Insurance क्या होता है?

हमने लोगो से कई बाते सुनी है की मकान, गाड़ी, सोना, घर, प्रॉपर्टी लेलो मगर उसका इन्शुरन्स निकलना मत भूलना. इसी बात को आज को ध्यान में रखकर आज हम आपको Insurance kya hota hai इसकी सही से जानकारी देने जा रहे है.

मुझे लगता है की हर किसी नें कभी ना कभी insurance शब्द सुना ही होगा. मुझे पता है की आप लोगो के मन में इसकी अलग अलग सोच होगी. लेकिन आज हम आपको आसान भाषा में इसकी जानकरी देंगे की insurance kya hota hai, इसकी जरूरत कितनी महत्वपूर्ण है और इसके फायदे कौनसे है. इसी के साथ हम आपको बताएंगे की अगर आप इसे नहीं लेते तो आपको कौनसा घाटा झेलना पद सकता है.

 

Insurance kya hota hai:

Insurance का सही मतलब होता है कि, आने वाले सभी खत्रो से बचने के लिए अपने पास कि थोडीसी जमापुंजी लगाकर उस चीज को safe करना. मेरा कहने का मतलब है कि आपकी जान और आपकी property को safe करना.  अगर भविष्य में आपके साथ या फिर आपकी प्रॉपर्टी के साथ कोई हादसा हो जाता है. तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आपने अगर इन्शुरन्स लिया है त्यों आप का नुकसान नहीं होगा.

Insurance एक लीगल अग्रीमेंट होता ही जो की इन्शुरन्स कंपनी और किसी व्यक्ति के बिच में होता है. इसके मुताबित अगर कोई व्यक्ति किस इन्शुरन्स कंपनी से कोई भी प्रीमियम का इन्शुरन्स पैकेज लेता है, तो फ्यूचर में उस व्यक्ति को होने वाले घाटे की भरपाई इन्सुरंस कंपनी उठाती है.

 

Insurance kam kaise karta hai?

बिमा कंपनी द्वारा एक व्यक्ति से एक fix amount premium के रूप में लिया जाता है. प्रीमियम लेने के बाद उस व्यक्ति को किसी भी प्रकारका नुकसान पहुँचता है, तो Insurance Terms and Policy के तहत आपको नुकसान भरपाई मिलती है.

एक उदाहरण के तौर पे अगर आपने किसी Car का बिमा किया है और वही कार का एक्सीडेंट हो जाता है तो बिमा पॉलिसी के तहत आपके नुकसान की भरपाई आपको दी जाएगी.

Insurance type kitne hai?

बिमा के प्रमुख दो प्रकार है, पहला है Life Insurance और दूसरा General Insurance होता है. लेकिन आजकल बिमा के ढेरों प्रकार आये है. हम सभी की बिमा की जानकरी लेने की कोशिश करते है.

Life Insurance:

नाम से हि पट चालता है याह logo के लीफे से जुडा है. अगर किसी ने life insurance लिया है और किसी करण्वाश उसकी मौत हो जाती है तो insurance policy के नुसार उसके फॅमिली को मुहफ्जा दिया जाता है. इसकी वैल्यू तब पता चलती है जब घर के प्रमुख इंसान की मौत हो जाती है. वो ही सब करने वाला होता है. अचानक से होने वाली उसकी मौत से उसके परिवार की Financial condition बिघाड जाती है. इसकी वक्त में Life insurance काम आता है. 

General Insurance:

इस बिमा के तहत आप घर गाड़ी, हेल्थ, और Animal इन्शुरन्स कर सकते हो.  Home Insurance में ढेर सारे लोग अपने घर का इन्सुरंस निकालते है. इतना करने से ही उनका घर सुरक्षित हो जाता है. यदि घर को कोई हानि पहुँचती है, इस तरह के insurance में आग, पानी, भूकंप, जैसी प्राकृतिक आपदाओ से होने वाले हानि का समवेश किया जाता है. इसके अलावा चोरी दंगो में होने वाले नुकसान का भी समावेश किया गया है.

Health Insurance:

आज के युग में हेल्थ प्रॉब्लम बढ़ गयी है. किसी को किसी वक्त कुछ भी हो सकता है. इसलिए हेल्थ इन्सुरंस लेने की और लोगो का आकर्षण बढ़ गया है. अगर आपको किसी बीमारी के चलते हॉस्पिटल में दिन बिताने पड़ गए यही नहीं अगर उसका खर्चा ज्यादा ना आए ये आपको लगता है तो आपको हेल्थ बिमा करवाना चाहिए. इस बिमा के तहत तय की रकम तक आपका सभी खर्चा बिमा कंपनी उठाएगी.

 Vehicle Insurance:

इसके अंदर आपके सभी गाडियो का समावेश होता है. अगर आपकी गाड़ी एक्सीडेंट होता है तो आपको बिमा पॉलिसी के तहत मदत की जाती है. इसमें एक और फायदा ये है की आप की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है और उसमे सामने वाला व्यक्ति मर जाता है तो insurance claim के तहत आपको बिमा कंपनी आपको पूरा सहयोग करती है.  इसे third Party Insurance भी कहा जाता है.

Crop Insurance: 

हमें पता है की एक किसान किसी भी धान को बनाने के लिए कितनी मेहनत करता है. यही बात ध्यान में रखकर उनकी सुरक्षा हेतु crop insurance का निर्माण किया गया. इसके तहत कुछ किश्त में किसान अपने पुरे धान को सुरक्षा प्रदान कर सकता है.

Travel Insurance:

इस बिमा कीभी चर्चा खूब चल रही है. यदि कोई व्यक्ति को travel करना पड़ता है. उसे विदेश जाना पड़ता है और उसे वहा कुछ हानी पहुँचती है या फिर उसका सामान चोरी हो जाता है. ऐसे में उसकी पूरी भरपाई बिमा कंपनी उठाती है.

Business Liability Insurance:

इसके अंदर कंपनी का समवेश होता है. जैसे किसी कंपनी ने insurance लिया है और वही उसके कर्मचारी के साथ कुछ हादसा हो जाता है तो इसकी भरपाई बिमा कंपनी करती है.

जल्दी करे आधार कार्ड करेक्शन के लिए अपॉइंटमेंट बुक, नहीं तो हो जाएगी ये गलती

इन्सुरंस के बारे में आज आपने क्या सिखा?

यदि आपको हमने शेयर की हुई जानकारी insurance kya hota hai, benefits of insurance, drawbacks of insurance अच्छी लगी हो या फिर कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks sites पे share कीजिए. नई जानकारी और अपडेट के लिए HowDoThis ko Facebook, Instagram, Telegram, and Twitter पर फॉलो करें.

error: Content is protected !!