दोस्तो इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहा हु कि आप घर बैठे अपने एंड्रॉयड मोबाइल से गूगल अकाउंट डिलीट कैसे कर सकते हो । तो चलिए सीखते है की Permanently Google account delete kaise kare ।
एंड्रायड फोन से गूगल अकाउंट या फिर आप इसे जीमेल अकाउंट भी कह सकते हो, उसे डिलीट करना आसान है । अगर आपको स्टेप्स नही पता तो इसे आखिर तक पढ़े ताकि कोई भी स्टेप्स करने से आप चुके ना ।
गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे?
इसे आपको डिलीट करने के लिए आपको आपके मोबाइल फोन में गूगल प्लेस्टोर या फिर जीमेल ओपन करना है । अगर आपने जीमेल ओपन किया है तो राइट टॉप कॉर्नर में आपको प्रोफाइल का का चिन्ह नजर आएगा । आपको उसपर क्लिक करना है ।
जैसे ही आप प्रोफाइल पे क्लिक करेंगे आपके सामने जितने भी गूगल अकाउंट या फिर जीमेल अकाउंट होंगे वो नजर आयेंगे । जिस भी जीमेल आईडी को आपको डिलीट करना है आपको उसको सिलेक्ट करना है ।
सिलेक्ट करने के बाद आपका वो जीमेल आइडी से आप जीमेल पे साइन इन हो जाओगे । उसी प्रोफाइल में जीमेल के नीचे आपको Manage your Google account का ऑप्शन नजर आएगा । आपको इसी पर क्लिक करना है ।
सिलेक्ट करने के बाद आपका गूगल अकाउंट ओपन हो जाएगा । इसमें आपको डाटा पर्सनलाइजेशन सिक्योरिटी और अन्य ऑप्शन नजर आते है ।
दो मिनट में मोबाइल से जीमेल डिलीट करे…
यहा आप data and personalization पे क्लिक करना है । आपको नीचे स्क्रॉल करना है और नीचे आपको delete a services of your account ऑप्शन दिखाई देगा । इस ऑप्शन से आप सभी गूगल की सर्विसेस जो की उस अकाउंट पे होगी वो डिलीट कर पाएंगे । जैसे की जीमेल यूट्यूब अकाउंट गूगल मीट, गूगल ड्राइव, और अन्य सर्विसेस । यहां आपको इसपर टैब करना है ।
टैब करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देते है delete a Google services and delete a Google account. अगर आप हमेशा के लिए गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते हो तो आपका पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा। इसलिए गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले अपना सारा डाटा कही अन्य जगह स्टोअर करके रखे । ताकि आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।
तो आपको गूगल अकाउंट डिलीट करने के लिए delete your account पे क्लिक करना है । अब आपको आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड एंटर करना पड़ेगा । पासवर्ड डालने के बाद आपको नेक्स्ट टैब पर क्लिक करना है ।
अब आपके सामने डिस्क्लेमर वाला पेज आ जाएगा । आपको सही से इसे पढ़ना है और नीचे चेकबॉक्स में क्लिक करना है । यह से आप आपका सभी डाटा डाउनलोड कर सकते हो । चेकबॉक्स पे क्लिक करने के बाद Delete account पे क्लिक करना है । अगर गलती से आपने इसे डिलीट कर दिया तो अंत में आप चाहो तो इसे रिकवर कर सकते हो ।
तो इतना आसान है किसी भी गूगल अकाउंट को डिलीट करना । google account kaise delete kare आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे शेयर करना मत भूलना । धन्यवाद ।