Gmail Account: Hello दोस्तों, आज के इस Post में हम सीखेंगे की Gmail Account kaise banaye? अगर आपको भी ये नहीं पता की एक ही फ़ोन में दो अकाउंट कैसे बनाते है. तो यह जानकारी आपके लिए लिखी है.
Gmail की जरूरत हर किसी को पड़ती है. अगर आप Corporate field में काम करते हो तो आपको तो पता ही होगा की आपको Mail send और Receive करने के लिए Gmail Account का होना आवश्यक है.
Mobile में Gmail Account कैसे बनाए?
हमें पता है की हर किसी का अपने फ़ोन में एक Gmail account होता है. लेकिन जादातर लोगो को यह नहीं पता की एक ही फ़ोन में एक या उससे ज्यादा Gmail Account kaise banate है. तो पूरी जानकारी सिखने के लिए इसे अंत तक पढ़े.
आपका कोई भी Smartphone हो Gmail account बनाने का तरीका simple है. Account बनाने के लिए Phone लीजिए और उसमे Google Play store open करे.
Google Play store open करने के बाद उपर वाले Icon पे click करे.
आपके सामने आपने पहले बनाए Account list नजर आएगी. ध्यान रखे अगर आपने पहले कोई भी Gmail account बनाया नहीं है तो आपके सामने Add account option दिखाई देगा. आपको Add Another account पे click करना है.
आगे जाकर आपको platform select करना है. हम Gmail account बना रहे है तो हम Google को ही select करेंगे.
अब आपको निचे Create account पे click करना है. आपसे पूछा जायेगा की आप account खुद के लिए बनाना चाहते हो की आपकी कोई कंपनी है जिसके लिए आप account create करना चाहते हो. हम खुद का बनाना चाहते है तो हम For myself पे click करेंगे.
अब आपको आपका पहला और अंतिम नाम सही से भरना है. इसके साथ ही आगे जाकर आपको आपकी जनम की तारीख और आप male हो या Female हो या लिखना है.
इतनी जानकारी डालने के बाद आपके सामने एक आपने बताई जानकारी के मुताबित कुछ Sample Gmail ID बताए जाएंगे. आप इनमें से एक का चयन करेंगे या फिर आपका खुद का अलग Mail ID बनाएंगे. हमने तो एक का चयन किया है.
चयन करके जब आप NEXT पे click करेंगे. तो आपको Password डालने के लिए कहा जाएगा आप सही password का चयन करे.
अब आपके सामने नई window आएगी जहा आपको Yes I’m मतलब आप ही हो जिनका यह Phone है और आप नया account बनाना चाहते हो.
एक बार फिर से आपने जो जानकारी दी है वो सही है की नहीं वो जांचकर आपके Account review सही से करेंगे.
सही से Password बनाने के बाद आपको इनके Terms and Conditions को Accept करने को कहा जाएगा. आप इसे सही से पढकर समझकर फिर I Agree पे click करेंगे.
जैसे ही आप I Agree करते हो आपका New Gmail Account बन जाएगा. आप इसे Play store की मदत से भी देख सकते हो.
Post Office RD Scheme : लगाए 990 और पाए 69,002 रुपये
आज आपने क्या सिखा?
आज हमने आपको Gmail Account kaise banaye की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो HowDoThis को Facebook, Instagram, Telegram, और Twitter पे follow करना मत भूलना. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके बताए. धन्यवाद.