How to create a new gmail account: इस article में हम सिखेंगे की किस आसानी से आप घर पर बैठकर अपना New Gmail Account बना सकते हो. आज के समय में Email होना ये आम बात है और इसकी जरुरत भी हमें महसूस होती है.
अगर आपका कोई काम Gmail न होने के कारन अटका है तो यह article आपको जरुर मदत करेगा. इस में हमने Gmail कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी प्रदान की है.
How to Create a New Gmail Account in Mobile and PC:
Gmail Account open करने का तरीका phone और PC में एक जैसा ही है बस आप हमें follow करे. पहले आपको आपके Mobile Phone में से Gmail App को open करना है
Gmail Open के बाद अगर आपका पहले से ही Account है तो आपके सामने निचे दी गयी screen नजर आएगी.
हमने Red Color के arrow में आपको दिखाया है की आप को कैसे account बनाने के लिए Instruction को follow करना है. तो आप को उपर जो ICON दिया है वहा Click करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके सामने निचे दी गई Screen दिखाई देगी. आपको Add another account पे click करना होगा. अगर आपका पहला कोई अकाउंट नहीं है तो आपको create account का option दिखाई देगा.
जैसे ही आप Add another account पे click करोगे तो आपके सामने account बनाने के लिए Google और अन्य platform के option दिखाई देंगे. आपको Google को select करना है है क्यों की Gmail Google का ही एक Product है.
Google पे click करने के बाद आपको Create Account पे click करना है.
जैसे ही आप Create account पे click करते हो, आपसे पूछा जाएगा की आपको My Self मतलब Personnel account बनाना है या फिर आपको To Manage my Business मतलब Business account Create करना है. आज हमें Personnel account create करना हाई तो हम My self पे click करेंगे.
आगे आपको आपका Name डालना है जिस मे पहला नाम और आपका अंतिम नाम मतलब Surname डाले.
इस के बाद आपकी जन्म की तारीख और Gender यानी की Male या Female डाल के के Next पे click करे.
अब आपके सामने google कुछ Gmail ID अपने तरफ से दिखाएगा. अगर आपको यह पसंद है तो आप उन्हें भी select कर सकते है. अगर नहीं तो आपका खुद का भी Gmail ID बना सकते है. हमने उपर वाला ही select किया है. select करने के बाद NEXT पे click करे.
जैसे ही आप NEXT button पे click करते हो आपको Create Strong Password का option दिखाई देगा. आपको 8 character का password बनाना है. ध्यान रखे की password में Symbol Letter और Alphabets का mixture होना चाहिए. password डालने के बाद Next पे click करे.
Click करते ही आप आपका Mobile number डालना होगा जिसपर एक OTP आएगा आपको वो OTP डालना होगा और आपके New Gmail account के साथ उसे जोड़ना होगा.
OTP verify होने के बाद में Review your account information की Screen सामने आएगी आपको Mail ID check करके Next पे Click करना है.
अंत में आपको Gmail Terms and Conditions को सही से पढकर I agree पे क्लिक करना है.
Finally आपका New Gmail Account बन गया. इतना आसान है New Gmail account बंनाना.
Google Classroom क्या है? इसके नए features को जरूर पढ़े…
आज आपने क्या सिखा?
आज हमने आपको How to Create New Gmail Account के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. हमें आशा है की यह आपको समझ आ गयी है.
अगर आपको हमारा article अच्छा लगे तो HowDoThis को Youtube Facebook Instagram और Twitter पे follow करना मत भूलना. हम आपकी सहायता करने के लिए ऐसे ही नए article के साथ New Information share करते रहते है. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके बताए. धन्यवाद.