दोस्तो सिंगर की बात चले और उनमें हम लता मंगेशकर का नाम न ले ये तो हो ही नही सकता । आज हम आपको लता मंगेशकर की पूरी जीवनी बताएंगे । तो चलिए शुरू करते है Lata mangeshkar biography in hindi ।
लता मंगेशकर जिन्हे पूरा संसार स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता है । इनकी आवाज इतनी मधुर है की हर किसी का दिल करता है की इन्हे सुनते ही जाए । यह अपने जमाने की best playback singer हुआ करती थी । इन्होंने ३०००० से भी ऊपर गाने है । १९६० से २००० के इन्होंने फिल्मी जगत में अपने गानों से लोहा मनवा लिया ।
Lata Mangeshkar Age Photos Movies husband Biography Controversy & Interesting Facts:
लता मंगेशकर जिनका असली नाम हेमा मंगेशकर है । इनका जन्म १९ सितंबर १९२९ को इंदौर में हुआ था । अभी आगे की बात करे तो इनकी आयु २०२२ के हिसाब से ९३ वर्ष है । इनकी हाइट है ५.१ फिट और weight तकरीबन ७० किलो है ।
Education:
इन्होंने शिक्षा नही ली है । बचपन के यह एक बार सिर्फ १ दिन के लिए स्कूल गई थी । उसके बाद ये घर आई और वो स्कूल गई ही नही ।
Religion से वो hindu है । उनके पिताजी महाराष्ट्र से है और माताजी मध्यप्रदेश से थी लेकिन बचपन से महाराष्ट्र में रहने और पलने बढ़ने के कारण वो महाराष्ट्र की निवासी ही कहलाएंगी ।
First Song
अगर हम उनके पहले गाने की बात करे तो उन्होंने मराठी फिल्म गज्जा भाऊ में गया था । गाने का नाम था माता एक सपूत की दुनिया बदल दे तू । यह गाना उन्होंने साल १९४३ में गया था ।
Filmfare Awards
लतादीदि को बहुत बार national Filmfare award से नवाजा गया है । साल १९७२ १९७४ और १९९० ने अवार्ड मिला है । इसी के साथ इन्हे पद्मश्री, पद्मभूषण, श्री दादासाहेब फाळके , और भारत रत्न से नवाजा जा चुका है ।
साल १९६५ में इन्होंने अपना पहला फिल्मफेयर अवार्ड जीता ।यह अवार्ड उन्हे फिल्म रसिक बलमा के गाना चोरी चोरी के लिए मिला था । बेस्ट प्लेबैक सिंगर की कैटेगरी उस समय नहीं थी लेकिन लता दिदीके प्रोटेस्ट के बाद इस कैटेगरी को एड कर दिया गया और उन्होंने साल १९५८ को मधुमति फिल्म के आजा रे परदेसी सॉन्ग के लिए मिला था ।
क्या आप जानते है अल्लू अर्जुन की यह 21 अनसुनी बाते…
Family
लता मंगेशकर का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था और इनके पिताजी दीनानाथ मंगेशकर एक थिएटर एक्टर और सिंगर थे । इनके माता का नाम शिवांति जो मध्यप्रदेश से है । यह उनकी पिताजी की दूसरी वाइफ थी । इनका surname पहले hardikar था जो की बाद के मंगेशकर कर दिया ।
Interesting facts
जब ये १३ साल की थी तो उनके पिताजी की heart disease के चलते मृत्यु हो गई थी । यह उनके जीवन का काफी कठिन समय था । तब उनके करीबी मास्टर विनायक ने उन्हें संभाला था । सिंगिंग में करियर बनाने के लिए वो साल १९४४ को मुंबई चली गई ।
एक इंटरव्यू में इन्होंने कहा की प्रड्यूसर गुलाम हैदर उनके godfather साबित हुए जिन्होंने इनके टैलेंट को पहचाना और दुनिया के सामने लाने के लिए इनके सिंगिंग पे काम किया । साल १९४९ के महाल फिल्म के गाने से यह काफी पॉपुलर हो गई । गाने का नाम था आएगा आनेवाला ।
First acting film
साल १९४५ में इन्होंने अपनी बहन के साथ फायर बड़ी मां में छोटा रोल भी प्ले किया था । लता दीदी का पहला ब्रेक सॉन्ग साबित हुआ फिल्म मजबूर का दिल मेरा तोड़ा मुझे कही का न छोड़ा ।
Top Songs
२७ जनवरी १९६३ को इन्होंने ए मेरे वतन के लोगो सॉन्ग गाया और तहलका मच गया । पूरे भारतवर्ष को यह पैट्रियोटिक सॉन्ग काफी रास आया । इस सॉन्ग को सुनकर उस समय के प्राइम मिनिस्टर जवाहर लाल नेहरूजीके आंखो में आसू आए थे ।
how many songs sung by lata mangeshkar till now?
दिदीने अपने सिंगिंग करियर में ५०००० से ऊपर १५ भाषाओं में गाने गाए है । बात करे इनकी फैमिली की तो इनके पिता का नाम है दीनानाथ मंगेशकर, मां का नाम है शिवंती मंगेशकर, भाई का नाम हृदयनाथ मंगेशकर, और तीन बहने है जिनका नाम है उषा मंगेशकर, आशा भोसले, और मीना खादीकर ।
लतादीदी ने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ सबसे ज्यादा काम किया । रिपोर्ट की जाने तो इन्होंने उनके साथ तकरीबन ७१२ गाने गाए है । इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मे भी प्रोड्यूस की थी । जिसमे शामिल थे झांझर, कांचन और अन्य फिल्मे ।
Lata mangeshkar ko bharat ratna kab mila?
साल २००१ को लता दीदीको भारत का सबसे उच्च सम्मान से नवाजा गया जिसका नाम है भारतरत्न ।
is lata mangeshkar married?
Marital status से यह unmaried है । रिपोर्ट की माने तो इनका पहला अफेयर था भूपेंद्र हजारिका के साथ । आज के इनके total net worth तकरीबन ११० करोड़ के उपर है । लेकिन जब इन्होंने शुरुवात की थी तो इन्हे पहला गाना गाने के लिए २५ रुपए मिले थे ।
Cars and house
कार की कलेक्शन की बात करे तो इनके पास bentley flying spur है जिसकी कीमत है ३ करोड़ रुपए । इसके अलावा उनके पास BMW, और AUDI भी मौजूद है । House की बात करे तो यह प्रभुकुंज बिल्डिंग में रहती है । ये जहा रहती है उस फ्लैट की कीमत ८ करोड़ के आसपास है ।
Lata mangeshkar पे लिखा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो और interesting जानकारी के लिए हमे facebook फॉलो करे ।