Google pay Loan कैसे ले?

जिसने भी अभी तक एक बार लोन (Loan) लिया है. उसे पता होगा कि, लोन लेने कि नहीं कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बैंकों के चक्कर लगाते लगाते वह आदमी थक जाता है. लेकिन फिर भी उसे तुरंत लोन नहीं मिलता. (google pay loan kaise le)

ऐसे में अब आप घर बैठे गूगल पर की मदद से लोन (Google pay loan) ले सकते हो. गूगल (Google) पर जैसे और भी एप्स (Apps) जिन पर आप लोन के लिए अप्लाई कर कर लोन ले सकते है.

इन एप्स का फायदा यह है कि, आपको तुरंत पता चलता है. क्या आप लोन के लिए एलिजिबल (Eligible) हो या नहीं. ऐसे में किसी भी दस्तावेज को दिखाइए बिना आप ऑनलाइन आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो. अगर आप Eligible होते हो, तो तुरंत आपको करके आपके खाते में मिलता है.

Google pay loan लेना काफी आसान है. इसकी सभी जानकारी हमने नीचे आपको विस्तार से बताई है. आपको वही Procedure follow करनी है. जैसे कि, आप लोन के लिए एलिजिबल हो या नहीं वह आपको तुरंत ही पता चलेगा.

Google Pay loan Kaise le?

 

  • तो सबसे पहले आपको आपके फोन में से Google Pay App जो आपने Install करके रखा है उसे Open करना है.
  • जब आप यह Application ओपन करेंगे तो आपके सामने एक Option नजर आएगा. जो Main window पर होता है. उसका नाम है money option के अंदर आपको Loan का option नजर आएगा.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने अलग-अलग लोन के सुझाव नजर आएंगे.
  • इसमें आपको Pre Approve Loan का Option नजर आएगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
  • आप जैसे आप उस Option पर क्लिक करेंगे आपके सामने अलग-अलग लोन के सुझाव नजर आएंगे.
  • इसमें आपको आपको जितने लोन की आवश्यकता है, वह रकम आपको डालनी पड़ेगी, उसके साथ ही आप डालेंगे कि आप यह रकम कब तक वापस करेंगे.
  •  इन दोनों चीजें डालने के बाद अगर आप Eligible होते हो तो आपको Charge option पर क्लिक करना है.
  • आखिर में सब जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
  • आपको सही से वह ओटिपी डालकर वेरीफाई (Verify) कराना है. जैसे आपने ओटीपी से वेरीफाई कर दिया, आपके सामने मैसेज आएगा और जो भी लोन आपने लिया होगा उसकी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी. इसी के साथ रकम आपके आपके खाते में भेज दिए जाएंगे.
  • इस तरह से आप घर बैठे बैठे गूगल पे की मदद से लोन ले सकते हो.यह लोन लेने के लिए आपको कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है ना ही कुछ दस्तावेज देने की जरूरत है.
  • आपको सिर्फ आपकी जानकारी भर देनी है. उसके बाद आपको कितना लोन चाहिए और कितने समय के लिए चाहिए यह जानकारी आपको देनी है. अगर आप Eligible रहते हो तो आपकी हम आपके खाते में तुरंत ही Loan amount Approve कर के भेज दी जाएगी. google pay loan kaise le इसमें बस इतना ही और जानकरी पढने के लिए Google pay App Install करे.

गले की खराश को करे बाय बाय…आजमाए ये ५ घरेलु नुस्खे

error: Content is protected !!