इस Blog Post में हम देखेंगे की how to delete Facebook account permanently using Mobile phone or windows. इसी के साथ हमने Facebook account को कैसे deactivate करते है, इसकी पूरी जानकारी प्रदान की है.
अगर आपके भी एक से ज्यादा facebook Account है और आप इनमे से एक को delete करना चाहते हो तो इस article को अंत तक पढना मत भूलिए. इसमें हम ने पूरी जानकारी दी है की आप अपने smartphone या फिर laptop की मदत से कैसे बड़ी ही आसानी से सिर्फ एक मिनट में आपके how to delete my facebook account को तोड़ निकाल पाएंगे. delete fb account का लोगो को काफी tension रहता है. तो चले देखते है how to delete facebook account permanently immediately in mobile.
How to delete a Facebook account permanently on a mobile Phone:
- Facebook Account को Delete करने के लिए पहले आपको Facebook Login करना होगा. Log in करने के बाद में आपको निचे दिए गए Three Dots पे click करना होगा.
- Three Dots पे click करने के बाद में निचे जाये जहा आपको setting and Privacy का option दिखाई देगा. इसके आगे आपको setting option पे click करना है.
- setting पे click करे. scroll करके निचे जाए. अब आपके सामने Your Facebook information दिखाई देगा. इस main option में निचे आपको account ownership and control का option दिखाई देगा इसपर क्लिक करे.
- Account ownership and control पे क्लिक करने के बाद में आप आपके सामने Deactivation and Deletion का Menu दिखेगा. उसपर click करे.
- Deactivation and Deletion पे क्लिक करने के बाद आपको यह सोचना है की आप आपके account को Deactivate करना चाहते हो या delete करना चाहते हो. यदि आप Delete करना चाहते हो तो Delete account option को select करे. continue to account deletion पे click करे.
- फिरसे एक बार और continue to account deletion पे click करे.
- इसके बाद में यह आपको आपका data article post Facebook pages save करने को कहेगा. अगर आप अपना data save करना चाहते हो तो पहले save करे. बाद में निचे जाकर DeleteAccount पे click करे.
- आखिर में आपके Facebook account को password डाले. और एक बार और confirm Delete के option पे click करे.
- confirm permanent account delete पे click करने के बाद आपका Facebook account Delete हो जाएगा.
1 मिनिट में अपने instagram Account को delete करे
How to delete a Facebook account permanently on a Windows Laptop or pc:
Facebook Account को आप Laptop या फॉर computer से भी Delete कर सकते हो. इसके लिए बस आपको आपके computer में facebook account को open करना होगा. इसके बाद आपके Mouse की right key प्रेस करे. फिर Inspect पे click करे.
- आगे screen को एक बार और Refresh करे तो आपके सामने Facebook mobile app में जैसा दिखाई देता है वैसा दिखाई देगा. आगे की Facebook account Delete की procedure हमने उपर दी है आप वाही follow करे तो आप बड़ी ही आसानी से आपके Facebook Account को Delete कर पाएंगे.
अगर आपको Video की मदत से देखना और सीखना है की How to delete Facebook permanently account on android and PC. तो निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे.
आज आपने क्या सिखा?
हमें आशा है की आपको how to delete my Facebook account की जानकारी समझ आ चुकी होगी. ऐसी ही अनोखी जानकारी के लिए हमारे website और Youtube Channel को subscribe करना मत भूलना. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके बताए. धन्यवाद.