अल्लू अर्जुन: साउथ इंडियन इंडस्ट्री इंडिया में नही बल्कि पूरी दुनिया में अपना ध्यान बटाने में कामयाब रही है। इसी इंडस्ट्री के जानेमाने सुपरस्टार में नाम आता है अल्लू अर्जुन का जो अपनी सभी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे है। (interesting facts about allu arjun in hindi)
अल्लू अर्जुन के सभी फिल्मों को हिंदी में डब किया जाता है। इस आर्टिकल ने हम अल्लू अर्जुन के बारे में रोचक जानकारी प्रदान करेंगे । तो इसे आखिर तक पढ़े ताकि आपको अल्लू अर्जुन की जीवनी सही से समझे। (allu arjun in hindi)
Allu arjun Age Photos Movies Wife Biography Controversy & Interesting Facts:
- अल्लू अर्जुन का जन्म मद्रास में हुआ है । उनके पिताजी अल्लू अरविंद एक जानेमाने फिल्म प्रड्यूसर है । उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है जिनमे शामिल है मगधीरा गजनी जैसी फिल्में जिनमे इनका अहम योगदान रहा है ।
Birthday Education:
- अल्लू अर्जुन अपने शुरुवाती समय में एनीमेशन में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन बाद में उनकी यह रुचि बदल गई और उन्होंने एक्टिंग करने की ठान ली । उनका कहना था की वो बचपन से उसी एनवायरमेंट में पले बढ़े होने के कारण उनकी एक्टिंग के प्रति रुचि बढ़ गई और उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग और फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला किया ।
Family
- अगर बात करे उनकी फैमिली की तो उनकी माता जो की एक हाउसवाइफ है । उनके दो भाई है जिनमे से एक एक्टर है वही दूसरा भाई बिजनेस में अपना हुनर दिखा रहा है। वही उनके दादाजी तेलुगु एक्टर रहे है जिन्होंने हजार से ज्यादा फिल्मों में काम किया है । अल्लू अर्जुन की फैमिली फिल्मों दुनिया से भरी है । इनमे उनके कई रिश्तेदार तेलुगु फिल्मों में कामयाब है । इनमे शामिल है चिरंजीवी पवन कल्याण और अन्य 20 लोग जो आज साउथ इंडस्ट्री में सक्सेसफुल है ।
Wife:
- अल्लू अर्जुन ने साल 2013 में स्नेहा रेड्डी से शादी की जो की एक बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखती है । शुरुवाती समय में स्नेहा की फैमिली नहीं चाहती थी की वो अल्लू अर्जुन से शादी करे लेकिन बाद में उन्हें अल्लू अजुन का स्वभाव पता चला और तब से अब तक वो एक कामयाब पति और पिता का किरदार अच्छे से निभा रहे है । अल्लू अर्जुन को दो बच्चे है ।
Inspiration:
- अर्जुन की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है की साल 2022 में वो सबसे ज्यादा सर्च किए गए व्यक्ति बन गया है । डांसिंग में उनकी रुचि बचपन से ही रही है । आज के डांसिंग के लाखो लोग दीवाने है । वो उनकी डांसिंग की इंस्पिरेशन चिरंजीवी और माइकल जैक्सन को मानते है । वही बॉलीवुड में गोविंदा के बड़े फैन है । वो मानते है की गोविंदा जैसा डांस और अभिनय कोई नही कर सकता ।
Favorite Film
- अल्लू अर्जुन को हिंदी फिल्म देखना पसंद है । उनकी पसंदीदा फिल्मों में हम आपके है कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और जो जीता वही सिकंदर शामिल है जिन्हे वो कई बार देख जुके है ।
First Film:
- अल्लू अर्जुन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात तीन साल की उम्र में की थी । उसके बाद उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान दिया और पंधरा साल की उम्र में फिल्म डैडी से उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुवात की थी । अर्जुन ने लीड एक्टर के तौर पे फिल्मी करियर की शुरुवात फिल्म गंगोत्री से साल 2002 में की थी जिन्हे करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी क्यों की यह किरदार उनके निजी लाइफ से अलग था ।
Blockbuster Films
- फिल्म आर्या जो की साल 2004 में आई थी वो सही में उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट फिल्म साबित हुई । फिल्म में दर्शकों के दिलो पे राज किया । फिल्म का बजट 3 करोड़ का था और फिल्म ने 350 करोड़ तक की कमाई की थी । इसी फिल्मी वजह से अल्लू अर्जुन एक फेमस सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हुए ।
- लेकिन हैरानी की बात यह है की उनको यह फिल्म पहले नहीं दी थी यह फिल्म के लिए एक्टर प्रभास और रवि तेजा को पूंछा गया था लेकिन दोनो ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया तब यह फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन को ऑफर की गई और वो उनके जीवन की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई ।
Favorite Actor:
- अल्लू अर्जुन को स्टाइलिश रहना काफी पसंद आता है । वो अपने हर फिल्म में एक नए लुक के साथ नजर आते है । लुक में वो रणबीर सिंग को फॉलो करते है । उन्हे रणबीर सिंग जिस तरह अपना फैशन प्रेजेंट करते है उन्हे वो बहुत भाता है । (Allu Arjun Favorite Actor)
Comment on Nepotism
- फिल्मों में नेपोटीजम की बात पर अल्लू अर्जुन कहते है की उन्हें फिल्मी बैकग्राउंड होने के कारण आसानी से फिल्मों में एंट्री मिल गई लेकिन यह अपने आप को 20 सालो तक बनाए रखना और अपने आप को स्थापित करना यह उनकी मेहनत है ।
Favorite Dance Steps:
- अल्लू अर्जुन के हर फिल्म में आपको एक नया डांस स्टेप नजर आएगा । लेकिन इसके लिए उन्होंने कोई डांस क्लास नही ज्वाइन किया न ही वो कही से डांस सिखते है । उन्होंने मेहनत और लगन से डांस सीखा है ।
Controversy:
- ऐसा कई बार होता है की एक ही दिन कई बड़े स्टार की फिल्म एक साथ रिलीज की जाती है । बात करे अल्लू अर्जुन की तो उनकी जादतर फिल्मे एक्टर महेश बाबू के साथ एक ही दिन रीलीज हुई है । लेकिन एक ही दिन दोनो की फिल्मे रिलीज होने के बावजूद उन दोनो की फिल्म कामयाब रही है ।
Interesting facts:
- अल्लू अर्जुन की तकरीबन सभी फिल्मों को हिंदी में डब किया जाता है । जो भी फिल्म डब की जाती है वो आसानी से सौ मिलियन व्यूज हासिल कर लेती है । इस बड़े स्टार को बॉलीवुड से भी कई फिल्मों के ऑफर मिलते है पर उनका कहना है की उन्हें अब तक कोई भी फिल्म पसंद नहीं आई है ।
- फिल्म वेदाम के लिए उन्होंने कोई भी फि नही ली थी । इस फिल्म में वो मनोज वाजपेई और अनुष्का शेट्टी के साथ नजर आते है । हर किसी की कुछ पसंदीदा नंबर या फिर चीजे होती है जिन्हे वो अपने साथ रखना पसंद करता है । अल्लू अर्जुन के बारे में भी ऐसा ही है उन्हें नंबर 666 काफी पसंद है । कई लोग मानते है की यह अनलकी नंबर है पर अल्लू अर्जुन मानते है की वो उनके लिए लकी नंबर है ।
- आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अल्लू अर्जुन और शाहरुख खान अब तक आमने सामने नहीं मिले है । जब एक बार इंटरव्यू में शाहरुख से अल्लू के बारे में सवाल पूंछा गाय तो उन्होंने उनके पिए एक अच्छा सा मैसेज भेज दिया ।
- अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे कमाई करने वाली फिल्म अल्लू वेंकटपुरम साबित हुई । इस फिल्म ने तकरीबन 270 करोड़ की कमाई की थी । लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी कमियां होने के बावजूद भी इसे अन्य भाषा में डब नही गया ।
Nick Name:
- अल्लू अर्जुन को लोग बन्नी नाम से बुलाते है । यह उनका निक नेम है । यही नहीं अब अल्लू अर्जुन के फैंस उनको इसी नाम से बुलाते है ।
Allu Arjun Pushpa Movie Review
- साल 2022 में आई पुष्पा उनके जीवन की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई । लेकिन आपको यह पता नहीं है की इस रोल के लिए सबसे पहले महेश बाबू को अप्रोच किया गया था लेकिन डायरेक्टर के साथ उनके न जमने के कारण और स्टोरी पसंद न आने के कारण उन्होंने इसे करने से मना कर दिया । Pushpa Film incidence
- उसके बाद यह फिल्म अल्लू अर्जुन को ऑफर की गई । इस फिल्म के डायरेक्टर और अल्लू अर्जुन पहले फिल्म आर्या में एकसाथ काम किया है । फिल्म पुष्पा साल की सबसे हिट फिल्म साबित हुई और इस फिल्म को हिंदी एवम अन्य भाषाओं में डब किया गया । फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस किया और अल्लू अर्जुन के किरदार और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है ।
मुझे आशा है की आपको interesting facts about allu arjun in hindi जानकारी अछि लगी होगी. हमें फेसबुक पे फॉलो करे.