How to register to vote #india

प्रत्येक भारतीय नागरिक के मन में एक महत्वपूर्ण सवाल यह है कि भारत में मतदान करने के लिए कैसे registration कैसे करें. मतदान हमारा एक अधिकार है और जब हम नाबालिक से बलिक हो जाते है तो हम सबको अपने खुद से ही वोट ले लिए registration करना चाहिए। तो आज हम आपको रजिस्ट्रेशन कैसे करते है वोट लिए वो भी इंडिया में इसकी पूरी जानकारी देंगे। तो इस ब्लॉग को आखिर तक पड़ना जिससे आपको पता चले की vote registration कैसे करते है। 

How to register to vote in Hindi #India / मतदान करने के लिए पंजीकरण कैसे करें:

 

Eligibility criteria for a register to vote #registertovote

पहले ये जानते है की भारत में मतदान के लिए आपकी क्या पात्रता होनी चाहिए। तो निचे दिए गए नियमो में आप बैठने चाहिए अगर आपको मतदान का हक़ निभाना है। 

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए। 
  • आपकी आयु 18 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए।
  • आप उस क्षेत्र के रहिवासी होने चाहिए जहा से आप मतदान का करना चाहते हो। 

Documents required For register to vote / वोट के लिए रजिस्टर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

आप के पास सर्कार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान फोटो का प्रमाण होगा चाहिए जिसमे निचे दिए गए document आते है।

ID proof:

Aadhar Card, Pan Card, Passport, Driving Licence, Student Identification Cards

Address Proof: 

Ration Card, Passport, Driving License, Bank statement at least last 3 months, Income Tax Assessment Order, Latest rental agreement bill, Water / Telephone / Electricity / Gas Connection Bills.

Age Proof:

यदि आपकी वय 18 से 22 वर्ष के बीच है, तो आपको उसके प्रमाणपत्र के लिए निचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से एक जमा करना होगा। 

Birth certificate from school or municipal corporation, mark sheet of class 12, if the mark sheet contains a date of birth as proof of date of birth, Marksheet of class 10 or class 8 if it contains the date of birth, Passport, PAN card, Driving License, Aadhar card.

How to register to vote offline:

पहले Form 6 भरे:

आप आसानी से ये फॉर्म https://www.nvsp.in/ इस साइट से डाउनलोड कर सकते हो। 

अगर आपको ये डाउनलोड करना नहीं आता तो ये फॉर्म आपके नजदीक के सरकारी कार्यालय में मौजूद है। आप जिसे ले सकते हो। 

आखिर ये Form 6 क्या है?

सरकार की तरफ से मतदाता को नामांकित करने और मतदाता की पहचान प्राप्त करने के लिए फॉर्म 6 आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति या ऐसे लोग, जिन्होंने वर्ष के 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु प्राप्त की है, जिसके संदर्भ में मतदाता सूची को संशोधित किया जा रहा है, फार्म भर सकते हैं।

फॉर्म -6 के साथ आवश्यक दस्तावेज:

दो passport size photograph.

age & Address proof. 

Submit your form 6:

अपने फॉर्म 6 और प्रमाणित दस्तावेजों को अपने नजदीकी केंद्र में जमा करें। उसके बाद, आपको अपना फॉर्म सबमिट करने की रसीद मिलेगी।

आपकी Voter ID मिलने के लिए आपको 50 दिन तक का समय लगेगा। 

यदि आपने इसे 50  दिन में नहीं प्राप्त नहीं कर पाए, तो आप ERO center में संपर्क करे।

How to register to vote online:

  • Visit करे इस वेबसाइट पे  https://www.nvsp.in/
  • उसके बाद ‘Apply Online For Registration of New Voter’ पे क्लिक करे 
  • Form-6 open हो जायेगा 
  • फॉर्म 6 को भरे  और ‘submit’ करे.

हम कैसे चेक करे की हमारा फॉर्म enroll हुआ है की नहीं?

उसके लिए Visit करे  https://electoralsearch.in/ और अपने voter ID Enrollment चेक करे। 

अगर आपका नाम दिखाई दे तो आप वोट कर सकते हो। 

आपके लिए कुछ important links:

  • NRI के लिए form 6A (VISIT HERE FOR DOWNLOAD AND FILL)
  • Deletion or Objection in electoral roll fill form 7 (VISIT HERE)
  • Please fill Form 8 (VISIT HERE) Iअगर आपको किसी भी प्रकार का चेंज करना हो तो इसे डाउनलोड करे। 
  • अगर आप एक जगह से दूसरी जगह shift कर रहे हो तो आप Form 8A भरे (VISIT HERE).
  • Voter Helpline App 
  • eci.gov.in official website.

 

 

error: Content is protected !!