Google Account: आज के इस दौर में हर किसी को गूगल अकाउंट की जरुरत पड़ती है. यही बात ध्यान में रखकर हमने आज How to create google account in mobile phone पे Detail post लिखी है. हमें आशा है की आपको यह article समझ आएगा.
Android phone में New Google Account बनाना बिलकुल ही आसान है. आपको कुछ Steps को Follow करना है. हमने सहजता के साथ आपको निचे Google Account Create करने की Procedure बताई है.
Mobile phone में google account कैसे बनाए?:
Google account को phone में open करने के लिए पहले आपको आपके phone के setting में जाना होगा. Setting पे click करे.
Setting पे क्लिक करने के बाद आपके सामने setting options open हो जाएंगे. अब आपको My Account का option select करना है. कई phone में यह option Sync tab के अंदर रहता है.
My Account पे click करने के बाद Google पे click करे.
जैसे ही आप Google पे click करोगे तो आपको आपका account create करने के लिए create account पे click करके for Myself पे click करे.
आगे आपकी Date of Birth, और Gendar सही से Enter करे.
जन्मतारीख और Gendar भरने के बाद आपके सामने kuch Mail ID आएंगे. यह Google की तरफ से आपको Suggest किए जाते है. अगर आपका पहला ही Mail ID है तो आप उसकी मदत से भी account create कर सकते हो. अगर आपका कोई भी mail ID नहीं है तो Create New Gmail Account पे click कर सकते हो.
यहाँ पे निचे Use Mobile का option भी है जिसकी मदत से आप आपके Mobile No के साथ Google account जोड़ सकते हो. अगर आपने Use Mobile का सहर लिया तो आपके सामने Sign up with mobile number का option दिखाई देगा. हमने Use Gmail Mail ID का चयन किया है.
Gmail ID select करने के बाद आपको Password डालने के लिए कहा जाएगा. आप सही से चुने और Next Button पे click करे.
Next पे click करने के बाद आपको आपकी information review करने के लिए कहा जाएगा. आप सही से check करे की आपने जो information डाली है वो सही है. इसमे आपको आपका Mail ID check करना है. अगरकोई information गलत है तो पीछे जेक उसे अभी सही करे.
अगर आपको लगता है की आपने दी हुई जानकारी सही है तो Yes i’m in पे click करे.
Terms & Conditions को पढकर Accept करे. उसके बाद I Agree पे click करे.
बस इतना ही करना है और आपका Google account create हो जाएगा. आपने बनाया हुआ Google account देखने के लिए Play Store को open करे. उपर Right side column में click आपके सामने आपके account list आ जाएगी. उनमे अभी जो Google account create किया है वो भी नजर आएगा.
IPL Free में देखना चाहते हो तो इसे पढना मना है!
आज आपने क्या सिखा?
आज हमने आपको How to create google account in mobile के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
अगर आपको हमारा article अच्छा लगे तो HowDoThis को Facebook, Instagram, Telegram, और Twitter पे follow करना मत भूलना. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके बताए. धन्यवाद.