगा की क्या आप सही में डिलीट करना चाहते है तो आप Confirm delete पे क्लिक करे. आपका अकाउंट डिलीट हो चूका है और २८ दिनों के अन्दर वो अकाउंट डिलीट हो जाएगा. अगर आप इन २८ दिनों के अंदर आपके अकाउंट को वापस पाना चाहते हो तो आप Facebook account recover कर सकते हो.
नया फेसबुक अकाउंट बनाना है तो इसे पढ़े…
आज अपने क्या सिखा:
हमें आशा है की facebook account delete kaise karen इस बारे में आपको सभी सही जानकारी हमने देने की कोशिश की है. अगर आपके दोस्तों को भी अकाउंट डिलीट करने में परेशानी हो रही है तो अपने दोस्तों को यह आर्टिकल शेयर करे ताकि उनकी परेशानी दूर हो.