Google Classroom क्या है? इसके नए features को जरूर पढ़े…

आज के इस Article में हम सीखेंगे की Google Classroom क्या होता है? How to use Google Classroom और Google Classroom tips and tricks 2021. 

आपको तो पता ही है की आजकल Online के बिना कुछ भी नहीं हो सकता. चीजो को खरीदने से बेचने तक सब online हो चूका है. लोग Product हो या फिर Service हो उन्हें online ही लेना पसंद करते है. यही बात Google ने notice की और उन्होंने अपने product एक और नाम शामिल कर लिया जिसका नाम था Google Classroom.

Google ने यह feature Student और teacher के बिच में communication हो इस लिए बनाया है. यह एक Google product with service है जिसकी मदत से आपके बच्चे online tution के साथ जुडकर teaching का लाभ ले सकते है.

Google Classroom को use कैसे करे?

गूगल के एक और बेहतरीन tools में से एक है Google Classroom. यह इतना लाजवाब tool है की teacher और student के बिच का communication Gap आसानी से मिटने की क्षमता रखता है. इस app को आप desktop और phone की मदत से आप चला सकते हो.

Google Classroom को phone में  इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे Google Playstore से download करना होगा. अभीतक इसके 15 millions से ज्यादा download हो चुके है. गूगल क्लासरूम Android और ios दोनों में वर्क करता है.

जब आप इसको playstore से download करोगे तो आपको इसे install करना होगा. install करने के बाद में इसे Open करे और Get Started पे click करे.

आपका जो भी Gmail address है उसकी मदत से आप यहा login करे. आप इसकी मैं window पे आ जाएंगे.

google-classroom-1

 

जैसे ही आप + पे click करोगे तो आपको दो option दिखाई देंगे. पहला है Join Class और second है create class. अगर आप एक student हो तो आप Join Class पे click करोगे. अगर आप एक teacher हो तो आप Create क्लास पे click करोगे.

चलो पहले देखते है की How to create a class in Google classroom. तो जैसे ही आप create class पे क्लिक करोगे तो आपके सामने terms and condition का page आ जाएगा. इस पढकर आप Continue पे click करे.

google-classroom-2

जैसे ही आप continue पे click करोगे तो आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको आपके क्लास का नाम section Room Subject डालने के लिए बोला जाएगा. आप सही तरीके से डालने के बाद आगे बढे. हमने उदाहरण के रूप में निचे एक फॉर्म भरकर डाला है. आप भी सही से भरकर create पे click करे.

google-classroom-3

Class Create होने के बाद में आप इसपर अपने student के लिए कुछ भी share कर सकते है. चाहे तो आप PDF WORD EXCEL Files को अपने student को भेज सकते हो. आप को जो भी भेजना है उसका Title लिखे file को add करे और अपने student को send कर दे.

इसके अलावा आपको उपर stream Classwork और people के option दिखाई देते है. stream पे click करके आप stream कर सकते हो.

classwork पे click करके आप assignment and question select कर सकते हो.

Peoples पे क्लिक करके आप teacher और student को भी add क्र सकते हो. Add करने के लिए आपको invite पे click करना है और teacher या फिर student का email address लिखकर भेजना है. यह invitation student तक चला जाएगा.

Google Classroom में Class Code कहा से मिलेगा?

काफी student को class ज्वाइन करने के लिए class code नहीं मिलता है. हम आपको clear क्र दे की यह आपको खुद से नहीं मिलेगा. आपके teacher को यह कोड आपको भेजना जरुरी है.

हम बताते है की यह कोड किस तरह teacher निकाल पाएंगे.

google-classroom-4

इसके अलावा आपको यह एक और तरीके से मिल जाएगा. इसके लिए आपको उपर Setting पे click करना होगा.  क्लिक करने के बाद में आपको general option Invite और classcode मिल जाएंगे.

आज आपने क्या सिखा?

आज हमने आपको  Google Classroom क्या होता है? How to use Google Classroom और Google Classroom tips and tricks की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

ऐसी ही अनोखी जानकारी के लिए हमारे HowDoThis और Youtube Channel को subscribe करना मत भूलना. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके बताए. धन्यवाद.

error: Content is protected !!