How to download whatsapp status video पे लिखी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े. इस आर्टिकल में समझाया है की आप किसी और का Whatsapp Status कैसे अपने फ़ोन में ले सकते हो.
किसी और का Whatsapp Status download करके खुद के लिए रख सकते हो. इसी के साथ कोई भी Status video किसी को भी send कैसे किया जा सकता है. इन सभी बातो को जानने के लिए Post को अंत तक पढ़े.
Whatsapp status video download kaise kare?
आज के दिनों में Whatsapp Top 3 Social Media Platform में आता है. Whatsapp Status रखना आम बात हो चूका है. लेकिन परेशानी तो तब आती है जब हम किसी का status देखते है और हमें वही स्टेटस खुद के लिए भी रखना होता है.
ऐसे में कई लोगो को नहीं पता की Whatsapp Status download kaise kare? इसी चीज को ध्यान में रखकर आज हमने इसका simple solution निकालते हुए आज की यह पोस्ट लिखी है.
किसी भी Whatsapp Status download करने के लिए आपको पहले उसे देखना होगा. Whatsapp Status देखने के लिए अपना Whatsapp खोले और Status section में जाकर Status को देखे.
Status देखने के बाद वह आपके phone में store or save हो चूका है. आपको ढूँढना है की आपने जो स्टेटस देखा है वो कहा Save हुआ है. यह देखने के लिए सबसे पहले File Manager open करेंगे. आगे Internal Storage पे जाना जरुरी है.
Internal Storage पे जाने के बाद Left-hand corner में click करके Setting option को select करे.
आपको Show hidden files के option को Enable करना होगा.
आपने जो Hidden file का option चालू करने के बाद ही आपका Status folder दिखेगा. फिरसे वापस जाए और Internal Storage में Whatsapp folder है उसे select करे.
Whatsapp Folder open करने के बाद Media file folder पे click करे.
आपके सामने Whatsapp app के भीतर मिलने वाली सभी जानकारी सामने आ जाएगी. इसमें status नाम का folder होगा उसे open करे. अगर आपके phone में यह नहीं दिख रहा तो वहा right side corner में three dotsहैवहा click करे. Show Hidden Files पे click करे.
इतना करने से आपका Status Folder जो पहले Hidden था वो अब show करने लगेगा. Status Folder को ओपन करने से आपने जिस भी Whatsapp status को देखा होगा वो इस folder में अपने आप save होंगे.
इन स्टेटस को आप My Status के रूप में भी रख सकते हो. इसी के साथ किसी और को भी भेज सकते हो. इतना आसान है, Whatsapp status video download करना.
Whatsapp status save kaise kare?
किसी का whatsapp status सेव करने के लिए आपको कुछ अलग करने की जरुरत नहीं है. बस आपको वो स्टेटस एक बार देखना है. स्टेटस अपने आप ही आपके mobile phone में save हो जाएगा.
Gmail Account : एक फ़ोन में दो अकाउंट कैसे बनाये?
आज आपने क्या सिखा?
आज हमने आपको How to download whatsapp status video की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो HowDoThis को Facebook, Instagram, Telegram, और Twitter पे follow करना मत भूलना. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके बताए. धन्यवाद.