Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि, आप घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हो. तो इस आर्टिकल में हम आपको 10 तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप महीने के 20 से लेकर 50 हजार तक रुपयों की कमाई कर सकते हो.
अगर आपको Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye इस पर लिखा हुआ आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे एक लाइक करें. नीचे हमने 10 ऐसे रास्ते जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे कमा सकते हो.
घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye)
वैसे तो पैसे कमाना कोई आसान बात नहीं है और कोई मुश्किल भी बात नहीं. आपको सिर्फ अपने काम के ऊपर ध्यान देना है. 1 दिन अगर आप वही काम अच्छे तरीके से करते हो तो आपको उसका मुआवजा जरूर मिलेगा.
नीचे दिए हुए काम में से कोई भी काम अगर आप हर दिन करते हो तो अगले 3 महीनों में आपको इसका नतीजा देखते हुए मिलेगा. 3 महीने के बाद आप यह देखेंगे ऑनलाइन होना की Online Paise Kamane आपने चालू कर दिए होंगे.
ऑनलाइन सर्वे: (Online Survey)
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye में यह सबसे अच्छा तरीका है. इसमें आप किसी भी कंपनी का या फिर प्रोडक्ट का सर्वे कर सकते हो. इस काम को आप अपने Smartphone से भी कर सकते हो.
Internet पर आपको बहुत से एक Website मिलेंगे जो आपको ऐसा Online Survey करने पर कुछ रकम अदा करने के लिए राजी होती है. आपको इन Websites को ढूंढ कर उन पर Account Create करना है. Account बनाने के बाद आपको उस Survey पूरा करना है. सर्वे सही से Complete करने की के बदले में कुछ Amount आपके Bank Account में भेज दी जाएगी.
फ्रीलांसिंग (Freelancing)
आपने थोड़ी सी भी कला है जैसे कि Content Writing, Web Designing, Assay Writing या अन्य कोई आपके पास कला है. इसका उपयोग करके आप किसी और का काम बड़े आसानी से कर सकते हो और इसके बदले में आप उनसे अच्छी खासी रकम ले सकते हो.
फ्रीलांसर जिसे हम Part Time Business के रूप में भी कर सकते हो. इसमें अगर आप अपने काम को कर कर भी इस काम को करते हो तो इससे आपको एक अलग Side Income होगी. इसका फायदा आपको अन्य काम करने में होगा.
ऑनलाइन टीचिंग (Online Teaching)
अगर आप में Teacher बनने की कला है. आप किसी विषय में महारत हासिल कर चुके हो, तो आप लोगों को पढ़ा कर भी अच्छे खासे पैसे बना सकते हो. इसके लिए आपको ऑनलाइन टीचिंग का जरिया ढूंढना होगा जहां पर आप लोगों से जुड़ कर उन्हें कुछ सीखा सकते हो.
Online Teaching करने के लिए आपको बहुत से Platform मिलेंगे जहां से आप उनको पढ़ा सकते हो. ज्यादातर लोग ऑनलाइन टीचिंग करने के लिए YOutube का इस्तेमाल कर रहे हैं. जहां पर वह पहले तो Youtube Channel पर बना लेते हैं और बाद में User को सिखाते हैं. यहां पर आपको दोनों तरफ से Income Generate होती है, पहला तो Youtube से मिलने वाली Income और दूसरा Students से मिलने वाली कमाई.
आप में अगर सच में कुछ कला है, तो आप Teaching कर सकते हो, आपको जो भी Subjectअच्छा लगे आप उसे पढ़ा सकते हो.
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
Online Paise कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका है. घर बैठे आप Affiliate Products की List निकालकर उससे अपने दोस्तों में या फिर अपनी वेबसाइट पर या फिर अपने चैनल पर शेयर कर सकते हो.
Affiliate Products share करने पर अगर सामने वाले ने उस Product को खरीद लिया, तो आपको कुछ ना कुछ Commission मिलता है और इससे अच्छी खासी Income Generate होती है.
आप दूसरा काम करते हुए भी बीच में इस काम को कर सकते हो. यही नहीं क्या आप कोई Product ही Promote करें आप कोई भी Service Promote कर सकते हो या फिर किसी अन्य Service resell करने के लिए भी लगा सकते हो. जैसे ही आप इस सर्विस भी सेल होगी तो भी आपको एक अच्छा सा पैसा बना हुआ दिखाई देगा.
सोशल मीडिया अकाउंट हैंडलर (Social Media Account Handler)
ऐसे बहुत से नेता या फिर लोकप्रिय कलाकार हैं जिनका Social Media Account आज कोई ना कोई हैंडल जरूर कर रहा है. यही नहीं एक छोटा सा कार्यकर्ता भी आजकल अपने Instagram Facebook या फिर किसी अन्य Social Media Account पर पोस्ट डालने के लिए किसी को Hire करता है.
अगर आपको अच्छे से Social Media Account Handle करना आता है, तो आप इन लोगों का Account Manage करके उनसे अच्छे खासे पैसे ले सकते हो.
ब्लॉक बनाकर पैसे कैसे कमाए (Blogging)
अगर आपको लिखने में अच्छा लगता है, तो भी आप किसी भी विषय पर Blog बनाकर उससे पैसे बना सकते हो. इसके लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी. वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Domain Buy करना होगा.
Hosting and Domain के साथ आप किसी भी वेबसाइट को चालू कर सकते हो. वेबसाइट बनने के बाद आप उस दिन प्रतिदिन आर्टिकल लिखते जाओ. अच्छे से अगर आपको लिखना आ गया और सामने वाले को अगर आप सही से समझा पा रहे हो. ऐसे में आपके वेबसाइट पर विजिट करने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी.
अब आपको Google Adsense Approval लेना बहुत जरूरी है. Approval लेने के बाद आपको पैसों की कमाई होती हुई दिखाई देगी.
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर (Social Media Influencer)
अगर आप खुद का सोशल मीडिया अकाउंट चालू करते हो, ऐसे में आपको भी Visitor लोगों की संख्या बढ़ानी है.
आपको लगता है कि, आप उस पर किसी भी कंपनी का Advertisment या फिर Promotin करके उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो. ऐसे में आप उनका Product Promotion अपने Subscriber के साथ शेयर कर सकते हो.
ऑनलाइन स्टोर (Online Store)
आप खुद का ऑनलाइन स्टोर लगाकर भी अच्छा पैसा पैसा बना सकते हो. इसके लिए आपको आपके ऑनलाइन स्टोर पर प्रोडक्ट लिस्ट करने पड़ेंगे. उन्हें सेल करने के लिए उन्हें शेयर करना पड़ेगा.
Sell होते ही आपको कमीशन मिलता है. उस कमीशन से आप अच्छी खासी रकम जोड़ सकते हो.
यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे बनाएं (YouTube Channel)
यह बढ़िया मौका है, इस डिजिटल जमाने में आप ऑनलाइन तो या फिर Digital Media के जरिए पैसे बना सकते हो. लेकिन सबसे ज्यादा पैसे आप यूट्यूब चैनल बनाकर बना सकते हो.
ऐसे में आपको किसी भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस आपको Online YouTube Channel बनाकर Video Upload करना चालू करना है. आप जिस भी विषय में महारत हासिल करते हो आपको उस विषय पर Videos बनाने हैं.
Subscriber’s को इकट्ठा करने के बाद आप YouTube Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हो. यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद आप पैसे कमाने चालू कर देंगे.
ट्रेडिंग करके पैसे कैसे बनाएं (Trading)
इसमें आपको पहले तो ट्रेडिंग का क्लास कंप्लीट करना होगा. सही से ट्सरेडिंग सिखने के बाद आप ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हो.
ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए आपके पास पैसों की जरूरत होगी. आपको ट्रेडिंग में पैसे लगाने के लिए पहले खुद के पास पैसे इकट्ठा होने जरूरी है. उसके बाद ही आप ट्रेडिंग कर सकते हो.
अगर आपने सही से निवेश कर लिया तो, आप कुछ ही सालों में अच्छा खासा कैसे बनाते हुए खुद को देख पाओगे.