Google se Monthly 50000 kamane ke 3 Raste

गूगल का उपयोग आपने कभी न कभी कुछ न  कुछ सर्च करने के लिए जरुर किया होगा. जैसे की स्पोर्ट रिलेटेड कुछ जानकारी आप ने जरुर सर्च कि होगी. क्या आपको पता है की, आप गूगल से लाखो रुपये आप कमा सकते हो. (Google se paise kaise kamaye)

आज के इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ रोचक जानकारी के बारे  में जानेगे जिनकी मदत से आप गूगल से पैसे कम सकते हो. तो इसे आखिर तक जरुर पढ़े.

Blogging

Blogging Google se paise kaise kamaye

वैसे तो गुगल के कई प्लेटफार्म है, लेकिन Blogging सबसे पहला प्लेटफार्म हमारे लिए बहुत उपयोगी है.  इस Blogging word से Confuse मत होना, असल में ये क्या है इसकी पहले समझ होने बेहद जरुरी है.

इसका मतलब ये है की आर्टिकल लिखना या आपकी लेखन शक्ति अच्छी है, अगर आपको किसी बात की अच्छे से समझ है. यदि आपकी लेखन शक्ति अच्छी. तो आप कोई की फील्ड है जिसमे आपकी लेखन शाकी अच्छी है जैसे की राजनीति, technology related जानकारी देना आपको अच्छा लगता है तो ब्लॉग्गिंग का सहारा लेकर एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

जिस दिन आप आपका पहला लेख लिखोगे तो पहले ही दिन अच्छी खासी कमाई दिखने नहीं लगती लेकिन जैसे जैसे viewer बढ़ जाते है या आपका आर्टिकल रैंक हो जाता है तो आपको AdSense की मदत से अच्छी कमाई होती है. ये राशी आपके सीधे अकाउंट में क्रेडिट होता है. ये बहुत सिंपल तरीका है,

तो आप किस ये ब्लॉग बना सकते है और पोस्ट कर सकते है. बहुत से लोगो को ये प्रश्न पड़ता है हमें नहीं पता की कैसे ब्लॉग बनाने के लिए क्या करना होता है. शुरुवाती समय में आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हो. तो आप शुरुवाती समय में ब्लॉगर की मदत ले सकते हो. सबसे पहले आपको यहाँ यर्क डोमेन लेना होता है. इसके साथ आपकी साईट को ब्लॉगर प्लेटफार्म से जोड़ना होता है.

यही डोमेन होता है जिस से आपको आपकी पहचान मिलती है. इसके बाद एक अच्छी टेम्पलेट लेकर अपनी साईट क अच्छे से डिजाईन करना होता है. इसके बाद आपको आपकी साईट को गूगल के साथ जोड़ना होता है जिस से जभ भी आप कोई आर्टिकल लिखे तो वो गूगल के सर्च इंजन में आ जाये और लोग सर्च करने पर आपने लिख हुआ आर्टिकल भी उन्हें दिखाई दे.

सभ सही से सेट करने के बाद आप आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना शुरू कर दे. धीरे धीरे आपके आर्टिकल गूगल में में दिखाई देने शुरू होंगे. आर्टिकल को रैंक करने के लिए आपको अच्छे से उसका SEO  करना होगा। इस से आपके आर्टिकल सबसे  पेज पर रैंक हो जाएंगे। इसके साथ आप अपने आर्टिकल को  पे शेयर कर सकते  हो.

अगर आपके वेबसाइट पर दिनभर में 5000 लोग भी आते है. तो आप  दिनभर में 1000 रुपयों तक की कमाई कर सकते हो. इसके लिए सबसे पहले आपको AdSense का अप्रूवल लेना जरुरी है.

Youtube

youtube se pasie kaise kamaye

अगली सर्विस जी से हम घर बैठे घर पैसा कम सकते हो. इन्टरनेट की दुनिया में Youtube बढ़ रहा है. आज कल के लोग पढने क्ले बजे देखना पसंद करते है. तो youtube को आप पाना करियर बनाना चाहते हो तो आपको कुछ करने की जरुरत नहीं, आपको कुछ अलग करने की जरुरत नहीं है.

शुरुवाती समय में आपको भले ही व्यूज ना मिले लेकिन जैसे जैसे आपके subscriber बढ़ने लगेंगे आप भी अच्छी कमाई करने के करीब अपने आप को नजर पाओगे.

अगर आपमें जरा सी भी passion है, जरा सी भी काबिलयत है तो आपके चैनल पर व्यूज आने लगेंगे. इसके बाद आप अपने चैनल को monetize करे जिस से आपके चैनल पर ऐड दिखना शुरू हो जाएंगे.

चैनल को धीरे धीरे बढ़ाते रहे. ब्लॉग्गिंग की तुलना में youtube से मिलने वाली कमाई में थोडा फरक है. इंडिया में तक़रीबन 5000 views पे आपको 200 रुपयों की आमदनी हो जाती है. वाही यही 5000 visitor अगर आपके ब्लॉग्गिंग platform पे आ जाते है तो आपको 2000 रुपयों तक की आमदनी मिलती है. इसके पीछे की वजह ये है की, Youtube पे आने वाले विजिटर Direct आते है वही Blogging में आने वाले विजिटर Search करके आते है.

ऐसे में Adsense में Add promote करने वाले Blogging को ज्यादा Prefer करते है. उन्हें उनके प्रोडक्ट के हिसाब से ऐड लगाने के लिए उनकी केटेगरी की वेबसाइट मिलती है जहा से उनका conversion rate बेहतरीन हो जाता है.

Youtube पे Adsense के अलावा आप sponsorship की मदत से भी पैसे कम सकते हो. India में अगर आपके सभी चैनल के विडियो मिलाकर १० लाख महीने के व्यूज आ जाते है तो आपको ४५००० हजार रुपयों तक की कमाई हो सकती है.

तो सबसे पहले आपको जिस भी चीज में रूचि है, उसमे Youtube channel बना लेना है. चैनल बनाने के बाद उसे सही से Design करना है, जैसे की उसका नाम thumbnail, Profile, logo, और भी जानकारी सही से भर कर आपको चैनल पे विडियो बनाकर उन्हें अपलोड करना है.

अगर लोगो को आपके बनाए हुए विडियो अच्छे लगेंगे तो वो आपके चैनल को सब्सक्राइब जरुर करेंगे. एक बात ध्यान रखे की आपको आज की नहीं सोचनी आप बस काम करते रहे एक दिन आपको जरुर सफलता मिलेगी. जैसे ही आप विडियो बनाओगे तो उसे उसे सोशल मीडिया पे शेयर करना मत भूलना. चैनल को सही से बनाकर watch time और 1000 subscriber पुरे करके अपने चैनल को monetize करे.

Google Play store:

Google play store se paise kaise kamaye

जब हर कोई फ़ोन लेता तो सबसे पहले play store से एप्लीकेशन ज्जरुर लेता है. आपने भी लिए होंगे. ऐसे में आपको आपकी खुद की एप्लीकेशन बनाके उस को प्ले स्टोर में रजिस्टर करना होता है. आपने कई ऐसी एप्लीकेशन देखि होंगी जिसमे आपको विज्ञापन नजर आते है. आपने कई ऐसी एप्लीकेशन जरुर देखि होंगी जिसमे आपको अपडेट करने के लिया कहा होगा. आप भी ऐसी ही एप्लीकेशन बनाके उसे प्ले स्टोर में रजिस्टर करे और अच्छा खासा पैसा बना सकते हो.

एप्लीकेशन बनके के लिए आपको App के बारे में अच्छी खासी नॉलेज होनी जरुरी है. एक बार एप्लीकेशन रजिस्टर होने के बाद अगर उसमे अच्छा ट्रैफिक आता है तो उसपर ऐड दिखने चालू हो जाएंगे इस से आप अच्छी कमाई कर सकते हो. हमने ऊपर आपको जो भी रास्ते बताए है उनका पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है.

एप्लीकेशन से बनाई गयी सभी इनकम Admob की मदत से हमारे बैंक अकाउंट में आ जाती है. तो आप चाहे तो ब्लॉग्गिंग करे, या फिर Youtube channel खोले आपको मेहनत तो करनी ही पड़ती है लेकिन एक बार आपकी कमाई शुरू हो जाती है तो आपको काम करने में मजा आता है. मेरी माने तो आपको एक प्रयास करना तो पड़ेगा. मेहनत करने का फल जरुर मिलता है. Google se paise kaise kamaye इसपर लिखा हुआ आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे शेयर जरुर करे.

error: Content is protected !!