Facebook के बारे में रोचक जानकारी…

तो आज हम लोग बहुत अच्छी टॉपिक पे बात करने वाले हैं. इतनी अच्छी टॉपिक है कि जो कि आप सोच नहीं सकते. इसको हम हर दिन चलते है. चाहे बिजनेसमैन हो याफिर स्टूडेंट हो, या चाहे आम आदमी सब लोक इसे चलाते है. हम बात फेसबुक की कर रहे है. आज हम जानेंगे की Facebook kya hai? 

जी हा दोस्तों आज हम आपसे शेअर करेंगे की असल में फेसबुक क्या है? इसका मालिक कौन है? सोशल मीडिया क्या होता है? फेसबुक कब चालू हुआ. फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहा आप अपना अकाउंट बनाकर अपने मित्रो, फॅमिली और अन्य लोगो से अपने विचार साझा करा सकते है. यही नहीं आप उनके साथ ऑनलाइन जुड़ सकते है.

आप अपने घर के फैमिली अपने दोस्तों का ग्रुप बना सकते है. फेसबुक के माध्यम से आप अपनी बात भी पहुंचा सकते हो. अन्य सोशल मीडिया के माध्यम हो या चाहे या फिर फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम कुछ भी हो यार सब जगह पर आप अपनी बात पहुंचा सकते हो. अपने इमोशन शेयर कर सकते हो.

फेसबुक कि हिंदी में जानकारी – 

अगर हम फेसबुक की बात कर ले तो 2004 में हावर्ड यूनिवर्सिटी का एक स्टूडेंट था  जिसका नाम था मार्क जुकरबर्ग क्या नाम था. मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक का निर्माण किया किया है. इसके माध्यम से आपको फेसबुक एप्लीकेशन फ्री आफ कॉस्ट कभी भी इनस्टॉल करने को मिलता है. 

इस समय फेसबुक के साथ 150 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़े है. मतलब १५ करोड़ से भी  ज्यादा लोग इसको यूज़ करने वाले हैं. सबसे बड़ी बात यह कि फेसबुक 37 लैंग्वेज में फेसबुक सोशल मीडिया में सबसे सबसे पुराना एप्प है और सबसे अच्छा है.

इसमें हर दिन करोडो लोग करोडो पोस्ट शेअर करते है. विडीओ शेयर कर सकते है. फोटो शेयर कर सकते है,अपने इमोशन शेयर कर सकते हो. दूसरी बात यह हमारा जो होता है यह बिलकुल फ्री होता है. इसका कोई चार्ज नहीं होता है.

फेसबुक होता है उसकी आईडी फ्री फुल ऑफ़ कॉस्ट क्रिएट कर सकते हो. आप एक से भी ज्यादा अकाउंट बना सकते हो. आजकल तो पता है ना लड़के की जगह लड़कियो का अकाउंट दुसरे लडको की फिरकी ली जाती है. और लडकियों के साथ भी ऐसा ही होता है. इस तरह लड़के आपस में मस्ती करते है.

आजकल फेसबुक बहुत सारी चीजो से जुदा है. फेसबुक के हम लोगो को फॉलो कर सकते है. चाहे वह कहा भी हो या फिर कोई भी हो. कोई बढ़िया सेलिब्रिटी हो या फिर कोई भी पॉलीटिशियन हो. कोई आपका फ्रेंड हो, या फिर आपका दुश्मन आप उसे से जुड़ सकते हो, फॉलो कर सकते हो, और यूज कर सकते हो. यह हमारा होता है. आये दिन हर कोई फेसबुक की बात कर रहा है. उसके यूजर दिन प्रति दिन बढ़ रहे है. आप किसी भी देश से हो आप उसे use कर सकते हो. आप दोस्त जो मेरे फ्रेंड हैं. 

इसके अलावा कोई Advertisement करनी हो तो लोग फेसबुक का चयन करते है.अपने कंपनी का, अपने Institution का पेज बना करके वहा पे उसकी advertisement कर सकते हो. आपका कोई एनजीओ है, कॉन्स्टिट्यूशन है, कोई स्कूल है, या फिर कॉलेज कुछ भी हो आप एक पेज बनाकर उसकी उसी पेज के माध्यम से एक ग्रुप बनाते हो तो आप वहा उस ग्रुप के माध्यम से अपने वस्तु या फिर सर्विस का प्रमोशन सकते हो.

OTP का सही मतलब जाने हिंदी में…

अगर आप लोगों को यह आर्टिकल (Facebook kya hai) पसंद आया हो तो एक बार इसे लाइक जरूर करें. आर्टिकल पढने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जय हिंद.

error: Content is protected !!