Google form बनाना हो गया है आसान एक बार जरूर सिखे…

आज के इस Article में सीखेंगे की How to make google form वो भी बहुत ही आसान तरीके के साथ.

आज हम आपको यहाँ पे गूगल फार्म तैयार करके दिखाएंगे. तो इस आर्टिकल को अंत तक देखे और पढ़े ताकि आप भी आसानी से google form को तैयार कर पाएंगे. इस प्रकार के फॉर्म का उपयोग आप को Online test लेने के लिए, attendance, review लेने के लिए या फिर किस चीज की rating लेने के लिए होता है. अगर आप कोई चीज का सर्वे कर रहे हो और लोगो से उस चीज की सलाह लेनी है तो आप को इस फॉर्म की जरुरत पड सकती है.

How to make google form on Mobile and PC | गूगल फॉर्म कैसे बनाए: 

गूगल फॉर्म को बनाना बेहद ही आसान है बस आप मुझे इस article में follow करे.

  • Google form बनाने के लिए आपको google में log in करने की आवश्यकता है. तो पहले कोई भी browser open करे. और अपने G-mail का उपयोग करके Log In करे. जैसा की हमने निचे वाली फोटो में आपको दिखाया है की हमने किस तरह गूगल में log In किया है.

how-to-create-google-form

  • अब Search Bar में Google Form search करे. आपके सामने search Results आ जाएंगे इसमें से हमने निचे वाली image में दिखाया है उसपर click करे.

how-to-create-google-form-1

  • Google Forms: Free Online Surveys for Personal Use पे click करने के बाद में आपके सामने Personnel और Business form बनाने के option दिखाई देंगे. अब आपको select करना है की आप को किस प्रकार का form बनाना है. आज हम आपको सिखाने के लिए Personnel form बनाएंगे. तो हम Personnel form पे click करेंगे.

how-to-create-google-form-2

  • Personnel form पे click करने के बाद में आपके सामने कुछ इस तरह की window नजर आएगी. हम आप को बताते है की आपको इस window में अलग अलग गूगल फॉर्म के formats देखने को मिलेंगे अगर आपको इनमे से किसी एक format की जरुरत है तो आप इन्हें select करे. यदि आप नया format बनाना चाहते हो तो हमें follow करे. आपको formats देखने को मिलेंगे वो कुछ इस प्रकार के है.

how-to-create-google-form-3

सिर्फ 1 मिनट में अपना Facebook Account Delete कैसे करे?

  1. Contact Information
  2. RSVP
  3. Party Invite form
  4. T-shirt Signup
  5. Event Registration form
  • इस के निचे अगर आपने कोई फॉर्म बनाया होगा तो वो आपको दिखेगा. आज हम आपको Blank format लेकर सिखाएंगे की Google Form कैसे बनाते है.
  • Start New Form पे Click करने के बाद आपके सामने एक Blank Form open हो जाएगा.
  • सबसे पहले आपको Untitled Form की जगह आपके form का Title लिखना होगा. आज हम आपको दिखाने के लिए sample form बना रहे है. तो इसका शिर्षक HOWDOTHIS रखते है. इसके निचे आप form की Description लिखेंगे. मेरा मतलब यह form असल में किस चीज के लिए बनाया जा रहा है, इसकी पूरी जानकारी आप यहाँ लिखेंगे.

how-to-create-google-form-4

  • आगे निचे Untitled question पे click करने के बाद में आपको एक नयी window नजर आएगी. यहाँ पे आपको आपका पहला question add करने के लिए कहा जाएगा. आपको यहाँ पे ढेर सारे menus नजर आएंगे. आज हम हमारे subscriber के लिए फॉर्म बना रहे है. तो पहले उनसे उनका नाम पूछेंगे. तो हम सारी details भर देते है.

how-to-create-google-form-5

  • हम आपको इसमें दिखने वाले option समझाते है. आप को पहला question पूछना है जैसा की हमने पूछा है “YOUR NAME”. अब आपको इस सवाल का जवाब की रूप में चाहिए इस लिए गूगल फॉर्म में अलग अलग option दिए है, जैसे की आपको इसका उत्तर short, Paragraph, Multiple Choice, Dropdown, Checkbox, Linear Scale, Multiple Choice Grid Checkbox Grid में चाहिए. यदि आपको कोई भी image insert करनी है तो भी आप कर सकते हो.
  • इसके निचे आपको Duplicate Delete और required का option दिखाई देता है.
  • अगर आप चाहते हो की किसी सवाल का जवाब देकर ही form submit हो तो आप Required Option On करे.
  • हमने पहला question के लिए YOUR NAME और Answer के लिए Short Answer चुना है. चलिए हम आगे के तीन और questions लेते है और उनके जवाब अलग अलग formats में रखते है.

how-to-create-google-form-6

  • जैसा की आपने उपर देखा ही होगा की हमने चार अलग अलग questions के साथ एक फॉर्म को बनाया है. आप इस तरह अलग अलग formats के साथ नए फॉर्म को बना सकते हो. इस Google forms की मदत से आप लोगो से राय ले सकते हो. उनका मत जान सकते हो.

आज आपने क्या सिखा?

आज हमने आपको How to make google form की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. ऐसी ही अनोखी जानकारी के लिए हमारे website और Youtube Channel को subscribe करना मत भूलना. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके बताए. धन्यवाद.

error: Content is protected !!