नमस्कार दोस्तों अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हो, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा अनोखा बिजनेस लाए हैं. जिसकी मदद से आप साल भर में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. (onion paste business idea in hindi)
बिजनेस आइडिया इन हिंदी एक और नए आर्टिकल में आपका सबका स्वागत है. आज हम बात करें प्याज के पेस्ट करने का बिजनेस और इसके जरिए आप अच्छी खासी मार्केटिंग करके प्याज की पेस्ट सेल करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो.
प्याज कि पेस्ट का बिजनेस क्या है?
हम सबको पता है की, हमारी रसोई घर में प्याज की कितनी जरूरत पड़ती है. लगभग हर चीज बनाने के लिए प्याज की आवश्यकता होती है. अगर आप प्याज के पेस्ट बनाने के बाद उसे सेल करने में सफल रहते हैं.
तो बहुत से दुकानदार या फिर सीधे ही घर में इस्तेमाल करने वाले ग्राहक की तादाद ज्यादा है. अगर आप सिटी में घर घर जाकर इसकी मार्केटिंग करते हो तो प्याज की फीस लेने वाले प्याज खरीदने से ज्यादा लोग हैं.
प्याज की पेस्ट प्यास के मुकाबले ज्यादा दिन अच्छी रहती है. अगर आप सही से उसकी पैकिंग करते हो, तो आप इसे अच्छे दाम पर बेचकर अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हो.
भारत के कई इलाकों में प्याज की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इसमें कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, और महाराष्ट्र इन राज्यों का समावेश है. लेकिन कुछ कारणवश इनके प्याज को इतना भाव नहीं मिलता.
तो प्याज के भाव बढ़ते ही रहते है. इस में भारी बारिश के चलते कई लोगों की खेती बर्बाद हो जाती है. तो भारत में प्याज इस्तेमाल करने वाले की तादाद प्याज उगाने वालों की तादाद से ज्यादा है.
तो आपको इस बिजनेस में नुकसान होने का इतना खतरा नहीं रहता. इसके अलावा आप प्याज के पेस्ट को एक्सपोर्ट भी कर सकते हो।
प्यास की पेस्ट का बिजनेस करने के लिए आपको क्या चाहिए?
तो प्याज के पेज का बिजनेस करने के लिए आपको एक प्लांट यूनिट सेट करना पड़ेगा. जिसकी कुल कीमत 500000 के आसपास रहेगी. आजकल छोटे लघु उद्योग करने के लिए सरकार की तरफ से मदद की जाती है. इसमें आपको यह बिजनेस करने के लिए जिस भी मशीनरी की जरूरत पड़ेगी उसके लिए सरकार अनुदान दे रही है.
आप अपने नजदीक के पंचायत में जाकर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं. प्याज का बिजनेस करने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत पड़ती है.
इस बिजनेस को करने के लिए आपको मशीनरी के साथ-साथ एक प्लांट भी लगाना पड़ता है. जिसमें आप पैन ऑटोक्लेव, कुकर, भट्टी स्टेरलाइजेशन टैंक, और अन्य सामग्री की मदद से इस प्लान को मार सकते हो.
इसके साथ ही Raw Material में आपको प्याज की जरूरत पड़ेगी जो आप सीधे तौर पर किसानों से खरीद सकते हो. या फिर प्याज के मंडी से ले सकते हो.
प्याज लेने के बाद आप उसे Store करने के लिए एक Warehouse बनाएं. यहां पर प्याज की अच्छे से स्टोरेज करें, ताकि वह खराब ना हो. प्याज की पेस्ट बनाने के लिए इस यूनिट को आपको अच्छे से डिजाइन करना पड़ेगा.
प्याज की पेस्ट पैक करने के लिए आपको एक Packing machine की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आप इस पर आप का खुद का लेबल लगाकर खुद ही प्रोडक्ट मार्केटिंग भी कर सकते हैं.
इसकी मार्केटिंग कैसे करें
प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के दो रास्ते होते हैं पहला तो है कि आप डोर टू डोर जाकर इस प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हो और दूसरा रास्ता यह है कि आप डिजिटल माध्यम का सहारा लेकर डिस्ट्रीब्यूटर होलसेल और रिटेल की मदद से प्रोडक्ट सेल कर सकते हो।
प्याज की पेस्ट बनाकर आप कितना मुनाफा कमा सकते हो?
अगर आप High quality onion paste बनाकर उसे sell करते हो, तो आपको अच्छा खासा मुनाफा हासिल हो सकता है. अगर अभी आप प्याज के पेस्ट क्या मार्केट में कीमत के पता करेंगे तो आपको इसकी सही से जानकारी मिलेगी कि आपको कितने में आपकी प्याज की पेस्ट मार्केट के हिसाब से बेचनी है.
आज हम एक अनुमान लगाते हैं. अगर आपने पूरी क्षमता से 1 यूनिट से उत्पादन किया. 1 साल में आप लगभग 8 लाख के आसपास प्याज की पेस्ट का उत्पादन कर सकेंगे. सारे खर्चे मिलाकर आप 50 फ़ीसदी से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. onion paste business idea in hindi में बस इतना ही ऐसी ही और नए बिजनेस को जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े.