दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे और सीखेंगे की आखिर हम अपना gmail id कैसे डिलीट करे । अगर आपके भी smartphones के एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट या आइडी बने हुए हो और आप चाहते है की उनमें से एक डिलीट करना है तो आर्टिकल को आखिर तक पढ़े । तो चलिए शुरू करते है की gmail account delete kaise kare ।
जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे?
तो जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको आपके फोन में जो जीमेल एप है उसे ओपन करना है । जीमेल एप ओपन करने के बाद राइट टॉप कॉर्नर में आपको मेनू का ऑप्शन नजर आएगा । आपको मेनू पर क्लिक करना है । मेनू में आपको सेटिंग ऑप्शन का चयन करना है ।
सेटिंग पे क्लिक करने के बाद आपके सामने वो सारे ईमेल एड्रेस आ जाएंगे जिनसे आपने यहां लॉगिन किया है । आपको जिस भी जीमेल को डिलीट करना है आपको उसको सिलेक्ट करना है ।
अब आपको manage your google account पे क्लिक करना है । अब आपको ढेर सारे ऑप्शन नजर आएंगे आपको उनमें से data and privacy पे क्लिक करना है ।
लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के चार तरीके | बस एक क्लिक….
क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल करे । आपको delete a google service and delete a google account के ऑप्शन पर क्लिक करना है । यहां से आप गूगल की जितनी भी सर्विसेस है उन्हे डिलीट कर सकते हो । इसी के साथ आप गूगल अकाउंट को भी डिलीट कर सकते हो ।
जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए delete a google account पे क्लिक करे । अपने जीमेल आइडी के पासवर्ड की मदत आपको लॉग इन करना है ।
आपके सामने instruction का पेज नजर आएगा । आपको carefully इसे पढ़ना है । और नीचे चेकबॉक्स है उसपर क्लिक करके delete account पे click करना है । इतना करने से ही आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो जाएगा
मुझे लगता है की, mobile se gmail account delete kaise kare इसकी सही से सभी जानकारी प्रदान की है / अगर आपका कोई सुधाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखे। धन्यवाद्।