How to cancel order in Flipkart

आज का Blog article बनाने के पीछे का कारण यह है कि अगर आपने Flipkart पर कोई order किया है और अब आप चाहते हो कि उस order delete करना या Cancel करना तो इसे आप कैसे कर सकते हैं। (How to cancel order in Flipkart) हमसे भी कई बार ऐसा हो चुका है कि, हमने Flipkart पर कोई चीज मंगाई और अब हम चाहते हैं कि उस Oder cancel करना तो इसे आप कैसे कर सकते हो यह आज के आर्टिकल में हम जानेंगे।

Flipkart जो कि इंडिया की Largest e-commerce website है। यहां पर आपको सभी प्रकार की product भी मिल जाएंगे जिसमें Beauty Laptops, Mobile phone, Cosmetics, Glossary shops products, और अन्य प्रकार के प्रोडक्ट आप आसानी से Flipkart से Buy and sell कर सकते हो।

फ्लिपकार्ट पर आर्डर दो प्रकार से Cancel कर सकते हो। पहला तो तब जब आपका ऑर्डर शिप नहीं हुआ है। अगर एक बार Seller के Warehouse से Product shipping हो गया उसे Cancel करने के लिए आपको Flipkart customer care से संपर्क साधना पड़ेगा।

कस्टमर केयर से संपर्क बनाने के उपाय आपका order cancel होने पर अगले 24 घंटे में आपने जिस भी प्रकार से राशि का भुगतान किया था वह आपको डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग की मदद से वापस भेज दिया जाता है।

फ्लिपकार्ट पर आर्डर कैंसिल कैसे करें ( How to cancel order in Flipkart )

How to cancel order in Flipkart

फ्लिपकार्ट ओपन करने के बाद, आप चाहो तो उसे अपने मोबाइल फोन में ऐप की मदद से ओपन कर सकते हो. या फिर अपने PC में या फिर Computer में Log in करके ओपन कर सकते हो.

Log in करने के लिए आप मोबाइल फोन का या फिर Email ID की मदद ले सकते हो. Log in करने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम है My orders आपको इस ऑप्शन में आना है।

आपको आपने जो भी आर्डर किया है उसकी Detailed information मिलेगी. आपको उसमें से जो Order cancel करना है उसे ढूंढना है। ऑर्डर ढूंढने पर आपको Cancel order पर क्लिक करना है।

आगे आपको ऑर्डर क्यों कैंसिल कर रहे हो इसकी जानकारी देनी है। सही से जानकारी भरने के बाद Confirm cancellation पर क्लिक करना है। इतना करने से आपका ऑर्डर कैंसिल हो जाएगा। 24 घंटे में राशि आपकी अकाउंट पर Refund की जाएगी।

Daily use english sentence with hindi meaning – Part 1

error: Content is protected !!