Cibil Score: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि, आप अपना सिबिल स्कोर कैसे बढ़ा सकते हो. (How to Improve Cibil Score). अगर आपका Credit Score सच में कम हो चुका है, तो आज हम आपको ऐसी पास करके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने वाले 3 महीनों में आपका के Cibil Score लगभग 100-200 Points बढ़ा सकते हो.
Cibil Score आमतौर पर आपने लिया हुआ लोन और उसे समय के रहते चुका है इस पर निर्भर करता है, तो अपना क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए सबसे पहला और अहम काम आपको यह करना है क्या आपको एक छोटा मोटा लोन लेना है. कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने लोन तो लिया होगा लेकिन उसे ठीक से चुकाया नहीं होगा ऐसे में उनका सिबिल स्कोर कम हुआ होगा.
इन दोनों हालात में हम बात करेंगे क्या आपको कम हुआ उसको कैसे वापस लाना है और अगर किसी ने अभी तक लोन नहीं लिया यानी कि उसका सिबिल स्कोर अपडेट नहीं हुआ तो उसे कैसे अपडेट करना है.
सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए
5 स्टेप में First Steps आपको एक छोटा मोटा लोन लेना है. यदि आपने अभी तक कोई लोन नहीं लिया तो, आपका Cibil Score लगभग 745 – 750 के आसपास होगा यदि आपने अपने अकाउंट पर कुछ छोटे-मोटे रकम जमा करके रखी है.
तो शुरुआत आपको किसी भी लोन को लेकर उसको सही से भरना है. आप कोई भी Short Term Loan ले सकते जो कि 5 से 6 महीने तक का हो सकता है. यह Loan आपको नियमित रूप से भर देना है.
ध्यान रखें कि आपने जो भी लोन लिया हैं उसे टाइम पर भर देना है. एक भी किश्त में टाइम बिल्कुल मत करवाइए. आपको टाइम पर सभी किश्ते जमा करनी होगी. एक बार आपने सही से लोन भर दिया तो यकीनन अगले दो-तीन महीनों में आपका सिबिल स्कोर 100 पॉइंट बढ़ जाएगा. ध्यान रखें कि आपकी जितने भी EMI आप टाइम पर भर देंगे. ऐसा करने से यकीनन आपका score बढ़ जाएगा.
Loan enquiry मत डालिए:
ध्यान रखें कि, अगर आपने ढेरों जगह Loan Enquiry डाल दी. ऐसे मी आपका CIBIL SCORE DOWN हो जाएगा. जितनी बार आप लोन की इंक्वायरी किसी भी साइट पर या फिर इसे अन्य जगह डालते हो तब आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लगता है.
ऐसे में बार-बार पैन कार्ड और आधार कार्ड से सिबिल स्कोर चेक करना पड़ता है. जितनी बार आप अपना CIBIL SCORE CHECK करोगे उतनी बार उसमें से थोड़े से पॉइंट कम हो जाएंगे.
तो ध्यान रखें कि कम से कम जगह अपना सिबिल स्कोर चेक करें और Loan Enquiry भी कम ही डालिए. इसके साथ ही आपने जो पुराना लोन लिया है, उसे ही पहले चूका देना है. वह भर देने के बाद आपको नए लोन के लिए आवेदन करना है.
Credit card se cash Withdrawal का इस्तेमाल कम ही करें
अगर आप Credit Card Use करते हो. ऐसे में अगर आप क्रेडिट कार्ड से Emergency Cash Withdraw करते हो और किसी कारणवश आप वह क्या इसको टाइम पर नहीं भर सकते. ऐसे में आपको पेनल्टी के रूप में खामियाजा भुगतना पड़ता है.
यह Penalty होती है उस पर आपका सिबिल स्कोर बहुत ही ज्यादा खराब हो जाता है. तो कम से कम बार Credit card से Cash Withdraw करें. यदि आपने Credit card EMI बाकी है तो सही समय पर उसे चुकाए.
ढेरों जगह क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई मत करें
अगर आप क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते हो और अभी आपके समय में आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है. ऐसे में आपको अन्य क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं करना है. पहले तो उस क्रेडिट कार्ड से अपना क्रेडिट कोर सुधारना है.
अगर आप 4 अन्य जगह क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हो तो इससे आपका ही नुकसान हो जाएगा. बेशक आपको कुछ समय के लिए पैसे खर्च करने के लिए मिल जाएंगे. लेकिन यदि आप भूल जाते हो तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है.
जब भी जरूरत होगी उसी समय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. फिजूल के खर्चे भरने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें.
Debt Settlement ke अप्लाई मत करें
किसी कारणवश अगर आपका लोन आप सही से सही से चुका नहीं पाए ऐसे में आपको Settlement करने के लिए नहीं जाना है. क्योंकि अगर आपने एक बार सेटलमेंट कर दी वह आपका क्रेडिट स्कोर बहुत ही कम हो जाएगा.
ऐसे में उनसे कुछ थोड़ा वक्त मांगे और सेटलमेंट करने के अलावा आप उसकी सही से रिटर्न करें. ऐसा करने से ही आपका सिबिल स्कोर इंप्रूव हो जाएगा.
सिबिल स्कोर चेक करने वाली वेबसाइट पर बार-बार जाकर सिबिल स्कोर चेक ना करें
यदि आप ऐसी कोई भी वेबसाइट पर जाते हो, जहां पर आपको दिखाई देता है क्या आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हो. तो ऐसी वेबसाइट से बार-बार सिबिल स्कोर चेक करने से आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है.
बढ़ाने का एकमात्र जरिया यही है कि, आपने जो भी लोन लिया है उसे टाइम पर भर दे, दूसरा जरिया यह है कि, अगर आपने अभी तक लोन नहीं लिया तो भी आपको कोई ना कोई लोन लेना पड़ेगा जिससे आपका सिबिल स्कोर बढ़ जाएगा.