इस article में हम जानेंगे की अपने how to delete instagram account permanently कैसे करें? हमने बहुत ही आसान शब्दों के साथ आपको यह बताया है की how to delete my account in Instagram permanently in one minute.
हमें आशा है की आपको यहाँ पर बताई जाने वाली जानकारी अच्छी लगती है. अपने Instagram account को करने के लिए आप Smartphone या फिर laptop PC का सहारा ले सकते हो. हमने how to delete Instagram account on android और delete insta account on PC की जानकारी एक ही article में दी है.
How to delete Instagram account on android:
हमने आपको समझाने के लिए PC में screenshot लिए है.
- पहले आपको आपका Instagram account को log in करना होगा. log in करने के बाद में आप आप अपने Profile Section में Enter करें. आपके सामने कुछ इस तरह का Window आएगा.
- इसके बाद में आपको setting tab पर click करना होगा. हमने आपको उपर वाली image में arrow की सहायता से दिखाया है.
- setting tab open करने के बाद में Help Center पे click करे.
- help center पे click करने के बाद में आप एक नए Window पे redirect हो जाओगे. यहाँ आपको Manage your account पे click करना होगा.
- Manage your account पे क्लिक करने के बाद Delete Your Account पे click करे.
- अब आपके सामने Temporary Disable my Instagram account and Delete my Instagram account option दिखाई देंगे. अगर आप आपका Insta account temporary Disable करना चाहते हो हो तो इसका चयन करे. अगर आप delete Instagram account करना चाहते हो तो दो नंबर वाले option को चुने.
- How do i Delete my Instagram account pe click करने के बाद में आपको निचे Delete your account का option दिखाई देगा आपको इसपर click करना होगा.
- Delete your account पे click करने के बाद में आप निचे image में दिखाई देने वाली window पे पहुँच जाओगे. आप कोई भी एक reason का चयन करे. और अपना password enter करके Delete account पे click करे. आपके सामने pop-up window दिखाई देगी इसे Ok करके आप अपना Instagram account Delete कर पाएंगे.
How to delete Instagram account on Laptop PC or Windows:
यदि आप Instagram को Windows PC की मदत से delete करना चाहते हो तो आपको कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है. इसे आप सहजता से बस कुछ मिनट में अंजाम दे सकते हो.
- आपको पहले अपने Instagram account को log in करना होगा. इसके बाद में आपको अपने mouse की मदत से Right click key press करनी होगी. Right Click Key press करने के बाद में आपको Inspect पे click करना है.
- Inspect पे click करते ही आपके सामने निचे दी गई window आ जाएगी आपको आगे toggle Device Toolbar पे click करके इसे on करे.
- इसके बाद एक बार page refresh करे. आपके सामने Instagram की mobile app जैसी window आ जाएगी. इसके आगे की Procedure same है जो हमने उपर दिखाई है. आप How to delete Instagram account on android जो की हमने उपर बताई है इसे follow करे.
अगर आपको Video की मदत से देखना और सीखना है की How to delete Instagram account on android and PC. तो निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे.
आज आपने क्या सिखा?
हमें आशा है की आपको how to delete my instagram account जानकारी समझ आ चुकी होगी. ऐसी ही अनोखी जानकारी के लिए हमारे website और Youtube Channel को subscribe करना मत भूलना. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके बताए. धन्यवाद.