LIC Scheme: करोड़पति बनाने वाली सुपरहिट स्कीम….

आए दिन एलआईसी (LIC) की कोई ना कोई स्कीम (Scheme) आती रहती है. दिन प्रतिदिन वह अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ अलग स्कीम लाते रहते हैं.
अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, तो आप LIC के साथ जुड़कर लखपति बन सकते हैं. (Jeevan labh policy details)

याद रखें किसी के साथ आप एक दिन में लखपति नहीं बन सकते. इसके लिए आपको हर दिन थोड़ा थोड़ा निवेश करना होगा. आप 1 दिन में करोड़पति नहीं बन सकते. इसके लिए आपको सुरक्षित निवेश करना होगा. तो अगर आप एलआईसी के साथ जुड़कर एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan labh Policy) में निवेश करते हो तो, आपको ₹233 निवेश करने पर 10 लाख तक का मोटा फंड अगले 20 से 25 साल में आप जमा कर पाओगे.

जीवन लाभ पोलिसी की जानकारी:

 

इस स्कीम में आपका सभी पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए बनाया है, जो अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि जब वह उनका बच्चा बड़ा हो उस वक्त उसके लिए कुछ ना कुछ पैसों का इंतजाम हुआ होगा. यही सोच ध्यान में रखकर इस लाइन को बनाया गया है.

इसको सुरक्षित पॉलिसी इसीलिए कहते हैं कि, अगर मान लो कि प्रीमियम भरते वक़्त किसी की मृत्यु हो जाती है. तो उस समय जो भी पैसा जमा हुआ है उसके दोनों मिलाकर नॉमिनी को प्रदान किए जाते हैं. आपने भरा हुआ पैसा आपके रिश्तेदार को जिसे आपने नॉमिनी बनाया है उसे मिल जाता है.

सिर्फ जमा किया हुआ पैसा ही नहीं, उस व्यक्ति को बोनस के रूप में पैसा भी मिलता है. मान ले आपने ₹230 के हिसाब से अगले 20 से 25 साल पैसा लगा दिया तो यह रकम कुछ ढाई से ₹300000 तक की होती है. बोनस और प्रीमियम की रकम मिलाकर यह रकम तकरीबन 10 लाख के आसपास हो जाती है.

(Jeevan labh policy details) का पैसा उस समय मिलता है, जब आपके बच्चे बड़े हो जाते हैं. आपके घर में कोई बूढ़ा हो जाता है. उस वक्त इलाज की जरूरत पड़ती है. ऐसे में वह पैसा उस वक्त आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए LIC official website पे भेट दे

आज ही शुरू करें यह बिजनेस, 80% सब्सिडी मिल रही है….

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. howdothis.com किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

error: Content is protected !!