Kabhi alvida naa kehna 2006 साल की Romantic Drama superhit film है जिसे direct किया था Karan Johar और Dharma Productions ने Produce किया था.
Kabhi alvida naa kehna की starcast बहुत बड़ी हस्तिया थी जिनमे शामिल थे Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan, Abhishek Bachchan, Rani Mukerji, Preity Zinta and Kirron Kher. फिल्म की कहानी Romantic Love with Action and Drama से जुडी थी.
Kabhi Alvida naa Kehna Full Movie Download Offline or Watch Online in HD Quality by worldfree4u
यह एक Romantic Drama with Comedy फिल्म है जिसका बजट 4 करोड़ के आसपास रहा होगा. जैसे की इस से नाम से ही पता चलता है की यह एक Love life family मूवी है जिस मे दिल टूटने से और आगे चलकर दिल मिलने तक का सफर दर्शाया है.
फिल्म ने रिलीज़ के बाद बड़ी धूम मचाई थी. National और International collection अगर हम बात करे तो इस फिल्म ने उस ज़माने के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. रिलीज़ के बाद में फिल्म को 1,200 से जादा सिनेमा घरो में प्रदर्शित किया था.
Star Cast –
Movie | Kabhi Alvida naa Kehna |
Type | Romantic drama film |
Artists |
|
Director | Karan Johar |
Producer | Hiroo Yash Johar, Karan Johar |
Language | Hindi |
Official Trailer & Released Date –
इस फिल्म का premiere 11 August 2006 की ही release हुआ था. फिल्म को कई awards के लिए nomination मिला था और इस फिल्म को Best film of the year का award भी मिल चूका है.
Kabhi Alvida Naa Kehna – Official Trailer
Story, Plotting, and Ratings –
फिल्म की कहानी के अनुसार माया जिसकी भूमिका रानी मुखर्जी ने निभाई है, वो उसके बचपन के दोस्त यांनी ऋषि तलवार से शादी करने वाली है।
वही दूसरी तरफ देव जिसका किरदार शाहरुख़ खान ने निभाया है वो एक फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं जो न्यूयॉर्क शहर में अपनी पत्नी रिया, अपने बेटे अर्जुन और अपनी माँ कमलजीत के साथ रहते हैं।
फिल्म में आगे चलकर यह दिखाया गया है की माया उसकी शादी से पहले देव से मिलती है, उसी वक्त देव का accident हो जाता है और वो कभी football नहीं खेल पाता. फुटबॉल न खेलने के कारन और अपने लंगड़ेपन के कारन वो खुद को शर्मिंदा महसूस करता है.
वही दूसरी तरफ रिया जो की उसकी पत्नी है उसका सफल करिअर उसके लिए मन में gulty महसूस कराता है. इस बिच में उनमें झगडे बढ़ जाते है. इसी बिच में देव और माया नजदीक आते है और उनमे नजदिकिया बढ़ जाती है. देव फैलसा करता है की उसे माया से रिश्ते अच्छे लगते है क्यों की वो उसे समझती है. उन्हें ऐसा लगता है की वो सिर्फ एक दुसरे के लिए ही बने है.
आगे जाके देव और रिया का तलाक हो जाता है. लेकिन कुछ कारणों से देव और माया भी एक दुसरे से अलग हो जाते है. ऋषि फिरसे प्यार में पड जाता है, रिया भी अपने बॉस के प्यार में पड़ जाती है और उस से शादी करने का फैसला करती है. अंत में माया और देव का भी मिलन होता है. फिल्म की रेटिंग की बात करे तो इसे 5 में से 4.5 स्टार मिले थे.
How to Watch & Download Zindagi Na Milegi Dobara Full Movie Offline & Online –
इस movie को आप अपने smartphone की मदत से Youtube पे देख सकते है. या फिर आप Legal movie Download sites की मदत से download कर सकते है. movie को download करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पे जाए.
Disclaimer –
ऊपर के लेख में दिखाई एवम बतायी गयी जानकारी केवल मनोरंजन के उद्देश्य से हैं। हम किसी भी प्रकार की पाइरेसी / पाइरेटेड सामग्री को प्रोत्साहित नहीं करते हैं और हमेशा अपने वाचको और पाठको को अपने पसंदीदा शो और फिल्में देखने के लिए मनोरंजन ऐप / ओटीटी प्लेटफार्मों की कानूनी सदस्यता खरीदने की सलाह देते हैं।
Filmyzilla Tamilrockers Filmywap MovieRulz Mp4moviez
Jio Rockers worldfree4u 7starHD Downloadhub Bolly4u
Moviemad Tamilyogi Khatrimaza 9xMovies moviesda