How to vote india में क्या है सही और गलत?

आज के इस Blog article में समझेंगे की आखिर how to vote india कैसे होता है. India voting procedure क्या है.

कोई भी चुनाव नजदीक आता है तो सभी पार्टियां अपने प्रचार के साथ साथ Voting booth पे भी ध्यान देती है. उन्हें ऐसा लगता है की हमारी voting procedure इतनी कमजोर है की कोई भी उसका फायदा उठा ले जाएगा. कई पार्टियो ने उसके opposition पे  आरोप भी लगाए थे की उन्होंने voting system में गड़बड़ी की थी. आज हम समझेंगे की आखिर एक इंसान जिसकी आयु 18+ से ज्यादा है वो How to vote india कैसे कर सकता है. क्या है उसके पीछे की procedure. पहले देखते है की आखिर एक इंसान कैसे vote डालता है?

How to vote india के लिए आखिर कौन से Document लगते है?

अगर आपकी आयु 18 साल से अधिक हो चुकी है तो ही आप इंडिया में वोट डाल सकते हो.

how to vote india

vote डालने के लिए आपके पास Voter ID होना जरूरी है. अगर आपके पास Voter ID नहीं है तो आप Aadhar Card की मदत से भी Voting कर सकते हो.

Voting के पहले एक दिन अगर आपके घर पर voting करने की Slip आई है तो आप वो परछि लेकर voting करने के लिए जा सकते हो. इस slip में लिखा रहता है की आपको voting करने के लिए कहा जाना है.

India में Voting करने के सही Procedure क्या है?

जब आप अपना Identity Card और उसके साथ परछी लेकर Vote करने के लिए Voting Booth पे जाते हो तो आपको सबसे पहले जो भी line खड़ी है उसमे आपका नंबर लगाना होगा.

इसके बाद में आपको यह देखना है की आपका नाम Voting list में किस स्थान पे लिखा है. अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आप vote नहीं कर सकते. अगर आपका नाम वहा मिलता है तो आपकी सभी details सही है की नहीं इसकी पुष्टि करे.

आपके पास जो slip है उसे दिखाने पर वहा जो काम क्र रहा है वो check करेगा की आपका नाम उस सूचि में है की नहीं. आपका नाम मिलने के बाद में वो आपको आगे जाने की अनुमति देता है.

आगे एक और कर्मचारी बैठा रहता है जो आपको आपका दस्तखत लेगा और आपके उंगली पे शाई लगाएगा. वो जिस form पे आपकी Sign लेता है वो Form 17A होता है.

वहा से आगे जाने के बाद में आपको आपके उंगली पे लगी शाई सामने वाले अधिकारी को दिखानी पड़ती है. इसके साथ ही आपको अपने पास की परछी वहा जमा करनी पड़ती है.

आगे जाकर आप Electronic Voting Machine के पास आपको जाना पड़ता है जहा आपको आपके पसंदीदा इंसान को वोट देना होगा.

जब आप vote डालने के लिए जाते है तो आपको आपके पसंदीदा उमीदवार का voting चिन्न याद होना चाहिए. तभी आप उसे पहचान पाएंगे और वोट डाल सकेंगे.

जब आप अपने पसंदीदा उमीदवार के आगे का बटन press करेंगे तो Beep type की तरह आवाज आपको सुनाई देगी. अगर आप साल 2021 में वोट डालने के जा रहे हो तो आप के लिए अच्छी खबर है. अब वोट डालने के बाद में आपको पता चलेगा की आपने किस आदमी को vote दिया है.

ऐसा इसलिए होता है अब आपने वोट देने के बाद तुरंत ही उसके सामने वाली light Beep के साथ बजते हुई लग जाएगी.

How to register to vote India 2023:

यह सवाल काफी लोगो को पड़ता है की वो Vote के लिए Registration कैसे करे. अगर आपकी आयु 18 साल से अधिक हो चुकी है तो आप Vote के लिए registration कर सकते है.

  • Registration करने के लिए आप https://www.nvsp.in/account/register पे जाए. यह एक National Government Service Portal वेबसाइट है जिसकी मदत से आप voter registration कर सकते हो.
  • आप यहाँ अपने Mobile नंबर के साथ Registration कर सकते हो .
  • इस website के जाने के बाद आपको FORM 6 दिखाई देगा जो की आपको भरना होगा.
  • form6 को भरते समय आपको तिन चीजो की जरुरत पड़ेगी. पहला है आपका Scanned Photograph.
  • दूसरी चीज है आपका Age Proof जिसमें आप आपका Birth Certificate, 10th Marksheet, Passport, और Driving Licence दे सकते हो.
  • तीसरी चीज है आपका Address Proof जिसमें आप Aadhar Card बिजली का बिल, Passport, या फिर Driving Licence का उपयोग कर सकते हो.
  • इन तीन चीजो के साथ सही से आप आपका फॉर्म भरे. Form सही से भरने के बाद आपको आपके Email ID पे एक Mail आएगा जिसमें आपको एक Reference Number दिया जाएगा. इस Reference Number की मदत आप आपके application का status check कर सकेंगे.
  • Application form fill करने से Voting Card मिलने में आपको एक महीने का समय लग सकता है.

How to Update Voter ID:

  • अगर आपको आपके Voter ID कुछ भी बदलाव करना है या फिर आपको पता है की आपके Voter Card में दी गई जानकारी सही नहीं है, तो आप इसे बदल सकते है.
  • Voter करने के लिए आप https://www.nvsp.in पे जाए. यहाँ पे जाकर आपको FORM8 Fill करना होगा.
  • बदलाव करने के लिए आपको आपका Elector Photo Identity Card Number मालूम होना जरुरी है.
  • इसी के साथ Serial No of Electoral Roll और Part No of Electoral Rollकी भी जानकारी होनी जरुरी है.
  • आपको आपका Serial No of Electoral Roll और Part No of Electoral Roll जानने के लिए electoralsearch.in की website पे जाना होगा. इस वेबसाइट पे जाके आपको आपके Data को ढूँढना होगा. यह आप  Elector Photo Identity Card Number की मदत कर सकते हो. यह नंबर आपको आपके Voter ID पे मिलेगा. इसके शुरुवाती तीन Letters और बाकि के Alphabets होते है.
  • आपने सही से FORM 8 fill करने के बाद में आपको कम से कम एक महीने तक का समय लग सकता है.

How to Delete Voter ID:

  • Voter ID को Delete करने के लिए आप FORM 7 का इस्तेमाल करे. FORM 7 का इस्तेमाल कीसीभी Deletion में किया जाता है.
  • इस फॉर्म को भरते समय आपको Reason देना होगा तो आप आपके मुताबित सही कारण का चयन करे.
  • इस form को भरके आप आपका कोई Duplicate card बना है उसको भी Delete कर सकते हो.
  • अगर आपको यह फॉर्म Internet पे नहीं मिल रहे है तो आप इन्हें Voter Registration Center से ले सकते हो.

आज आपने क्या सिखा?

आज हमने आपको  How to vote india क्या और कैसे होता है, India voting procedure क्या है, की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

ऐसी ही अनोखी जानकारी के लिए हमारे HowDoThis और Youtube Channel को subscribe करना मत भूलना. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके बताए. धन्यवाद.

error: Content is protected !!