MBBS Full Form in Hindi Language

MBBS Full Form in Hindi: MBBS जिसे हम Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery कहते है. यह एक Professional Undergraduate Course हे. इसमे आपको मेडिसिन और सर्जरी की सभी जानकारी सिखाई जाती है. अगर आप पाच साल यह Undergraduate Course Complete करते हो, तो आपको इसके पश्चात MBBS Degree मिलती है.

आज के एस आर्टिकल मे हम बात करेंगे की MBBS क्या है? उसमे कोनसे Subject पढाई जाते है. किसी के साथ आपको एमबीबीएस क्यू करना चाहिए? आपको बतायेंगे की MBBS करने के बाद आपको क्या हासील होगा. आज हम सिखेंगे की MBBS Full Form क्या है?

MBBS क्या है (What is MBBS)

MBBS Full Form in Hindi

एम बी बी एस के पास साल मे पहिले चार साल आपको कॉलेज में Education लेने की जरूरत होती है. आखरी साल मे आपको Practical Training करनी पडती है. कॉलेजेस मे युनिव्हर्सिटी मे आपको आधे वक्त तक कॉलेज मे एज्युकेशन और अंतिम आधे समय मे Internship करनी पडती है.

एमबीबीएस के शिक्षण मे किसी भी रोग का Diagnosis, Cure, Prevention and Treatment करना सिखाया जाता है. प्रॅक्टिकल मे आपको Surgery की जानकारी सिखाई जाती है. इसी के साथ दवा के बारे मे भी संपूर्ण जानकारी दी जाती है.

एमबीबीएस क्यू करना चाहिए? (Why you should do MBBS)

भारत में एमबीबीएस करने वालो क्या संख्या बहुत ही कम है. अगर आप यह कोर्स करते हो और उसके बाद आपको एक डिग्री मिलती है तो आपकी समाज मे प्रतिष्ठा और रुदबा जरूर बडेगा. लोगो का आपके तरफ देखने का तरीका बदल जायेगा. इसी के साथ है इसके और भी फायदे है जैसे की,

अगर आप निस्वार्थ मनसे किसी की भी सेवा करना चाहते हो, तो आपको एमबीबीएस जरूर करना चाहिए. इससे आप लोगो का भला ही करोगे. आपने कमाई हुई डिग्री की मदत से आप लोगो की बिमारी को दूर करने, उनके जीवन को और सुलभ करणे मे उनकी मदत करोगे.

एमबीबीएस करने के बाद आपको जो डिग्री हासिल होगी, उससे आप एक अच्छी वाली नोकरी या फिर बिजनेस चालू कर सकते हो. इस से आप लोगो की मदत के अलावा आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो.

अगर आप professional Degree Course करना चाहते हो तो, एमबीबीएस आपके लिए एक अच्छा सा रास्ता हो सकता है. अगर आप जिंदगी मे कामयाब बनना चाहते हो. तो आपको एक अच्छे से डिग्री लेनी है. एमबीबीएस सबसे अच्छी डिग्री मे से एक है. जिसे हर कोई करना चाहता है.

एमबीबीएस कैसे करे (How to become MBBS Doctor)

जैसे कि हमने बताया है कि, एमबीबीएस एक अंडर ग्रॅज्युएट कोर्स हे. इस कोर्स को करने के लिए आपको आपकी HSC Science करनी है. इसी के साथ आपको एमबीबीएस के लिये जो Entrance Exam रहती है, जिसे हम Neet Entrance Exam कहते है, उसे क्वालिफाय करना जरुरी है. इसी के साथ साथ आपको आपके १२ मे Physics Chemistry and Biology Subject रखने है. इन Subject मे आपको Minimum Qualification से उपर Marks लाने है.

अगर आप NEET Qualify करते हो तो, आप एमबीबीएस को ऍडमिशन लेने के लिए Eligible होते हो. एमबीबीएस कॉलेज का चैन करने से पहले जरूर देख ले की कॉलेज कहा पर है, युनिव्हर्सिटी कौन सी है, उसके college रेटिंग क्या है, और एक अच्छे से कॉलेज मे और Campus मे अपने NEET के मिले हुए Marks के आधार पर Admission ले.

एमबीबीएस को ऍडमिशन लेने के लिए कोनसी एंट्रन्स एक्झाम देनी होती है? (Entrance Exam for MBBS)

एमबीबीएस को ऍडमिशन लेने के लिए आपको NEET Qualify जरुरी है. अगर आप १२ मे NEET Exam Qualify करने के साथ साथ आपको Physics Chemistry and Biology में ५०% उपर मार्तोक्स चाहिए. आप Neet Exam के आधार पर एम बी बी एस को ऍडमिशन लेने के लिए एलिजिबल होते हो.

एमबीबीएस कहा से करे? (From where you should do MBBS)

इंडिया मे एमबीबीएस करने के लिए बहुत से सरकारी और निजी कॉलेज आपको मिल जायेंगे जहा से आप एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर सकते हो. हमने कुछ लोकप्रिय कॉलेज की जानकारी नीचे प्रदान किये जहा से आप एमबीबीएस करते हो तो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

  • लखनऊ मेडिकल कॉलेज 
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
  • आईएमएस, एम्स
  • किंग जॉर्ज मेमोरियल मेडिकल कॉलेज 
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज 
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 

इन कॉलेजेस को ऍडमिशन लेने के लिए आपको पढाई के साथ साथ है NEET Exam मे भी अच्छे मार्क लाने पडेंगे.

एमबीबीएस कौन कौन कर सकता है? (Who become do MBBS Course)

MBBS करने के लिए आपको उच्च माध्यमिक शिक्षा हासिल करनी होगी. इसमें आपको विद्यान विषयो में प्रथम वर्ष से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई करनी होती है। उसके बाद आपको NEET Exam Qualify करके एम बी बी एस को ऍडमिशन लेना है.

यदि आप बारावी मे Science मे PCB Group ग्रुप के साथ पढाई कर रहे हो और अपने NEET Exam दे रहे हो, तो आप MBBS को Admission ले सकते हो.

MBBS कितने साल का होता है (MBBS Course Duration)

एमबीबीएस कोर्स 5 साल का होता है जिसमे आधे वक्त मे आपकी पढाई की जाती है और इसी के साथ ही आधे वक्त मे आपको Practical training सिखाइ जाती है.

Types of MBBS:

एमबीबीएस मे दो प्रकार होते है. पहिला तो है एमबीबीएस जिसे हम बॅचलर ऑफ मेडिसिन अँड बॅचलर ऑफ सर्जरी कहते है. यह कोर्स पाच साल का होता है.

दुसरी तरफ अगर किसी को भारत मे आपको एमबीबीएस केले ऍडमिशन नही मिलता है, ऐसे हालत मे आप विदेश से एमबीबीएस करके भारत मे अपनी सेवा प्रदान कर सकते हो. इसके लिए विभिन्न देश मे मेडिकल कॉलेज तथा विश्वविद्यालयाद्वारा आप विदेश से शिक्षा प्राप्त करके एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर सकते हो.

MBBS करने के बाद क्या करे? (What to do after MBBS)

एक बार आपने एमबीबीएस के डिग्री हासिलकर ली उसके बाद आपके पास बहुत से आप्शन निकल जाते है. एमबीबीएस करने के बाद नीचे दिये गये पर्याय मे से किसी भी पर्याय का आप चयन कर सकते हो.

आप अपना निजी अस्पताल भी खोलकर लोगो की सेवा कर सकते हो. आप इसके अलावा किसी भी सरकारी अस्पताल मे डॉक्टर के रूप मे अपनी सेवा प्रदान कर सकते हो.

दुसरे नंबर पर आप मेडिकल कॉलेज मे छात्रो को पढ़ा सकते हो. अगर आपको पढ़ाने में दिलचस्पी है तो आपने निसंकोच किसी भी मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थीयों को पढा सकते हो.

डॉक्टर बनने के बाद आप रिसर्च सेंटर मे भी काम कर सकते हो. इसके अलावा अगर आपकी पढाई मे दिलचस्पी है. तो आप एमडी. एम एस. बनने के लिए प्रयास कर सकते हो.

अगर हमने भी हुई जानकारी आपको अच्छी लगी तो हमारी वेबसाईट को विजिट जरूर करे.

लैपटॉप कंप्यूटर का पासवर्ड कैसे सेट करे?

error: Content is protected !!