क्यों सिर्फ गिने-चुने लोग ही कामयाब बन पाते हैं?

How to utilize your Free time in Hindi – आज के दिन का Write करते समय दुनिया में Total 2775 People ही ऐसे हैं जो Billioners है और बाकी 68.29 करोड़ लोग व है जो गरीब हैं.  आपको बहुत Shocking नहीं लगा होगा और हो सकता है आपको यह बात Unbelievable भी लगे, परन्तु यही Main Question है.

अब यहां पर यही आता है कि आखिर इतना बड़ा Difference क्यों? क्यों सिर्फ गिने-चुने लोग ही कामयाब बन पाते हैं. तो इस चीज का एक बहुत ही सीधा सा जवाब है. अपने मेन काम को छोड़कर जब किसी इंसान के पास उसका फ्री टाइम बचता है वह उस फ्रीडम को कैसे यूज करता है

How to utilize your Free time in Hindi –

How to utilize your Free time in Hindi

एक नाकाम इंसान हमेशा अपना Free time उन चीजों में ही Use करते हैं जो इन Future  उनके किसी काम में नहीं आती थी. वहीं कामयाब इंसान अपने Free time को Utilize करते हैं.

अपने आने वाली Future और सिक्योर और बेहतर बनाने के लिए लगा देते है. पर आखिर लोग ऐसा करते क्या हैं पहले इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे ही Different कामों के बारे में बताऊंगा जो कामयाब लोग करते हैं.
अपने Free time Utilize करने कि जिससे उनको आगे चलकर इसके Positive Results मिलते भी हैं तो अगर आप भी अपने Free time कोGame और Social Media जैसी चीजों में बीता रहे हैं तो यह Artilce आपके लिए बहुत काम की हो सकती है.
आपकी Fitness and Health Important माना जाता है. एवं वह लोग तो इसको पैसों से भी ज्यादा जरूरी समझते हैं But India जैसी Country की अगर हम बात करें तो हम जानते हैं कि पापुलेशन के मामले मैं इंडिया नंबर One पर आता है.
अब इतनी ज्यादा Population सिर्फ 30% ही ऐसे लोग हैं जो अपनी हेल्थ पर फोकस करते हैं और बाकि सारे इसकी कोई परवाह ही नहीं करते.
Majority of People यह कहते हैं कि हम फिर तो रहना चाहते हैं पर क्या करें हमारे पास टाइम ही नहीं बचता है. यह एक बहुत बड़ा Misconception है. इससे आपकी बॉडी एक्टिव रहेगी और लंबे टाइम तक Function करती रहेगी.
आपको Heavy workout करना होगा. ऐसा जरूरी नहीं है सिर्फ 20 से 30 मिनट की Excersize भी इन अप होगी आपकी Body को लंबे टाइम तक Maintain करके रखने के लिए

Learn New Skills:

Smart and Average लोगों में बड़ा Difference Create करती है. वह है न्यूज़ को सीखना जो Smart people होते हैं वह जानते हैं कि new skills को देखकर वह ना सिर्फ खुद को बेहतर बना सकते हैं.
बल्कि अपनी Value को भी Next level पर ले जा सकते हैं. क्योंकि टाइम के साथ अपनी improve करते रहना बहुत ही ज्यादा important है और अपनी knowledge को ही नहीं बल्कि अपनी income को भी कई गुना तक बढ़ा लेते हैं.
अब वैसे तो market में बहुत सारी ऐसी skills है जिनकी demand बहुत ज्यादा है.  Programming codeing copy writing content writing etc. इसके लिए आपके अंदर Compulsary skills होनी चाहिए वह है Educate होने की Skills. अपने Free time को इस Valuable skills को सीखने में इस्तेमाल करें.
Read Books:
दुनिया में जितने भी Successfull लोग है वह इसलिए Intellegent नहीं है कि उन्होंने सारी चीजों पर खुद ही पता लगा लिया बल्कि वह इसलिए Successfull है क्योंकि उन्होंने अपने कामयाब होने का Secret सीखा. इसलिए कामयाब लोग अपने हर एक चीज का Solution पाने के लिए Book पड़ते हैं.