नमस्कार दोस्तो, business idea के एक और नए लेख में मैं निलेश आपका स्वागत करता हु। आज हम जिस business की बाते करेंगे Food Delivery Business idea in hindi.
तो उसके बारे में हम विस्तार से बताएंगे की आखिर food delivery business क्या होता है? उसके लिए कितना खर्च आता है? इस बिजनेस के लिए कितना manpower लगता है । इसी के साथ आप इस बिजनेस को करके आप महीने का कितना कमा सकते हो? इन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा ।
Food delivery business kya hota hai?
दोस्तो ये ३६५ दिन चलने वाला बिजनेस है । या बिजनेस कोई भी कर सकता है । आप काम पढ़े लिखे हो तभी भी आप इस बिजनेस को कर सकते हो । आप अगर पूरी मेहनत और लगन से इस बिजनेस को करते हो तो महीने के १००००० या फिर ज्यादा भी पैसे कमा सकते हो । इस बिजनेस में आप फूड डिलीवर करते हो।
इसमें दो प्रकार है, पहला जिसमे आप खुद ही घर पे खाना बनाकर डिलीवर कर सकते हो । इसमें आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। दूसरा तरीका है जिसमे आप सिर्फ फूड को एक जगह से दूसरी जगह डिलीवर करना होता है ।
दोनो में बहुत प्रॉफिट है । आप अपने मुताबिक प्रति डब्बा चार्ज ले सकते हो। आप अपने मुताबिक कमीशन चार्ज कर सकते हो। आप चाहो तो local market से start कर सकते हो । बाद में इसे बढ़ा सकते हो । फूड डिलीवरी बिजनेस के माध्यम से आप लोगो को उनके टाइम पे डब्बा पहुंचा सकते हो ।
फूड डिलीवरी बिजनेस को शुरू कैसे करे?
इसे करना काफी आसान है । पहले तो आप ये निर्धारित करो की आप खुद ही खाना बनाएंगे या किसी और जगह से आप खाने का डिब्बा डिलीवर करेंगे । मुझे लगता है की आप अपने घर से ही शुरुवात कर सकते है ।
पहले आप १०० लोगो को टारगेट करे की, मुझे इन्हे पहले food deliver करना है । इसके बाद आपको अंदाजा आ जायेगा की इस बिजनेस के लिए कितने लोग लगते है। कितना समय जाता है । यही नहीं इसके माध्यम से आप अन्य लोगो को भी रोजगार दे सकते है ।
अगर आप restaurant या food hotel के साथ जुड़कर इस बिजनेस की शुरुवात करने चाहते हो तो भी आप कर सकते हो । यदि आप इसमें महारत हासिल कर सकते हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता। कोई भी बिजनेस की शुरुवात करने किं जरूरत होती है। बाद में आप कितनी मेहनत करते है उसपर बिजनेस बढ़ेगा कि घटेगा ये निर्भर करता है।
Food delivery business कहा शुरू करे?
इस बिजनेस को आप वहा शुरू करे जहा मजदूर लोगो को संख्या ज्यादा हो । इसके लिए आप इंडस्ट्रीज एरिया या फिर किसी आईटी सिटी को prefer कर सकते है।
आपको पता होना चाहिए की, इस इलाके से ज्यादा से ज्यादा लोग नौकरी के लिए आते है और ये घर पे खाना नही बनाते। अगर आपके नजदीक भी कोई ऐसा इलाका है जहा मजदूर वर्ग ज्यादा है तो आप आराम से दिनभर के हजारों रूपयो बना सकते है।
फूड डिलीवरी बिजनेस के लिए क्या लगता है?
फूड डिलीवर करने के लिए आपके पास खुद की या भाड़े पर ली हुई vehicle होनी चाहिए। यदि आप शुरुवात कर रहे है तो आप two wheeler से भी कर सकते है। अगर आप पास ही फूड डिलीवर कर रहे हो तो आप रिक्शा या फिर पैदल भी ५० डब्बे पहुंचा सकते है.
अगर आप खुद ही खाना बनाकर डिलीवर करना चाहते हो तो आपको खाना बनाना आना चाहिए। कम से कम ५० लोगो का खाना बनाने के लिए आपको आपके घर से शुरुवात करनी होगी। ध्यान रखे की कस्टमर आपका खाना तभी लेगा जब आप उसे अच्छा खाना डिलीवर करोगे।
फूड डिलीवर करने के लिए आपको किसी शिक्षा की जरूरत नहीं पड़ती। आपको सिर्फ नाम पढ़ना आना चाहिए। इसी के साथ आपको उस जगह की जानकारी होनी चाहिए।
फूड डिलीवरी बिजनेस करके आप कितने पैसे बना सकते हो?
एक उदाहरण की मदत से हम समझते है।
मान लो की, आपने फूड डिलीवरी बिजनेस शुरू कर लिया और खाना भी आप खुद ही घर पे बना रहे हो। मान लो की शुरुवात में आपने १०० डब्बे पहुंचाने शुरू कर दिए। अब आपको पता होगा की १०० लोगो का खाना बनाने के लिए आपको कितना खर्चा आ रहा है। आपको उसी खर्चे को दोगुना करके डब्बा पहुंचाना है।
एक डब्बा बनाने से डिलीवर करने तक आपको ५० रुपए खर्चा आ रहा है तो आप उसे १०० रूपयो में डिलीवर कर सकते है। अगर आप दिन के ५० डब्बे भी डिलीवर करते हो तो आपको ५० रूपयो की मुनाफा पकड़कर २५०० तक मुनाफा प्रति दिन पा सकते हो। यदि आप इसे अच्छे स्तर पे करते हो तो महीने का ५०००० से ऊपर कमाई कर सकते हो।
इसके अलावा आप होटल या restaurant के साथ जुड़कर भी अच्छी खासी कमीशन पा सकते हो। इसमें आपको ऐसे होटल्स सर्च करने है जिनकी थाली मिलती है। आप उनसे मिलेंगे और उन्हें आपके rate पे मनाएंगे। मान लो की आपने उन्हे ७० रूपयो में एक थाली देने के लिए मना लिया तो आप १०० रूपयो को डिलीवरी दे सकते हो। डिलीवरी चार्जेस भी आप अलग से जोड़ सकते हो।
इस जरिए आप अच्छी खासे पैसे बना सकते हो वो भी काम मेहनत करके पैसे जोड़ सकते हो। इस बिजनेस को करने के लिए आपको मार्केटिंग और लोगो से अच्छे रिश्ते बनाने होंगे।
फूड डिलीवरी बिजनेस को शुरू करने के लिए कौनसे लाइसेंस लगेंगे?
इस बिजनेस को आप किसी भी नाम से शुरू कर सकते हो। इसके लिए आपको तीन प्रकार के लाइसेंस लगेंगे। पहला है food licence, दूसरा है Shop Act Licence और तीसरा है udyam registration जिसमे आपको आपका बिजनेस रजिस्टर करना होता है । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ये तीन लाइसेंस निकालने जरूरी है ।
इन ७ रास्तो पे चलेंगे तो आप अमीर बनेंगे
हमे लगता है की, हमने आपको food delivery business idea in hindi में सभी जानकारी प्रदान की है। ऐसे ही और नए बिजनेस आइडिया जानने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। इसी के साथ हमे follow करना बिलकुल भी नही भुलना।