SEO means “Search Engine Optimization”, How to do search engine optimization hindi में आज देखेंगे अगर आपको भी ब्लॉग लिखने का शौक हे और आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने की ख्वाइश रखते हे तो ये ये ब्लॉग आपको वेबसाइट से पैसे कमाने में मदत करेगा। यदि आप ब्लॉग से पैसे कमाने चाहते हो तो आपको पहले आपका ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर लाने की कोशिश करनी होगी। इसके लिए आपको उसका on page और off page SEO करना होगा।
आज के इस पोस्ट में हम देखने वाले है की आपकी किसी भी पोस्ट का On page और Off page SEO कैसे करते हे। इसके साथ ये भी देखेंगे की SEO क्या है?
SEO क्या है? search Engine optimize कैसे करें?
SEO यानि की सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानि की आसान भाषा में हमें किसी भी पोस्ट को इतने अच्छी तरह से लिखना हे जिससे वो पोस्ट गूगल के सारे criteria बैठे और उस particular keyword पर गूगल के टॉप सर्च में आये। इसके लिए हमें गूगल के दिए गए instruction को follow करते हुए अपनी पोस्ट को SEO friendly बनाना हे।
अगर आपने किसी विषय अच्छा पोस्ट पर आपने उसका SEO अच्छी तरह से नहीं किया है तो वो गूगल के टॉप सर्च में नहीं दिखेगा। इसके बजाय अगर आपने किसी भी पोस्ट को इतनी अच्छे से नहीं लिखा लेकिन आपने उसका SEO अच्छी तरह से किया होगा तो आपके rank chances ज्यादा होंगे। इस के साथ ही आप करोडो लोगो के साथ के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जायेंगे।
यदि आप ब्लॉग से success की खोज करना चाहते हो तो आपको सारे पोस्ट को rank कराने और seo friendly लिखने की जरुरत हे।
यदि आप ब्लॉगिंग के बारे में गंभीर हैं, तो आपको SEO के बारे में जानकारी अवश्य रखनी चाहिए।
गूगल के parameters आये दिन बदलते रहते हे पर कुछ Basic parameters है जो कभी नहीं बदलते और हमें उनपर ही काम करने की जरुरत है। आपको गूगल की आने वाली नोटिफिकेशन्स देखने की जरुरत हे, ताकि आप अपने लेखों में आवश्यक बदलाव ला सकते हो, जिससे आपको बाद में अपने पोस्ट को रैंक करने में मदद मिलेगी।
SEO क्या है?
Blogging से आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हो पर उसके लिए आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए।
यहाँ पे दो प्रकार के SEO होते हे।
एक On page SEO और दूसरा Off page SEO। इन दोनों का काम बिल्कुल अलग है, आइए इनके बारे में भी जानते हैं।
How to do search engine optimization hindi for On page SEO:
आप सबको पता की आये दिन गूगल पे ढेरो ब्लॉग लिखे जाते है और उनको वो सारे लोग उनको रैंक कराने की कोशिश करते हे। पर उनमे से कुछ गूगल के फर्स्ट पेज पे आ जाते हे। ऐसा क्या करते है वो लोग जो हम नहीं कर पाते। इसका एक ही जवाब हे, वो अपने blog को SEO friendly बनाते है।
On Page SEO में आपको बातो पे ध्यान देने जरुरत हे।
- Website अच्छी तरह से optimize होनी चाहिए
- साइट में pages अच्छे तरह से सेट होने चाहिए
- आपकी साइट SEO friendly होने लिए आपकी website की theme mobile and PC के लिए suitable होनी चाहिए।
- वेबसाइट की speed अच्छी होनी चाहिए
- अपनी पोस्ट में इन्हे जरूर add करे
- Title tags
- Headings
- URL structure
- Alt text for images
- Site speed
- Internal links
- Meta descriptions
- अपनी साइट को well design well categorized करके रखे.
How to do search engine optimization hindi for Off page SEO:
हमें Off page SEO में इन बातो का ध्यान रखना हे।
- बस में रखे की Content is King. आप इतना अच्छा content लिखे की लोग आप की साइट पे खुद आ जाये और बाकि दूसरी साइट आपको refer करे।
- हमें सबको पता है की जब तक आप अपनी साइट के लिए backlink नहीं create करते तब तक आप गूगल की नजर में नहीं आते। तो ज्यादा से ज्यादा अपनी साइट को शेयर करे
- Backlink बनाने के लिए और प्रयास करे जैसे की comment, Guest post, profile backlink, या और भी रूट्स use करे।
- अपनी साइट के content को forum में आपके niche related लोगो तक पहुंचाए।
- अपनी website को StumbleUpon, Digg, Delicious, Reddit, Quora पे promote करे।
- वेबसाइट पे Quality link बनाये।
यदि आप इन बातो को ध्यान में रखकर पोस्ट लिखते हो तो आप को अच्छे परिणाम मिलेंगे। और आपके ब्लॉग्गिंग में success होने के आसार बढ़ जायेंगे।
How to make free blog and website?
I hope you like this post. Please share for love and support.
Thank you.